Aadhar card misuse | आधार मिसयूज की जानकारी चेक करें

 Aadhar card misuse complaint,Misuse of PAN card and Aadhar card,can anyone misuse my aadhar card,Can someone misuse my Aadhar card Photo

हेलो फ्रेंड्स ,  आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com (हमर गाँव डॉट कॉम ) पर एक बार फिर से स्वागत है , आज हम आपसे आधार कार्ड मिसयूज की जानकारी पता करने और मिसयूज की शिकायत करने से जुड़ी साझा करने जा रहे हैं ,यदि आपको भी लगता है कि आपके आधार कार्ड का मिसयूज हो रहा है तो आपको इस जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़ना चाहिए |

आधार कार्ड आज देश के हर नागरिक के जरुरी दस्तावेजों में से एक बन गया है ,यदि आपके पास आधार कार्ड है तो आपके अधिकांश शासकीय तो गैर शासकीय कार्यों में इसे एक्सेप्ट कर लिया जाता है | बैंक ,अस्पताल ,एयरपोर्ट ,तहसील सभी जगह पहचान पत्र के रूप में आधारकार्ड का इस्तेमाल किया जाता है ,आधार कार्ड नही होने पर ही अन्य दस्तावेज पहचान पत्र के रूप में पेश करना पड़ता है |

आज हम आपको जो तरीका बताने जा रहे हैं ,उसके मदद से आप पिछले छः माह में आपके आधार कार्ड नम्बर का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ हुआ है ,आसानी से पता कर पाएंगे और यदि आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल इल्लीगल तरीके किया गया है तो ,इस पोस्ट में बताये गये पते पर शिकायत भी कर सकते हैं |

आधार कार्ड उपयोग की जानकारी चेक करना क्यों जरुरी है –

आधारकार्ड व्यक्ति का पहचान पत्र होता है और बैंक अकाउंट के साथ -साथ कई योजनाओं जुड़ा हुआ होता है | देश में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं ,ऐसे में हैकर्स या ऑनलाइन ठगी से जुड़े हुए लोग आधार कार्ड का मिसयूज कर सकते हैं |

यदि आपके पास आधार कार्ड है तो समय -समय पर आधार कार्ड के उपयोग की जानकारी जरुर रखना चाहिए ,क्या पता कोई आपके आधार कार्ड नम्बर का इस्तेमाल गलत कार्यों में कर रहा हो |

UIDAI देता है चेक करने का परमिशन –

आधार कार्ड जारी करने वाला संगठन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)आधार कार्ड धारकों को यह जानने की परमिशन देता है कि पिछले छः महीनों में वेरिफिकेशन के लिए उनके आधारकार्ड का कितनी बार औए कहाँ -कहाँ उपयोग किया गया था ,तो चलिए जानते हैं कैसे चेक कर सकते हैं आधारकार्ड उपयोग की जानकारी ?

आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहाँ -कहाँ हुआ है ऐसे चेक करें –

स्टेप 1. सबसे पहले आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in पर जाना है ,इसके लिए आप एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त इस आर्टिकल के अंत में उक्त वेबसाइट का लिंक दिया जा रहा है ,आप सभी स्टेप को सझने के लिंक के माध्यम से UIDAI के वेबसाइट में लॉग इन हो सकते हैं |

स्टेप 2. अब वेबसाइट का होम पेज open हो जायेगा ,आपको इस पेज में लेफ्ट साइड में my aadhaar का इंटरफेस दिखाई देगा ,आपको उस पर क्लिक करना है ,क्लिक करते ही UIDAI द्वारा आधार कार्ड धारकों के लिए प्रदान की गई सुविधाओं की सूचि दिखाई देगा |

get aadhaar

update your aadhaar

aadhaar sevvices

about aadhaar

aadhaar on your mobile

आपको उक्त विकल्पों में aadhaar services के अंतर्गत दिए गये विकल्प aadhaar authentication history पर क्लिक करना है |

स्टेप 3. अब पुनः एक न्यू पेज open हो जायेगा ,आपको 12 डिजिट का अपना आधार नम्बर दर्ज करना है ,उसके बाद कैप्चा कोड जो दिया गया है ,उसे वैसे ही दर्ज कर देना है ,अंत में send OTP के बटन पर टैब करना है | इस प्रकार आपके आधार नम्बर में रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर one time password सेंड हो जायेगा |

स्टेप 4. OTP सेंड होने के साथ -साथ एन न्यू पेज खुल जायेगा , इस पेज में आपको जानकारी चेक करने के लिए डेट चयन करना है | अर्थात आप कब से कब तक आधार नम्बर यूज़ की जानकारी चेक करना चाहते हैं | कितनी ऑथेंटिकेशन की जानकारी चेक करना चाहते हैं ,उसे दर्ज करना है |

हम आपको इस आर्टिकल में पहले ही बता चुके हैं ,आप वर्तमान से पिछले छः महीने तक के 50 ऑथेंटिकेशन की जानकारी चेक कर सकते हैं इस लिए start date में पिछले छः माह के अंदर का डेट चयन करना है end date में आप आज का ही दिनांक चयन कर सकते हैं | इसके बाद number of records ( ऑथेंटिकेशन की संख्या ) में 50 दर्ज करना है |इसके बाद अंत में OTP दर्ज कर OTP/TOTP के नीले बटन पर टैब करना है |

👉आधार मिसयूज की जानकारी चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

इस प्रकार पिछले छः महिने के अंदर आपके आधार यूज़ की जानकारी स्क्रीन पर शो होने लगेगा , आप ध्यान से देख लीजिये क्या क्या आपने यूज़ हिस्ट्री तिथि को OTP या अन्य कार्यों के लिए आधार नम्बर का इस्तेमाल किया है ,यदि सभी जानकारी सहीं है तो कोई बात नही परन्तु आपको लगता है आपके जानकारी के बगैर किसी ने आधार नम्बर का मिसयूज किया है तो शिकायत कर सकते हैं | यदि no record found लिखा आता है ,तो इसका मतलब है पिछले छः माह के अंदर आपके आधार नम्बर का इस्तेमाल कहीं नही हुआ है |

आधार मिसयूज की शिकायत कहाँ करें –

यदि आपको पूरी तरीके से स्योर हो जाते हैं कि आपके आधाए नम्बर का ,आपके जानकारी के अलावा किसी और के द्वारा मिसयूज किया जा रहा है तो टोल फ्री नम्बर 1947 पर काल या help@uidai.gov.in पर इमेलकर सकते हैं | आप https://resident.gov.in/file-complaint साइड पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं |

👉आधार मिसयूज की शिकायत दर्ज करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

इस जानकारी को सभी आधार कार्ड धारकों तक साझा जरुर करें ,क्योंकि आधार नम्बर बैंक अकाउंट के साथ -साथ अन्य सभी गोपनीय दस्तावेजों के साथ लिंक है , यदि समय -समय पर आप इस सम्बन्ध में ध्यान नही दिए तो हो सकता है बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़े | यदि आधार यूज़ की जानकारी चेक करने में कोई समस्या हो रही है तो आप नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर हमें जरुर भेजें |

2 thoughts on “Aadhar card misuse | आधार मिसयूज की जानकारी चेक करें”

Leave a Comment