हिंदी फनी जोक्स।funny jokes in hindi.


आप सभी इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हँसना भूल गए हैं।लोगों के चेहरे पर मायूसी आसानी से देखा जा सकता है।सभी अपने अपने कामधंधे के पीछे भागे जा रहे हैं परिवार,रिस्तेदार किसी के पास बैठने के लिए किसी के पास समय ही नही है ।
                        


दूसरी बात यह है कि लोग खाली समय मे भी मोबाइल से चिपके रहते हैं किसी से बात भी नहीं करते ऐसे समय मे मोबाईल में हिंदी,अंग्रेजी जोक्स लोगों का मनोरंजन का एक एक अच्छा साधन हो सकता है ,साथ ही साथ कुछ ही समय के लिए ही क्यों न हो चेहरे पर मुस्कान ला देता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने हिंदी में कुछ जोक्स प्रस्तुत करने का प्रयास किया है ताकि छड़िक ही सही पर आप लोगों का चेहरा चमक उठे।



1.म्यूजिक टीचर-संगीत सब मर्ज़ की दवा है।


नट्टू-मास्टर मेरे पेट मे दर्द है कौन सा संगीत लूँ😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


2.मैनेजर-(मालिक मालकिन के सामने) इस वर्ष एक करोड़ का इनकम हुआ है।



मालकिन-हमें आप पर पूरा भरोसा है क्योंकि आप हमारे एड्सवायरस हो।



मैनेजर🤔🤔🤔🤔🤔



मालिक-एड्सवायरस नही पगली एडवाइजर😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😆😆😆😆😆😆😆😆

3.शिक्षक-बच्चों स्कूल से सीधे घर जाया करो।


सब बच्चे – जी सर।



नट्टू-मैं स्कूल से सीधे घर नहीं जा सकता ………..मुझे बरगद पेंड़ के पास से मुड़ना पड़ता है🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣


4.ट्यूशन टीचर-बच्चों बताओ 1869 में क्या हुआ था?


मोंटू-सर नही पता।


चिंटू-मालूम नही सर।


नट्टू-सर आप ही तो बता रहे हैं कि ‘क्या’ हुआ था😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃

5.चिंटू-अब मैं फेल हो गया गांव जाकर हल चलाना पड़ेगा।





नट्टू-(बहुत देर तक सोंचने के बाद🤔) अरे भाई गॉव में बैल से हल नहीं चलता  क्या😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


6.शिक्षक बच्चों को पिकनिक में लेकर जंगल गए थे।शेर की आवाज सुनते ही-


शिक्षक-चलो बच्चों बस में जल्दी बैठो।



नट्टू-हवा निकल गई सर।


शिक्षक-सब का हवा निकल गया और मेरा भी।



नट्टू-नहीं सर, एक ही  टायर का निकला है😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆




7.मास्टर जी -प्रश्न का उत्तर है पर उत्तर क्या है?


बंटू-मास्टर जी नही पता।


मास्टर जी -नही पता तो मुर्गा बनो।


बंटू-नही बन सकता।



मास्टरजी-बनो।



बंटू-मास्टर जी मैं इंसान हूँ मुर्गा कैसे बन सकता हूँ😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

8.चिंटू-आखरी बार तेरी प्यार की कलियां चुम लूं लौट के तेरी महफ़िल में नहीं आऊंगा।



शिला-क्यों,क्या हुआ इतना नाराज हो रहे हो…




चिंटू-क्योकि पापा मुझे आपकी महफ़िल में देख लिया है कल से भैंस चराने जाना पड़ेेेगा😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

9.मास्टरजी-जब हम सोते हैं तो अमेरिका जगता है क्यो?





मुन्नी-मास्टर जी अमेरिका चौकीदार होगा न😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

10 जार्ज अंकल-चिंटू लोगों को ज्यादा मत सताया करो ।



चिंटू-अंकल दो तीन दिन बस और……



जार्जअंकल-फिर सताना छोड़ देगा।



चिंटू-नही अंकल, लोगों को आदत सी हो जाएगी😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉

11.बेटा-मां मैं तो सभी प्रश्न का उत्तर सहीं लिखा था फिर भी फेल कर दिए।






मां-मैं जानती हूं बेटा उन्होंने प्रश्न ही गलत दिया होगा😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀




12.फेकूचन्द लड़की देखने गया आदत से मजबूर बढ़ा चढ़ा कर फेंकने लगा-


लड़की के बाप-बस से आए हो बेटा?

