Cg Bhu Naksha-हेलो फ्रेंड्स ,chhattisgarh का आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com (हमरगाँव ) पर स्वागत है | chhattisgarh की संस्कृति तथा विभिन्न शासकीय /अशासकीय योजनाओं की ऑनलाइन सुविधा की जानकारी छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए उपलब्ध कराना ही इस वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य है |दोस्तों , आप हमारे वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं |आज हम आपसे किसानों भाइयों के महत्वपूर्ण दस्तावेज भू नक्शा से जुडी जानकरी साझा करने जा रहे हैं |
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपने नागरिकों के लिए यह सुविधा प्रदान किया गया है ,कि कोई भी नागरिक अपने खेत /प्लाट का नक्शा ऑनलाइन देख /डाउनलोड कर सकें ,परन्तु chhattisgarh के लोगों में विभिन्न योजनाओं में प्रदान किये गये ऑनलाइन सुविधा के प्रति जागरूकता की कमी है |
chhattisgarh के लोगों के लिए उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराने के क्रम में आज हम किसी भी खेत / प्लाट का नक्शा कैसे निकालते हैं ? के बारे में बताने जा रहे हैं | दोस्तों ,किसी कार्य को सम्पन्न करने हेतु कभी -कभी खेत या प्लाट के नक्शे की आवश्यकता पड़ती है,या आप अपने खेत /प्लाट का नक्शा देखना चाहते हैं, इस जानकारी के मदद से आप अपने खेत /प्लाट का नक्शा देख /डाउनलोड कर सकते हैं |
भारत भी धीरे -धीरे अन्य देशों की सूची में शामिल होने जा रहा है ,जहाँ विभिन्न योजनाओं का लाभ आम नागरिक घर बैठे ले रहे हैं | देश धीरे धीरे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है ,आत्मनिर्भरता के लिए डिजीटलीकारण का अहम स्थान है ,इस लिए आपको भी विभिन्न ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ घर बैठे लेना सीखना चाहिए |
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ भू नक्शा |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के नागरिक |
लाभ | ऑनलाइन भू नक्शा देख सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं | |
उद्देश्य | सरकारी कम -काज में पारदर्शिता लाना और किसानों को भू नक्शा प्राप्त करने में सरलता प्रदान करना | |
ऑफिसियल वेबसाइट | revenue.cg.nic.in |
cg bhu naksha- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के लिए ऑनलाइन भू नक्शा देखने /डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है | जो भी किसान भू नक्शा देखना चाहता है ,राजस्व विभाग के वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं |
अपने खेत /प्लाट का नक्शा कैसे देखें /डाउनलोड करें –
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने mobile के ब्राउजर को open कर revenue.cg.nic.in या छत्तीसगढ़ राजस्व टाइप कर सर्च करना है ,जिससे छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग का वेबसाइट स्क्रीन पर खुल जायेगा ,आपको स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये वेबसाइट पर क्लिक करना है |
इस पोस्ट के अंत में छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया जा रहा है , इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के बाद लिंक के माध्यम से सीधे लॉग इन हो सकते हैं |
स्टेप 2. अब chhattisgarh राजस्व विभाग के वेबसाइट का home पेज खुल जायेगा ,home पेज में राजपत्र , भुइयां ,भू-नक्शा ,वर्षा के अकड़े आदि का इंटरफेस दिखाई देगा ,आपको भू-नक्शा के इंटरफेस पर क्लिक करना है |
