how to download universal covid vaccinated certificate with self photo

Universal Pass for vaccinated,Universal Pass for Double vaccinated citizens,universal pass covid download,universal travel pass online,Universal Travel Pass Download

हेलो फ्रेंड्स, एक नई और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है। आज कल जितना जरुरी आधार कार्ड है ,उनता ही जरुरी है covid vaccine certificate क्योंकि यदि आप कहीं भी travel करते हैं तो vaccine certificate की आवश्यकता होती है| आज हम आपसे कोरोना वैक्सीनेशन फोटोयुक्त सर्टिफिकेट डाउनलोड करने से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं, जिससे आप फोटो युक्त पासपोर्ट साइज का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

अभी तक कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट के लिए cowin पोर्टल जाना होता है और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के मदद से अपना कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होता है। cowin पोर्टल से डाउनलोड किए गए सर्टिफिकेट प्रिंट कराने पर A 4 साइज का होता है, जिसे अपने साथ लेकर travel करने में परेशानी होती थी।

इसे भी पढ़ें – cowin portal से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें 

आज हम आपको भी फोटो युक्त कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे आप अपने वालेट या जेब में रखकर आसानी से कहीं भी travel कर सकते हैं। परन्तु आपको एक बात का ध्यान रखना है ,इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए आपको डोज लगवाये 14 से अधिक का समय होना जरुरी है | यदि आपको vaccine लगवाये 14 दिन नहीं हुआ है तो इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड नहीं कर सकते |

फोटो युक्त covid vaccine सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आवश्यक जानकारी-

पासपोर्ट साइज फोटो

पंजीकृत मोबाइल नंबर

इसे भी पढ़ें – कोरोना vaccine के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

फोटोयुक्त सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें-

स्टेप 1- फोटोयुक्त कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप से ब्राउज़र को ओपन करना है तथा उसके सर्च बार में univesal e-pass या epasssmdma.mahait.org टाइप कर सर्च करना है। सर्च करते ही सबसे ऊपर sign in to univesal pass का वेबसाइट प्रदर्शित होगा आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 2- इस प्रकार univesal pass का होम पेज ओपन हो जाएगा, यहां आप को establishment और citizen का ऑप्शन दिखाई देगा, citizen भाग में आपको universal pass for double vaccinated citizen के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3- अब एक न्यू पेज open हो जायेगा ,इस पेज में अपना पंजीकृत मोबाइल नम्बर इंटर करना है इंटर करने के पश्चात send OTP पर क्लिक करना है। अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर जिसको आपने एंटर किया है उसमें एक otp प्राप्त होगा ,उस ओटीपी को आपको दर्ज करना है। दर्ज करने के पश्चात अंत में submit पर क्लिक करना है।

 

स्टेप 4- अब पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, बेनिफिसरी रिफरेंस नंबर,  डोज की तिथि देख सकते हैं, आपको generate pass पर क्लिक करना है।
 
इसके बाद बेनेफिशरी के डिटेल से जुड़ी पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगी, इस पेज में आप अपना नाम, जेंडर, जन्मतिथि ,वैक्सीन का नाम, फर्स्ट डोज और सेकंड रोज की तिथि आदि देख सकते हैं, इस पेज के नीचे भाग में दिए गए upload photo पर क्लिक करना है , अपने सर्टिफिकेट में जो भी फोटो रखना चाहते हैं , उस फोटो को चयन कर अपलोड कर देना है। फोटो अपलोड करने के पश्चात नीचे दिए बॉक्स पर चेक मार्क लगाना है और अंत में apply पर क्लिक कर देना है।

 

स्टेप 5- इस तरह से आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक पॉपअप दिखाई देगा ,जिसमे लिखा रहेगा univesal pass will be send to in 24 hrs on SMS अर्थात आपका फोटो युक्त करो ना सर्टिफिकेट 24 घंटे में आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा भेज दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए 24 घंटे का समय नहीं लगता है।

👉फोटो युक्त covid vaccine सर्टिफिकेट के लिए यहाँ क्लिक करें 

दोस्तों ,यह जानकारी आपको जरुर पसंद आया होगा ,यह जानकारी आपको कैसा लगा कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर अपनी प्रतिक्रिया हमें जरुर भेजें | इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को साझा जरुर करें | इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजित जरुर करते रहें |

Leave a Comment