फेंकुचन्द-नही ,खुद के टाटासफारी में।


लड़की के बाप-दशवीं बारहवीं पढ़े होगे?

फेंकुचन्द-नही, लॉ किया हूँ।

लड़की के बाप-दो चार एकड़ खेत होगा?

फेंकुचन्द-दस एकड़ का प्लाट है।

(इतने में फेंकुचन्द को खांसी आ जाता है)


लड़की के बाप-बेटा मौसम के कारण खांसी आ रहा होगा?

फेंकुचन्द-नही,टी.बी. हो गया है😂😂😂😂😂😂😂😂😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀


13.प्रेमी-यादों को तेरी मैं दुल्हन बना कर,रखूंगा मैं दिल के पास मत हो मेरी जान उदास।





प्रेमिका-चल हट मैं क्यों उदास होऊं मेरी शादी हो रही है ।तू मर 😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

14.मोंटू -दोस्त कुंफू और कराटे में क्या अंतर है


बंटू-दोनो में कोई अंतर नही है।



मोंटू-ओ कैसे?



बंटू-क्योकि दोनों में मार मार कर हालत पतला कर दिया जाता है😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

15.कट्टू-(मट्टू के रिशेप्शन पार्टी में) बधाई हो दोस्त देर से ही सही पर लाए तो स्कार्पियो ही लाए।



मट्टू-धन्यवाद दोस्त,  लेकिन तेरी नूना दिखाई नही दे रही है।


मट्टू के पत्नी-कट्टू भैया आप अभी भी नूना चलाते हैं😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀


16.टीटू-यार मैं एक दिन पापा से पूछा पापा मैं कहाँ से आया हूँ तो पापा ने कहा कि तुम एक डायन के पेट मे चिपके थे।मैंने डायन से कहा इसे मुझे दे दो तो डायन ने कहा मुझसे शादी करोगे तब दूंगी।फिर डायन के पेट से तुम आए।

मंटू- फिर क्या हुआ?




टीटू- जब मैं मम्मी से पूछता हूँ मम्मी ओ डायन कौन है तो चाँटा मार देती है ।डायन कौन है मैं आज तक समझ नही पाया😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

17मिंटू-अच्छा बताओ अंडा कौन देती है?

राजू-अंडा तो मुर्गी देती है।


बंटी-पर हमें अंडा मास्टर जी देते हैं ।

मिंटू-झूठ मत बोलो।



बंटी-अंडा तो मास्टरजी ही देते हैं जब हम उत्तर गलत लिखते हैं तब😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😗😗😆😆😆😆😆

18.चिंटू-आपका का नाम क्या है?


लड़की-तालाब में रहता है बड़ा बड़ा काई……

चिंटू-सायरी नही पूछा है नाम पूछा है





लड़की-तालाब में रहता है बड़ा बड़ा काई।

नाम,नाम जलेबी बाई😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃


19.प्रेमी-नींद नहीं आती मुझे नींद नहीं आती है ,समझे।






प्रेमिका-समझ गई  ,आपके घर में मच्छर बहुत होगा😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


20. मिंटू-सोंचो यदि हाथी को पानी से भरे टब में गिरा दिया जाए तो क्या होगा?







चिंटू-किसमे इतना दम है कि हाथी को तब में गिरा देगा😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁

21.सोनू- बहुत झूठ बोलते हो लो अब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।






चटरु- दूध में पानी कौन मिलाया था?🤔🤔🤔🤔🤔🤔मटरू-दूध से कितना पानी निकला🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔




सोनू-तुम दोनों घर जाओ तुम्हें कोई समझा नहीं सकता😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


22.नट्टू-(बाजार में)टीवी  कितने की है?


दुकानदार-दस हजार की ।

नट्टू-इतनी ज्यादा सस्ते में क्यों बेच रहे हो भाई….


दुकानदार-चोर बाजार है न साहब….।


नट्टू-चोरी का माल बेचते हो ,पुलिस को बुलाता हूँ।



दुकानदार-यहां से भाग जाओ कोई और दुकानदार सुन लिया न तो आपको ही बेच देगा😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

23.चीकू-मुझे ऐसे जगह के बारे में बताओ जहां पुराना समान बेचा या खरीदा जाता हो?


