डेयरी लोन छत्तीसगढ़ | dairy loan cg

फ्रेंड्स नमस्कार ,आज हम आपसे डेयरी उद्योग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने जा रहे हैं ,इस पोस्ट में हम डेयरी उद्योग से जुड़ी उन सभी पहलुओं के बारे में बताएंगे ,जिससे आप आसानी से डेयरी  उद्योग शुरू कर पाएंगे। डेयरी उद्योग आपके परिवार के लिए आय का एक अच्छा स्त्रोत हो सकता है।

यदि आप बेरोजगार हैं और आपको रोजगार की तलाश है या यदि आप डेयरी उद्योग से जुड़े हैं और अपने इस काम को अच्छे से संचालित करना चाहते हैं  तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत काम आने वाला है। डेयरी उद्योग के लिए आपको ज्यादा पैसा भी फ़साना नहीं पड़ेगा जैसे अन्य उद्योग में फ़साना पड़ता है।

डेयरी उद्योग में आपार संभावनाएं हैं ,क्योंकि दुग्ध तथा दुग्ध से जुड़ी उत्पादों का मांग दिन दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है ,यही कारण है कि शासन द्वारा डेयरी उद्योग के स्थापना एवं विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्नत नस्ल के गाय ,भैस पालन एक लाभकारी व्यवसाय के रूप में स्थापित हो सकती है।

👉 विषय सूचि –

🔆डेयरी उद्योग क्या है। 

🔆डेयरी उद्योग कैसे शुरू करें। 

🔆डेयरी उद्योग के लाभ। 

🔆डेयरी उद्योग के लिए अनुदान तथा ऋण।  

🔆डेयरी उद्योग हितग्राही पात्रता। 

🔆डेयरी उद्योग आवश्यक दस्तावेज। 

🔆डेयरी उद्योग अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें। 

🔆डेयरी उद्योग के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना। 

👉डेयरी उद्योग क्या है-

डेयरी उद्योग पशु पालन से जुड़ा व्यवसाय हुआ है ,जिसमे दुग्ध तथा दुग्ध उत्पादों जैसे घी ,पनीर ,मक्खन ,क्रीम ,दही ,मिल्क पाउडर ,आइसक्रीम इत्यादि शामिल है ,यदि हम ग्रामीण भारत की बात करें तो लोग इसे घरेलू व्यवसाय के रूप में करते हैं ,परन्तु इसे उद्योग के रूप में भी स्थापित किया जा सकता है। यह आय का एक अच्छा स्त्रोत है तथा शासन द्वारा भी डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अनुदान स्वीकृत किये जाते हैं ।

👉डेयरी उद्योग कैसे शुरू करें –

dairy udyog शरूआत करने में हो सकता है आपको थोड़ा कठिनाई महसूस हो ,पर यदि एक बार यह बिजनेश शुरू हो गया तो फिर आपको आसान लगने लगेगा। dairy business का शुरुआत करने के लिए आपको अच्छे नस्ल के गाय /भैस /बकरी जैसे दुधारू पशुओं की आवश्यकता होगी। आपको इन पशुओं  के रखने ,खाने के लिए चारा ,पानी आदि का प्रबंध करना होगा।

आप चाहें तो dairy उद्योग का शुरुआत आपके घर में पाले गए दुधारू पशुओं से ही कर सकते हैं ,फिर उसके बाद शासन के डेयरी उद्योग अनुदान का लाभ लेकर अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं।

👉डेयरी उद्योग के लाभ –

✔डेयरी उद्योग से उत्पादित दूध को बेचकर अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।

✔यह पुरे साल भर चलने वाला व्यवसाय है।

✔आप 8-10 पशुओं के स्थान पर 2-3 पशु पालकर  शुरुआत कर सकते हैं।

✔इन पशुओं के गोबर से बनने वाले खाद का उपयोग खेतों में कर सकते हैं या बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

✔गोबर से गोबर गैस बनाकर इसका उपयोग ईंधन के रूप में कर सकते हैं।

✔पुरे परिवार को रोजगार मिलेगा।

✔यह व्यवसाय युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर हो  सकता है ,क्योंकि यह एक व्यवस्थित व्यवसाय है।

✔इस व्यवसाय के लिए आपको उच्च स्किल वाले कामगारों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

👉डेयरी उद्योग अनुदान तथा ऋण  –How can I get nabard dairy loan?

हम इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा डेयरी उद्योग के लिए दिए जाने वाले अनुदान के बारे में  बता रहे हैं बाकि राज्यों के लिए निचे लिंक दिया जा रहा है ,जिसमे जाकर आप अनुदान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना 2019 (संशोधित ) द्वारा जो अनुदान स्वीकृत किये जाने का  प्रावधान है ,जो इस प्रकार है –
 घटक का नाम  कुल वित्तीय लागत(रु. लाख में )  सहायता का प्रकार (पश्चातवर्ती पूंजी अनुदान )सामान्य श्रेणी हितग्राही हेतु सहायता का प्रकार (पश्चातवर्ती पूंजी अनुदान )अनु जाति /जनजाति के हितग्राही हेतु
 भारतीय दुधारु नस्ल की गाय (साहीवाल ,रेडसिंघी ,गिर ,थारपारकर आदि /उन्नत संकर नस्ल की गाय /उन्नत नस्ल की भैस )  अधिकतम 2 दुधारू पशु हेतु राशि 1.40 लाख @ रु.0.70 लाख प्रति पशु (तीन वर्ष पशुबीमा सहित )  दुधारू पशु के वास्तविक लागत का 50% अधिकतम राशि रु.0.70 लाख  दुधारू पशु के वास्तविक लागत का 66.6 % अधिकतम राशि रु.0.932 लाख