स्टेप 3. भू-नक्शा के इंटरफेस पर क्लिक करते ही जिला ,तहसील ,ग्राम चयन करने का पेज खुल जायेगा ,आपको अपने district ,tehsil,RI,village का चयन करना है | चयन करते ही आपके गाँव का भू -नक्शा स्क्रीन पर शो होने लगेगा |
किसी भी खेत /प्लाट का भू-नक्शा देखने के दो तरीके इस पेज में मिलेगा ,पहला खसरा नम्बर सर्चबार और दूसरा भू-नक्शे पर सम्बन्धित खसरा पर क्लिक करके |
यदि आप अपने प्लाट का भू-नक्शा देखना चाहते हैं तब आपको इस पेज में दिए प्लाट सर्चबार में प्लाट का खसरा नंबर दर्ज कर सर्च करना। भू-नक्शे में दिए खसरा नंबर पर क्लिक करके भी आप अपने जमीन का नक्शा देख /डाउनलोड कर सकते हैं ,इसके लिए भू- नक्शे में दिए खसरा क्रमांक पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. अब एक न्यू पेज खुल जायेगा संबंधित जमीन जिसके नाम पर है ,उसका नाम नक्शे के साथ -साथ पेज के साइड में दिखाई देने लगेगा तथा भू-नक्शे में संबंधित जमीन के नक्शे का रंग बैगनी रंग में बदल जाएगा ,इस पेज में जमीन जिसके नाम पर है ,उसके नाम के ठीक नीचे खसरा नक्शा के इंटरफेस पर क्लिक करना है। आप स्क्रीनशॉट के मदद से भी समझ सकते हैं।
स्टेप 5. खसरा नक्शा के इंटरफेस पर क्लिक करते ही सम्बन्धित जमीन का भू -नक्शा स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,इस पेज में दिए डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक कर नक्शे को डाउनलोड कर सकते हैं |
👉जमीन का भू-नक्शा देखने /डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य उपयोगी जानकारी –
👉 नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम कैसे ढूंढें तथा काम का व्यौरा पता करें
👉 मनरेगा की मजदूरी दर ,कार्य दिवस ,भुगतान की पूरी जानकारी घर बैठे पता करें
दोस्तों ,हम अपने वेबसाइट में बी -1 खसरा घर बैठे डाउनलोड करने ,खसरे के हस्ताक्षर को वैलिड करने ,नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी आप लोगों से पहले ही साझा कर चुके हैं ,यदि भू -नक्शा डाउनलोड करने में किसी तरह की कोई तकनीकी समस्या होती है तो कमेन्ट बॉक्स में अपनी समस्या लिखकर हमें जरुर भेजें |इस जानकारी को शेयर जरुर करें | धन्यवाद ,जय जोहार
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-
cg revenue के वेबसाइट पर जाकर भू नक्शा वाले इंटरफेस पर क्लिक करना है ,जिला तहसील ,ग्राम का चयन करना है फिर भू नक्शा ओपन हो जायेगा |
cg revenue के वेबसाइट पर जाकर भू नक्शा वाले इंटरफेस पर क्लिक करना है ,जिला तहसील ,ग्राम का चयन करना है फिर भू नक्शा ओपन हो जायेगा |
जमीन का नक्शा देखने वाला ऐप कौन सा है?
cg bhuiya app
जमीन का नक्शा मोबाइल में कैसे देखा जाता है?
cg revenue के वेबसाइट पर जाकर भू नक्शा वाले इंटरफेस पर क्लिक करना है ,जिला तहसील ,ग्राम का चयन करना है फिर भू नक्शा ओपन हो जायेगा |
मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप कौन सा है?
cg bhuiya app
http://images.google.co.jp/url?q=https://www.doinfo.in/
Very informative article
Visit Gk in hindi question answer for competitive exams
Visit-Indian history – 50 सबसे महत्वपूर्ण जीएस – जीके प्रश्न हिंदी में
Visit – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जरूर पढें -Gk in hindi 50+Q&A -human body – human body fact
Visit – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जरूर पढें -Gk in hindi -Quiz ,भारतीय संविधान ,quiz in hindi
Visit – Gernal science -quiz gk- quiz questions,quiz in hindi
Visit- quiz in hindi -Indian history (भारतीय इतिहास) for ssc,upsc,Ias,pcs related exam