मीकू-ओ एल एक्स है न……




चीकू-क्या ओ एल एक्स में कुछ भी बेच सकते हैं…


मीकू -हाँ भाई, हाँ ।क्या बेचना चाहते हो हमें भी तो बता दो….




चीकू-कोई खास चीज नही है अपना पुराना वाला लंगोट बेचना है😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


24. मास्टरजी-(बुद्धू से)’नही मामा से काना मामा सहीं’ का क्या अर्थ है..







बुद्धू-काना मामा सुन नहीं सकता चाहे उसके सामने कुछ भी बोलो इसी लिए काना मामा सहीं ।



मास्टरजी-बेहोश😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


25.कट्टू- पिज्जा में ऐसा क्या डाला जाता है लोग बहुत पिज्जा खाते हैं…


मट्टू- पिज्जा में चीज़ डाला जाता है



कट्टू-क्या चीज़…


मट्टू-अरे वही तो बताया कि चीज़ डाला जाता है…


कट्टू-चीज़ चीज़ बस बोलते हो, क्या चीज़ नाम तो बताओ😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

26.चिंटू-आपका मुर्गा प्रतिदिन सुबह अपने आवाज से सबको जगाता था फिर आजकल क्या हो गया आवाज ही नही आता है..



मिंटू- आप तो अपनी मुर्गी को मार के खा गए हो न..




चिंटू-अरे भाई आवाज से मेरी मुर्गी का क्या सम्बन्ध






मिंटू-क्यो नही है ओ साला आपको थोड़ी जगाता था आपकी मुर्गी को जगाता था😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😗😆😆😆😆😆😆😆😆😆


27.बंटी-चाचा आज बहुत खुश लग रहे हो क्या बात है



चाचा-हाँ बेटा रक्षाबंधन आनेवाला है तेरी चाची मायके जा रही है अब खूब पार्टी करना है।





बंटी-पर चाचा, चाची तो बता रही थीं मामा तो आप ही के यहां आनेवाला है.😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉

28.नट्टू-आज स्कूल को बम से उड़ा दूंगा…



कट्टू-क्यों क्या हुआ…



नट्टू-आज तो स्कूल को उड़ा के ही छोडूंगा..



कट्टू-अरे क्या हुआ बताएगा..



नट्टू-देखो न बच्चों को ठीक से जीने ही नहीं देता,दिन रात सिर्फ पढ़ना और लिखना ,इस लिए समस्या को जड़ से खत्म करूँगा😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉




29.सत्तू-‘धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना ,धीरे धीरे से मेरे दिल को चुराना’गाने में धीरे धीरे क्यों कहा गया है…






पप्पू- (सोंचकर)जल्दबाजी में लगने का डर रहता है न😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉

30.चिन्टु-तूफान आया, तूफान आया..


मिंटू-सब भागो, जल्दी भागो..

ज्ञानू-क्यों मिंटू मौसम तो साफ है फिर कैसे तूफान आ गया..

मिंटू-चिन्टु ने कहा है

ज्ञानू- क्यों चिन्टु



चिन्टु-आया है न,सेटमेक्स पर😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉

31.लड़का-तू मेरी रानी मैं राजा तेरा ,तू मेरी रानी मैं राजा तेरा..


लड़की-रुको न भैया को बताती हूँ






लड़का-क्या जमाना आ गया ,हे भगवान अब कोई गाना भी नही गा सकता😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


32.खेल शिक्षक- बच्चों चलो अब गेम खेलो

बच्चे-जी सर


(कुछ समय बाद)


खेल शिक्षक-कौन जीता


सब बच्चे-सर मिंटू जीता,उन्होंने सबसे ज्यादा ग्यारह लेबल तक खेला है


खेल शिक्षक-(गुस्से से)मोबाइल वाला नही सही का गेम खेलो



बुद्धू-‘सही ‘कौन सा गेम है सर भारत मे अभी अभी शुरू हुआ है क्या😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


33.गब्बरसिंग-कालिया हथियार लेकर जाओ जय-बीरू का नामो निशान मिटा के आओ

कालिया-सरदार नामो निशान मिटाने के लिए डस्टर की जरूर पड़ेगा हथियार की नहीं




गब्बरसिंग-(गुस्से से)साला कालिया जय बीरू को तो तू नहीं मार पायेगा तेरी बेवकूफी के कारण एकाक दिन जय बीरू मुझे ही मार देगा😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉

34.गब्बरसिंग-पुलिस आ गया जवाबी फायरिंग करना है गोली दे

कालिया-सरदार सर्दी का या बुखार का


गब्बरसिंग-(गुस्से से)नहीं बे, बन्दूक का


कालिया-सरदार उसे तो गुफा में ही भूल आया





गब्बरसिंग-कालिया😠😠😠 बीमारी से तो बाद में मरता ,तेरी बेकूफ़ी के कारण पुलिस मुझे आज ही मार देगा😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

35.गब्बरसिंग-क्यों बे कालिया तू पुलिस के साथ मिलकर मेरा सुपारी तो नहीं लिया है बन्दूक-गोली सब भूल के आ गया.





कालिया-नहीं सरदार मैंने आपका नमक खाया है सुपारी नही😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


36.पप्पू– चिन्टु सुबह हो गया बिजली बन्द कर दो



चिन्टु-वाह भईया बिजली बचत.






पप्पू-नहीं रे बिजली को कौन बचा सकता है ओ तो वायर में रहेगा ही।मैं बल्ब बदल बदल के परेशान हो गया हूँ😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

37.मालिक-सलाहकार चलो बताओ, यदि किसी पैकेट में पैकिंग के समय कुरकुरे नही भर पाता तो उसे बाकी पैकेट से कैसे अलग किया जाय

पहला सलाहकार-सर पैकिंग के समय एक मसीन लगाना पड़ेगा,मसीन की कीमत 50 लाख है


दूसरा सलाहकार-नहीं सर ,मजदूरों के मदद से छंटनी कराया जाय,लागत 10 लाख आएगा








चपरासी-(चाय देते हुए)साहब पैकिंग के समय 2 हजार का पंखा लगवा दीजिए खाली पैकेट उड़ जाएगा😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


38.चाचा जी-चलो बच्चों अपना अपना घर जाओ  छत पर पतंग नही उड़ाते..








गप्पू-छत पर नही उड़ाते तो क्या घर के अंदर उड़ाते है😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


39.रमेश-(गुस्से से)गप्पू चलो घर जाओ मेरा दिमाक खाओ…






गप्पू-मैंने तो सिर्फ आपका  गुलाब जामुन खाया है, कोई दिमाक नाम का मिठाई नही खाया है😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

40.मजनू-गन निकल रे आज अज्जू को टपकाना है






पप्पू-सर इसमे गन निकालने की क्या बात है ,यदि पेंड़ पर चढ़ा होगा तो पत्थर मार कर भी टपका सकते हैं😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆



41.मजनू-बहन की शादी है, उदय ईमपोर्टेंट भाई को बुलाने गया है

अज्जू-ओ इतना इम्पोर्टेन्ट है तो फिर हमें क्यों बुलाया






मजनू-नही रे,ओ साला अंधा कोई इम्पोर्टेन्ट नही है उसका नाम इम्पोर्टेन्ट है😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

42.गब्बरसिंग-अब मैं मर भी गया न तो कोई गम नही ,मेरे पीछे रोने वाले चार लोग हैं न


साम्भा-सरदार सबसे ज्यादा मैं रोऊंगा

कालिया-नही सरदार,झूठ बोलता है सबसे ज्यादा मैं रोऊंगा

(छोटू जोर जोर से रोने लगा)

गब्बरसिंग-तुझे क्या हुआ बे





छोटू-सरदार आपने चार ही लोगों को रोने वाले कहा है, पर यहां तो हम पांच लोग हैं सब मुझे ही कम रोने वाले बोलते, इस लिए मैं रो के आपको दिखाना चाहता हूँ किआपके मरने पर सबसे ज्यादा मैं रोऊंगा😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

43.पप्पू- जाओ केक लेकर आओ


गप्पू- पप्पू भैया ,वैसे केक का क्या करोगे


पप्पू-केक को काटकर खाएंगे और क्या




गप्पू-भैया कब से केक खाने लगे,आजकल केक को खाया नही लगाया जाता है😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😗😆😆😗😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

44.गप्पू-भाई आज तो पूरा मूड खराब करके रख दी

पप्पू-क्यों क्या हुआ भैया


गप्पू-शादी से पहले गाली देती थी ,शादी करके चली गई और अब बोलती है मेरा हाथ नही मांग सकते थे


