हेलो फ्रेंड्स, छत्तीसगढ़ के शासकीय योजनाओं से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करने वाले आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट www.hamargaon.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है। आज हम आपसे छत्तीसगढ़ डायवर्शन से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं। इसलिए पूरी जानकारी को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
फ्रेंड्स हमने इससे पहले अपने इस वेबसाइट के माध्यम से पंजीयन तथा मुद्रांक से जुड़ी जानकारी आपसे साझा किए थे ,जिसमें हमने पंजीयन शुल्क (स्टाम्प ड्यूटी चार्ज) निकालने की पूरी प्रक्रिया बताए थे, उम्मीद है आपको घर/ प्लाट/ खेत खरीदते समय पंजीयन तथा मुद्रांक शुल्क घर बैठे पता करने में जरूर मदद मिल रही होगी।
योजना का नाम | डायवर्सन फीस रेट |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के नागरिक |
लाभ | डायवर्सन फीस रेट ऑनलाइन पता कर सकते हैं | |
ऑफिसियल वेबसाइट | cg rera |
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ रजिस्ट्री पंजीयन एवं मुद्रांक शुल्क
आज हम आपसे डायवर्सन पंजीयन शुल्क से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं जिससे आपको डायवर्शन कराने में सुविधा होगी। बहुत से लोग ऐसे हैं जो डायवर्शन कराना चाहते हैं पर उन्हें डायवर्सन शुल्क के बारे में जानकारी नहीं होती है , जिसके कारण उन्हें डायवर्सन में कहीं अधिक खर्च उठाना पड़ता है।
डायवर्शन क्या है-
डायवर्सन का शाब्दिक अर्थ है परिवर्तन , जब किसी कृषि भूमि में घर /दुकान/ औद्योगिक प्रयोजन के कारण कोई निर्माण कार्य कराना चाहते हैं तो भू संपदा विनियामक प्राधिकरण छत्तीसगढ़ से जमीन को परिवर्तित कर आना होता है जिसे डायवर्सन कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें – डायवर्सन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
आवासीय विकास ,वाणिज्यिक विकास ,आवासीय विकास वाणिज्यिक विकास (मिश्रित) ,आवासीय प्लाट ,वाणिज्यिक प्लाट का अलग -अलग पंजीयन शुल्क-
छत्तीसगढ़ भू संपदा विनियामक प्राधिकरण द्वारा आवासीय विकास ,वाणिज्यिक विकास ,आवासीय और वाणिज्यिक मिश्रित, आवासीय प्लाट वाणिज्यिक प्लाट ,आवासीय और वाणिज्यिक मिश्रित प्लॉट का अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है।
आवासीय विकास 1000 वर्ग मीटर से कम 5 रू/वर्ग मी , 1000 वर्ग मी से अधिक 10 रु/ वर्ग मी, अधिकतम शुल्क 5 लाख। वाणिज्यिक विकास 1000 वर्ग मीटर से कम 20 रू/वर्ग मी , 1000 वर्ग मी से अधिक 25 रु/ वर्ग मी, अधिकतम शुल्क 10 लाख।आवासीय और वाणिज्यिक विकास 1000 वर्ग मीटर से कम 10 रू/वर्ग मी , 1000 वर्ग मी से अधिक 15 रु/ वर्ग मी, अधिकतम शुल्क 7 लाख।
इसी तरह आवासीय प्लाट 1000 वर्ग मीटर से कम 5 रू/वर्ग मी , 1000 वर्ग मी से अधिक में भी 5 रु/ वर्ग मी, अधिकतम शुल्क 2 लाख। वाणिज्यिक प्लाट 1000 वर्ग मीटर से कम 15 रू/वर्ग मी , 1000 वर्ग मी से अधिक 20 रु/ वर्ग मी, अधिकतम शुल्क 8 लाख।आवासीय और वाणिज्यिक प्लाट 1000 वर्ग मीटर से कम 8 रू/वर्ग मी , 1000 वर्ग मी से अधिक 10 रु/ वर्ग मी, अधिकतम शुल्क 5 लाख।
इसे भी पढ़ें –डायवर्सन भूमि की जानकारी कैसे चेक करें cg
डायवर्सन पंजीयन शुल्क ऐसे देखें –
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल लिया लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करना है तथा उसके सर्च बाहर में cg rera टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही छत्तीसगढ़ भू संपदा विनियामक प्राधिकरण का ऑफिशल वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 2. अब भू संपदा विनियामक प्राधिकरण छत्तीसगढ़ का होम पेज ओपन हो जाएगा । जोकि इंग्लिश माध्यम में रहेगा आप चाहे तो भाषा के विकल्प में जाकर हिंदी में परिवर्तित कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऊपर भाग में दाई और दिए गए हिंदी के इंटरफेस पर क्लिक करना है जिससे होम पेज हिंदी माध्यम में शो होने लगेगा।
इसके बाद हेडर में दिए गए विकल्पों में से पंजीकरण पर आपको क्लिक करना है।
स्टेप 3. पंजीकरण पर क्लिक करते ही आपको चार प्रकार का ऑप्शन दिखाई देगा जो कि इस प्रकार है-
पंजीकरण शुल्क
प्रमोटर/ प्रोजेक्ट
रियल एस्टेट एजेंट
प्रोफेशनल पंजीकरण
आपको पंजीकरण शुल्क पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. इस प्रकार आवासीय विकास ,वाणिज्यिक विकास ,आवासीय और वाणिज्यिक विकास, आवासीय प्लाट ,वाणिज्यिक प्लॉट ,आवासीय और वाणिज्यिक प्लॉट का पंजीयन शुल्क शो होने लगेगा। यदि आपका आवासीय विकास यात्रा 1000 वर्ग मीटर से कम है तो उसका शुल्क अदर अलग है यदि आप का प्लाट 1000 वर्ग मीटर से अधिक है तब उसका सोलकर अलग है। किसी भी प्लाट के डायवर्सन के लिए अधिकतम शुल्क कितना लगेगा वह भी आपको दिखाई देगा।
👉छत्तीसगढ़ भू संपदा विनियामक प्राधिकरण के वेबसाइट में लॉग इन होने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य जानकारी –
👉 बी-1 खसरा के डिजिटल हस्ताक्षर को घर बैठे वैलिड कैसे करें
👉 राजस्व न्यायालय में प्रकरण रिपोर्ट कैसे चेक करें
👉 नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम कैसे ढूंढें तथा काम का व्यौरा पता करें
👉 प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
👉 मनरेगा की मजदूरी दर ,कार्य दिवस ,भुगतान की पूरी जानकारी घर बैठे पता करें
फ्रेंड्स , ज्यादातर लोग डायवर्सन पंजीयन शुल्क के बारे नही जानते इस लिए ,किसी के भी बहकावे में आकर अधिक दर पर डायवर्सन के लिए पैसे दे देते हैं | इस पोस्ट से आपको कितना लाभ मिला कमेन्ट के माध्यम से हमें जरुर बताना ,साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करना न भूलना | एक नई जानकारी आपसे फिर साझा करेंगे तब तक आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजित करते रहें |