covid vaccine registration online india

covid vaccine registration online,cowin vaccine registration,self registration.cowin.gov.in registration,self registration.cowin.gov.inlogin,https //www.cowin.gov.in registration,www.cowin.gov.in login,self registration.cowin.gov.in login,cowin. gov. in certificate download online,cowin. gov. in 18+ registration,cowin.gov.in registration kerala,How to register for COVID vaccine in Odisha,How to register for Covid vaccine in Maharashtra,online registration for covid vaccine in delhi,max hospital covid vaccine registration,vaccine registration delhi online
हेलो फ्रेंड्स ,जैसाकि आपको विदित है ,कोरोना की दूसरी के कारण पुरे देश में हाहाकार मच गया था ,लाखों लोग कोरोना के चपेट में आकर अकाल मृत्यु का शिकार हो गये हैं  ,वैसे तो पूरे देश में लगातार स्थिति सामान्य हो रही है , वहीं कोरोना की तीसरी लहर की बात ने लोगों को सकते में डाल दिया है |

कोरोना के दूसरी लहर ने देश को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया था , देश में पहली बार ऐसा हुआ है की चिता जलाने के लिए लोगों को लम्बी इन्तजार करना पड़ा रहा था | लाखों लोग किसी न किसी अपनों को खो चुके हैं | ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर की बात ने लोगों का नींद उड़ा रखा है |
एक्सपर्ट की माने तो हमारे देश में कोरोना की डेल्टा वेरिएंट आगामी 2 से 3 महीने में आ सकती है ,ऐसे में शासन अगले वेरिएंट को रोकने की तैयारी में जुट गया है ,जैसाकि आपको विदित हैं कोरोना के रोकथाम के दो ही तरीके हैं ,पहला -सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेशन | कोरोना टीका के इजाद होने के बाद कोरोना संक्रमण के रोकथाम का सबसे कारगर तरीका है ,अतः भारत सरकार चाहता है जितना जल्द हो सके अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाया जाय |
वैक्सीन हेतु लम्बी लाइनों खड़े होकर इन्तजार करने की आवश्यकता नही –
जो लोग कोरोना के कारण अपनों को खो चुके हैं ,उन्हें पता है कि कोरोना टीका का क्या महत्व है ,इस लिए लोग वैक्सीनेशन सेंटरों में लाइन में खड़े होकर वैक्सीन लगवा रहे हैं ,परन्तु बहुत से लोग वैक्सीनेशन को लेकर संजीदा ही नही लगते | जो लोग वैक्सीन हेतु लम्बी लाइनों में खड़े होकर अपने बारी का इन्तजार करते हैं उनके लिए उपयोगी जानकारी है |
1.- वैक्सीन हेतु खुद करें पंजीयन
आज कल प्रायः हर किसी के पास एंड्राइड मोबाइल होता है | वैक्सीन के लिए पंजीयन की बारी का इन्तजार करने के बजाय स्वयं पंजीयन कर सकते हैं और लम्बी इन्तजार से बच सकते हैं |
वैक्सीन के लिए पंजीयन कैसे करें –
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल ब्राउजर को open करना है तथा cowin.gov.in टाइप कर सर्च करना है ,जिससे वैक्सीन हेतु पंजीयन का वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है |आप के लिए cowin portal का लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध कराया जा रहा है ,पूरी प्रक्रिया समझने के बाद उक्त लिंक में जाकर पंजीयन कर सकते हैं | 
स्टेप 2. अब पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा आपको इस पेज में register / sign in पर क्लिक करना है , अब रजिस्टर हेतु मोबाइल नम्बर दर्ज करने का पेज open हो जायेगा ,मोबाइल नम्बर दर्ज कर get OTP पर क्लिक करना है | इसके पश्चात् OTP दर्ज करने का पेज ओपन हो जायेगा OTP दर्ज कर verify & proceed पर क्लिक करना है |

स्टेप 3. अब पुनः एक न्यू पेज open हो जायेगा ,इस पेज में register.member पर क्लिक करना है ,जिससे रजिस्ट्रेशन हेतु जानकारी दर्ज करने का पेज open हो जायेगा ,आपको सभी जानकारी को ध्यान से भरना होगा |
 जैसे –
➤photo ID proof-  aadhaar card/pan card/driving license/passport 
➤photo ID number-   
➤name-
➤gender-
➤years of birth-(जन्म का वर्ष ) 
अंत में register पर क्लिक करना है | इस प्रकार पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा ,अब आपको dose 1 के लिए समय तथा वैक्सीन केंद्र का चयन करना है |

स्टेप 4. register पर क्लिक करते ही पुनः एक न्यू पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपका नाम तथा dose -1 का आप्शन दिखाई देगा ,आपको dose 1 के अंतर्गत schedule पर क्लिक करना है | इस प्रकार book appointment for Dose1 का पेज खुल जायेगा ,इस पेज में  search by pin/ search by district में से search by district पर क्लिक करना है तथा state और district सेलेक्ट कर search पर क्लिक करना है |

स्टेप 5. अब आपको वैक्सीन के लिए अपना उम्र , वैक्सीन का नाम तथा ,वैक्सीनेशन केंद्र का नाम चयन करना है | 
age – (18+ )  (18 -44 only)  (45+) आप जिस ऐज ग्रुप के अंतर्गत आते हैं उस पर टिक करना है |
cost- ( paid )   (free )
vaccine– (covishield) (covaxin )  (sputnic v) यहाँ आपको एक बात का ध्यान रखना है ,वैक्सीन सेंटर में मौजूद दवा का नाम ही चयन करना ,इसके लिए वैक्सीन सेंटर में पता लगाना होगा कौन सा वैक्सीन उपलब्ध है |
vaccination केंद्र का चयन -अब सूची में दिए गये वैक्सीन सेंटर में से आप जिस वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाना चाहते हैं ,उसका चयन करना है तथा सम्बन्धित वैक्सीन सेंटर के सामने दिए गये वैक्सीन संख्या पर  क्लिक करना है |


स्टेप 6. अब पुनः appointment confirmation पेज open हो जायेगा ,इस पेज में आपको टाइम जोन का चयन करना है ,आप जिस सम्बन्धित वैक्सीन सेंटर में कितने बजे वैक्सीन लगवाना चाहते हैं उसका चयन करना है ,फिर अंत में confirm पर क्लिक करना है |

इस प्रकार आपके मोबाइल नम्बर पर एक कन्फर्मेशन नम्बर प्राप्त होगा ,उसे वैक्सीनेशन ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों दिखाना होगा ,जिससे वे उस नम्बर को अपने आईडी में दर्ज कर कन्फर्म करेंगे ,उसके बाद आपको  वैक्सीन लगा दिया जायेगा |
2. रजिस्ट्रेशन का अन्य तरीका-
यदि आप शिक्षक हैं और आपका ड्यूटी कोरोना वैक्सीनेशन में लगा है , तब आपको वैक्सीनेशन के दिल स्वास्थ्य कार्यकर्ता का आईडी पासवर्ड जारी किया जाएगा जिस पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।  आपको उत्तर आईडी में जाकर एक मिशन की जानकारी फील करनी होगी।
शासन का प्रयास है कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के पहले अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करना चाहती है ,ताकि डेल्टा वेरिएंट के प्रभाव का ज्यादा से ज्यादा कम किया जा सके | इस लिए इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें | पंजीयन में किसी तरह की परेशानी होने पर आप नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर हमें जरुर भेजें |

1 thought on “covid vaccine registration online india”

Leave a Comment