पप्पू-तो अब क्या करना है भैया






गप्पू-वही तो समझ मे नहीं आ रहा है ,अब मैं कौन सा गाली दूँ😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

45.गप्पू-ये मोबाइल किसका है


पप्पू-ये मेरा है


गप्पू-ऐसे नही मिलेगा सबूत चाहिए ,सबूत





पप्पू-ये सबूत क्या होता है मिलेगा तो दे दूंगा,अभी मोबाइल दे दो😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

46.मजनू-उदय भाई क्यों, क्या हुआ पहिली बार इतना खुश देख रहा हूँ

उदय- हां रे ,तेरी भाभी राखी पे मायके जा रही है और मेरी वाली मायके आ रही है,मजा आएगा






मजनू- भैया, पर भाभी बोल रही थी कि इस बार आप भी भाभी के साथ मे जा रहे हो,कोई बात नही इधर को मैं सम्भाल लूंगा😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

47.मास्टरजी-‘जो मनुष्य समाज मे नही रहता है, वह या तो जानवर है या भगवान है ‘किसने कहा था





मजनू-मास्टरजी आप ही ने तो कल पढ़ाते हुए कहा है,क्या मास्टर जी भूल जाते हो😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

48.सिद्धू-हिम्मत है तो इस पेड़ पर चढ़ कर दिखाओ


बुद्धू-नही चढ़ सकता


सिद्धू-कितना डरता है



बुद्धू-ऐसा नही है ,चढ़ने को तो चढ़ जाऊंगा, पर मेरा फट जाएगा


सिद्धू-क्या





बुद्धू-कुछ नही, मेरा पेंट फट जाएगा 😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

49.जग्गू-सरकार हमारी मांगे पूरी नही कर रही है ,अब अनशन  करना पड़ेगा


मुन्नी-हां हां करो अनशन , सरकार को हिला के रख दो।हम तुम्हारे साथ हैं





जग्गू-(कुछ समय बाद) मेडम लेडिस फस्ट ,अनशन में महिलाओं को ही बैठना है।सरकार को बता दो महिलाएं किसी से कम नहीं हैं




मुन्नी-क्या😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😗😆😆😆😆😗😆😆


50.थानेदार-कांस्टेबल मेरे पिस्टल को गिद्ध उठा कर ले गया ,जाओ पकड़ो





कांस्टेबल-सर हम जमीन पर चलने वाले चोर को तो नही पकड़ पाते,आशमा में उड़ने वाले गिद्ध को कैसे पकड़ पाएंगे😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

51.डॉक्टर-भोलाराम घर मे जाकर सुबह शाम ताजा हवा खाना ठीक हो जाओगे।






भोलाराम-डॉक्टर ,ताजा हवा खाने से लोग ठीक हो जाते हैं, तो तू फिर क्यों दवाई दुकान खोल कर बैठा है, आप भी जाओ ताजा हवा खाने😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😗😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


52.राहुल -(बेवड़े की दैनिय स्थिति को देख कर)रामु अब इसे दवा की नहीं, दुवा की जरूरत है





बेवड़ा-(राहुल का आवाज सुनकर)अबे मुझे दवा नहीं, दारू की जरूरत है😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


53.पापा-अब तुम्हे इसी लड़के से शादी करना है।


लड़की-पापा मैं अपने पसन्द से शादी करूंगी।






पापा-हाँ हाँ,सारा चीज आपके पसन्द का रहेगा, पर लड़का मेरे पसन्द का😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

54.मास्टरजी-छक्के छूटने का मतलब क्या होता है?






बंटू-सचिन ने बल्ला घुमाया और बाउंड्री के पास आफरीदी से कैच छूट गया और छः रन चला गया इसी लिए कहा गया कि छक्का छूट गया😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


55.जादूगर-मैं तुम्हे हिप्नोटाइज़ कर रहा हूँ ,इसे ध्यान से देखो और अपने श्वास पर ध्यान दो।


(कुछ देर बाद)


जादूगर-अब आंखे खोलो और बताओ कैसा लग रहा है







बुद्धू-(गुस्से से) उठा दिया और पूछता है कैसा लग रहा है ठीक से सोने भी नही दिया ।बुड़बक😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