अनुदान के अंतर्गत छूट राशि के अतिरिक्त शेष राशि को ऋण के रूप में चुकाना होगा।

👉अनुदान तथा हितग्राही पात्रता –dairy farming project report for bank loan

★हितग्राही कम से कम 5 वर्ष से छत्तीसगढ़ का निवासी हो।

★योजना अंतर्गत अधिकतम 2 दुधारू पशु क्रय किया जा सकता है।

★पशु खरीदी के समय दूध दे रही हो तथा पशु का उम्र 5 वर्ष से अधिक न हो।

★इस योजना में उन हितग्राहियों को शामिल नहीं किया जायेगा ,जिनके पास पहले से ही दो उन्नत नस्ल के पशु है।

★भूमिहीन ,लघु एवं सीमांत कृषक , दुग्ध सहकारी समिति के सदस्यों ,गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार ,दुग्ध संकलन मार्ग पर स्थित ग्रामों ,गरवा योजना के अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों के पशु पालकों ,स्वसहायता समूहों ,पूर्व में दुग्ध उत्पादन कर रहे परिवारों को प्राथमिकता दिया जाएगा।

★स्थापना के समय पशु बीमा 3 वर्ष तक दिया जायेगा।

★संयुक्त परिवार में किसी एक सदस्य को ही इसका लाभ दिया जायेगा।

👉अनुदान हेतु आवश्यक दस्तावेज –

☀पशु क्रय संबंधी दस्तावेज जो सत्यापन समिति द्वारा सत्यापित हो।

☀क्रय किये गए पशु के टीकाकरण प्रमाण पत्र।

☀पशु बीमा प्रमाण पत्र।

☀पहचान तथा पता प्रमाण पत्र।

☀बैंक पासबुक का छाया प्रति।

☀निवास प्रमाण पत्र।

☀जाति प्रमाण पत्र SC /ST के हितग्राहियों के लिए।

☀हितग्राही तथा दो गवाह के हस्ताक्षर सहित अनुबंध पत्र।

☀हितग्राही को कम से कम 5 वर्ष तक इसे संचालित करना होगा।

👉अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें –How can I get nabard dairy loan?

विकास खंड स्तर के पशु चिकित्सा कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा।

ऊपर बताये गए दस्तावेजों का छायाप्रति संलग्न करना होगा।

पूर्व से दुग्ध उत्पन कर रहे  हितग्राहियों को दुधारू पशु एवं डेयरी का छायाचित्र संलग्न करना होगा।

इस प्रकार संबंधित कार्यालय के द्वारा बैंक से लोन स्वीकृत किये जायेगा तथा बैंक द्वारा आपको ऋण दे दिया जायेगा अनुदान से मिलने वाले छूट के अतिरिक्त राशि को ऋण के रूप में बैंक को चुकाना होगा।  

👉डेयरी उद्योग के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत बैंक से लोन कैसे लें –mudra loan for dairy farm

यदि छत्तीसगढ़ डेयरी अनुदान उद्यमता विकास योजना के अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत भी आप बैंक से लोन लेकर डेयरी उद्योग शुरू कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने की पूरी जानकारी हमने हमारे पिछले पोस्ट आप लोगों से साझा किये हैं ,आप वहां से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

☀छत्तीसगढ़ राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना (संशोधित -2019 ) का PDF फाइल यहां से  डाउनलोड करें

छत्तीसगढ़ 

उत्तरप्रदेश 

बिहार 

मध्यप्रदेश 

झारखंड 

राजस्थान 

हरियाणा 

पंजाब 

संबंधित अन्य लिंक –

♦प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आसानी से लोन कैसे मिलेगा 

छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के पुलिस कण्ट्रोल रूम ,sp ,dsp कार्यालय तथा थाने को फोन नंबर प्राप्त करें।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करें घर बैठे। 
lpg गैस सब्सिडी चेक करें नए तरिके से घर बैठे। 
cg haat वेबसाइट में पंजीयन करें और घर बैठे सब्जी ,फल का होम डेलिवरी का लाभ लें। 
आरोग्य सेतु एप्प ;कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आते ही यूँ करेगा अलर्ट। 
छत्तीसगढ़ी मूवी डाउनलोड वेबसाइट लिस्ट । 
रोजगार संगी एप्प ;सरकारी और निजी जॉब वैकेंसी का ताजा अपडेट। 
बिजली बिल प्रिंट ,छूट की जानकारी तथा घर बैठे बिल भुगतान कैसे करें 

फ्रेंड्स ,यह जानकारी आपको कैसा लगा या आप इस योजना से जुड़ी और कोई जानकारी चाहते हैं ,तो अपना सवाला या सुझाव कमेंट कर हमें जुरुर भेजें ,इसके लिए निचे कमेंट बॉक्स दिया गया है। इस जानकारी को व्हाट्सप्प तथा फेसबुक में अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ मिल सके। धन्यवाद

Leave a Comment