Covid test report | कोरोना जाँच रिपोर्ट ऑनलाइन

COVID test report sample,COVID test report online,COVID test report download,covid-19 test report online check,rt-pcr test report check online,covid test report cg,Corona test Report Chhattisgarh,C.G. nic in COVID Test,cg covid-19 test report online

हेलो फ्रेंड्स ,covid-19 से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार फिर आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon. com पर स्वागत है। आज हम आपसे कोरोना टेस्ट से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं ,दोस्तों यदि आपने कोरोना टेस्ट कराया है और ऑनलाइन ही रिपोर्ट चेक करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है ।

जैसा कि आपको विदित है प्रदेश में कोरोना का दूसरा स्टेन तेजी से बढ़ रहा है ,जिसके कारण पुनः लॉकडाउन लगाना पड़ गया है। छत्तीसगढ़ में अधिकांश जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं राजधानी रायपुर में लॉकडाउन फिर से बढ़ा दिया गया है।

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, लोग कोरोना जांच सेंटरों जाकर टेस्ट भी करा रहे हैं | चूँकि वर्तमान टेक्नोलोजी का युग है ,इस लिए लोग ऑनलाइन ही अपना कोरोना टेस्ट रिपोर्ट चेक करना चाहते हैं ,आज हम आपको कोरोना टेस्ट रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं ,के बारे में बताने जा रहे हैं ,जिससे आप घर बैठे ही अपना या अपने परिवार का टेस्ट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं |

कभी -कभी कोरोना जांच रिपोर्ट सर्वर आदि के कारण sms द्वारा प्राप्त नही होता है ,ऐसे में लोग जांच रिपोर्ट को लेकर संशय की स्थिति में रहते हैं | प्राप्त जानकारी के अनुसार एक -दो मामले ऐसे आ चुके हैं ,जिसमे sms द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त नही होने पर ऑनलाइन रिपोर्ट चेक किया गया | ऑनलाइन रिपोर्ट में वह पॉजिटिव था | इस लिए यदि आपने या आपके परिवार वालों ने covid टेस्ट कराया है तो एक बार ऑनलाइन रिपोर्ट जरुर चेक कर लें |

ऑनलाइन टेस्ट रिपोर्ट हेतु आवश्यक जानकारी या डाक्यूमेंट –

दोस्तों ऑनलाइन कोरोना जांच रिपोर्ट हेतु किसी विशेष डाक्यूमेंट की आवश्यकता नही है ,आप को केवल मोबाइल नम्बर की आवश्यकता होगी | ध्यान ये रखना है मोबाइल नम्बर वही मोबाइल नम्बर हो ,जिस मोबाइल नम्बर को आपने covid-19 का टेस्ट (सेम्पल ) देते समय दर्ज कराए थे |

आप इसे पंजीकृत मोबाइल नम्बर के रूप में भी समझ सकते हैं | यदि आप अपने किसी परिचित का रिपोर्ट देखना चाह रहे हैं तो आपको उनसे कन्फर्म करना होगा कि जिस नम्बर से आप रिपोर्ट चेक करने जा रहे हैं ,वह पंजीकृत है या नही ,क्योंकि पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा |

ऐसे चेक करें ऑनलाइन COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट How to check COVID report online –

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर को open करना है तथा उसके सर्चबार में covid-19 cg.nic.in टाइप कर सर्च करना है ,सर्च करते ही छत्तीसगढ़ (NIC ) द्वारा निर्मित वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा | स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये वेबसाइट पर आपको क्लिक करना है |

स्टेप 2. अब एक न्यू इंटरफेस खुल जायेगा ,आपको इस पेज में पंजीकृत मोबाइल नम्बर को इंटर करना है | पंजीकृत मोबाइल नम्बर के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं | इसके बाद REQUEST FOR OTP पर क्लिक करना है |

यदि आप अपंजीकृत मोबाइल नम्बर डालकर  REQUEST FOR OTP पर क्लिक करते हैं तो report not found ,please enter vailid mobile no. का पॉपअप शो होने लगेगा |

स्टेप 3. अब आपके द्वारा कोरोना टेस्ट देते समय दिए गये मोबाइल नम्बर पर SMS द्वारा OTP प्राप्त होगा ,इस OTP को OTP के इंटरफेस पर दर्ज करना है ,इसके बाद get report पर क्लिक करना है |

स्टेप 4. इस प्रकार आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नम्बर जिस व्यक्ति के नाम से पंजीकृत होगा ,उसका रिपोर्ट शो होने लगेगा | आप रिपोर्ट में नाम ,उम्र ,पॉजिटिव / नेगेटिव रिपोर्ट देख सकते हैं |

👉covid-19 ऑनलाइन रिपोर्ट हेतु यहाँ क्लिक करें 👈

दोस्तों ,कभी -कभी जांच रिपोर्ट सर्वर आदि के कारण sms द्वारा प्राप्त नही हो पाता है ,ऐसे में कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ही अपना या अपने परिवार का covid टेस्ट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं |

यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर हमें जरुर बताएं , इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरुर करें ,क्योंकि एक -दो मामले ऐसे आ चुके हैं ,जिसमे व्यक्ति तक sms द्वारा कोई सूचना प्राप्त नही हुआ था ,परन्तु ऑनलाइन रिपोर्ट चेक करने पर वह पॉजिटिव था |

Leave a Comment