56.मास्टरजी-हमारे शरीर मे लगभग  85% पानी पाया जाता है।






मंटू-मास्टरजी, फिर भी डॉक्टर दिन में दस-बारह गिलास पानी पीने को कहता है क्या शरीर को पानी का टब बनाना चाहता है😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

57.बंटी-बाबा आप कतार में क्यों खड़े हैं ,आप को क्या चाहिए ,आप तो सब को आशीर्वाद देते हो।








बाबा-बेटा अभी मुझे खुद आप सब की आशीर्वाद की आवश्यकता है ,मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल रहा है कहीं चूक न जाऊं😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


58.शिक्षामंत्री-(स्कूल में निरीक्षण के दौरान शिक्षक से)चलो सोलह का पहाड़ा सुनाओ।

शिक्षक-16,32,48,64……………..।


पत्रकार-मंत्री जी आप शिक्षामंत्री हैं आप तेरह का ही पहाड़ा सुना दीजिए।





शिक्षामंत्री-ओ ऐसा है न……आ……ए… ओ ।आप ऑफिस में आना😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

59.पत्रकार-नेताजी M.L.A .  मतलब क्या होता है।


नेताजी-इसमें जरूर विपक्ष का हाथ है।


पत्रकार-नेताजी सुनने में आया है कि आपकी बीबी आपको छोड़ के मायके चली गई है।





नेताजी-इसमें तो निश्चित ही विपक्ष का हाथ होगा😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

60.नेताजी-यदि हमारी पार्टी का सरकार बनता है तो किसानों को बोनस मिलेगा।

(सरकार बनने के बाद)


बैजू-नेताजी अब बोनस तो दे दीजिए ।


 नेताजी-हमने प्लान बदल दिया है अब बोनस नही मिलेगा।






बैजू-अब हमारे मुहल्ले में दिखाई ही मत देना हमनें भी प्लान बदल दिया है😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


61.चम्पक-डॉक्टर साहब आजकल मुझे न तो नींद आती है न तो कुछ खाने का मन होता है।कहीं प्रेम रोग तो नही हो गया।




डॉक्टर-नही चम्पक,जांच में तो ऐसा कुछ नही निकला है पर टायफाइड का लक्षण जरूर दिख रहा है😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

62. डांस शिक्षक-अब मैं पप्पू को डांस नही सीखा सकता ओ तो अभी तक एक स्टेप भी नही सिख पाया है।


चम्पक-इसका एक आसान उपाय है।


डांस शिक्षक-क्या है मुझे बताओ मैं सीखा सीखा के थक गया हूँ।






चम्पक-उसके शरीर मे खुजली वाला पत्ती डाल दीजिए सारा स्टेप अपने आप ही सिख जाएगा😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


63.मास्टरजी-‘राजा हमेशा हाथी या घोड़े पर सवार होकर चलते थे,सेना हमेशा साथ होती थी।’इस वाक्य से आप लोग क्या समझे?




पप्पू-राजा बहुत डरपोक होते थे😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆

64.मास्टरजी-‘चोर चोर मौसेरे भाई ‘से क्या,तातपर्य है?




मोंटू-इसका तातपर्य नेताओं से है।😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉


63.चंगू-जब कोई किसी के घर जाता है तो सबसे पहले किसका दर्शन होता है?


बंटू-घर के बुजुर्गों का।



मंगू- नही ,कुत्ते का😉😉😉😉😉😉😉😉😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


64.चिन्टु-दुकानवाले अंकल दो चॉकलेट देना ।अरे!हां कितना हुआ?

दुकानदार- पच्चीस रुपये।


चिन्टु-ये लो तीस रुपये रखो।


दुकानदार-अरे! वाह पाँच रुपये टिप्स।






चिन्टु-अंकल पाँच रुपये का ‘तुरतुरे दे दो😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆



65.बुद्धू-लगता है आजकल सूर्य धरती के ज्यादा नजदीक आ गया है।गर्मी बहुत है।




सिद्धू-सूर्य नजदीक नही आया है। गर्मी का दिन है इस लिए गर्मी ज्यादा पड़ रही है😁😁😁😁😁😁😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀


66.प्रेमिका-मुझे ऐसी जगह ले चलो जहाँ सब तरफ शांति हो।




प्रेमी-ठीक है श्मशानघाट ले चलता हूँ😁😁😁😁😁😀😀😀😀😀😀😆😉😉😉😉😉😉😉😉


67.मनोज-ये हिमेश का क्या प्रॉब्लम है? हमेशा नाक से ही क्यों गाता है?




सिद्धू-कुछ नही भाई, बचपन में अनुलोम-विलोम ज्यादा करता था आदत पड़ गया है😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😀😀😀😀😀😀



68.बुद्धू-और ये अजय का क्या प्रॉब्लम है?






सिद्धू-बचपन मे योग कर रहा था।गिर गया तब से गला टेढ़ा हो गया है😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😄😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃


69.रिंकू- बाबा रामदेव एक आँख को क्यों बार-बार झपकते हैं?





चिंकू-ओ बोलते हैं मैं जो भी बोलूँ उसको सीरियसली मत लो😆😆😆😆😆😆😆😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀





70.सोनू-दवा, दारू और दूआ में तीनों में क्या सम्बन्ध है।


मोनू-कम पीयो तो दवा, ज्यादा पीयो तो दारू।

सोनू-और दूआ का तो बताया ही नही।



मोनू-जब पी-पी के मरने के कगार पर पहुँच गए तब दुआ की बारी आती है😁😁😀😀😁😁😆😗😆😆😆😉😉😀😆😆😆😆😆😆😆😉😉😆😆😆😆


71उदय-तेरा एक दाँत टूट गया है,हा,हा, हा………….।


मजनू- अबे तेरा तो एक भी नही है।

उदय- मेरा तो सभी दाँत है कल ही तो नया खरीदा हूँ।




मजनू-खरीदा है तो क्या हुआ, लगाना तो भूल गया है😆😆😆😀😀😀😀😀😁😁😀😆😆😆😀😀

72.चंगू-भाई, एक लड़की मुझे देखकर बहुत हँस रही थी।

मंगू-ठीक तो  है।


चंगू-पर ,जब मैं देखकर हंसा तो देखना ही बन्द कर दी।

मंगू-अबे तू क्यों हँसा,मुस्कुरा नही सकता था।

चंगू-क्या हुआ भाई।





मंगू-अबे तेरा टूटा दाँत देखकर डर गई होगी😆😆😆😆😀😀😀😆😆😀😀😀😆😆😆😆😆😀😀



73.मास्टरजी-बच्चों ,चलो गाय के ऊपर निबंध लिखो।


बुद्धू-मास्टरजी गाय के ऊपर कैसे निबंध लिख सकते हैं, बैठने देगी ।

मास्टरजी-मेरा कहने का मतलब है,गाय पर निबन्ध लिखो।

बुद्धू-मास्टरजी गाय टेबल थोड़ी है कि गाय पर रख कर लिखूं।


मास्टरजी-मेरा मतबल है गाय के बारे में  लिखो।


बुद्धू-इतनी सी बात को घुमा-फिरा कर पूछने का क्या मतलब है,आप भी न मास्टरजी….😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😆😃😃😆😃😆😃😆😃😆😃😀😃

74.मोनू के पापा- आप परीक्षा में पास होते हो तो आपके लिए टू व्हीलर लूँगा और फैल होते हो तो फोर व्हीलर लूँगा।

(मोनू फैल हो गया)


मोनू-पापा अब फोर व्हीलर लो न।





मोनू के पापा-हां बेटा चलो तेरे लिए ट्रैक्टर ले कर आते हैं,खेती का काम आज से तू देखेगा😀😆😆😆😆😆😀😆😆😀😀😀😀😀😀😆😆😀😀😀😀😀😀

75.चिंटू-उस जादू का नाम बताओ जो बिना आपरेशन के भी लोगों को बदल देता है।

मिंटू-प्यार।


चिंटू-नही,उस जादू का नाम है पत्नी😆😆😆😆😆😆😆😆😀😀😀😁😁😁😀😀😆😆😆😀😁😁



इसे भी पढ़े-


छत्तीसगढ़ी  फनी जोक्स 




यदि हिंदी फनी जोक्स आप लोगों को पसन्द आया हो तो शेयर अवश्य करें। दोस्तों आप लोग भी यदि जोक्स में रुचि रखते हैं तो कमेंट के माध्यम से हमसे जरूर शेयर करें।


9 thoughts on “हिंदी फनी जोक्स।funny jokes in hindi.”

Leave a Comment