how to check balance with whastapp banking 2024

How to check Bank balance with Account number in SBI,SBI WhatsApp banking,sbi whatsapp banking registration,sbi whatsapp number to check balance,bank of india whatsapp banking number,sbi whatsapp banking number,

हेलो फ्रेंड्स, whatsapp banking से जुड़ी  जानकारी के साथ एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है। आज हम जानेंगे कि आप अपने व्हाट्सएप में अपने बैंक बैलेंस डिटेल कैसे प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आप मिनी स्टेटमेंट भी कैसे प्राप्त कर सकते हैं |

जी हां दोस्तों! अब आप घर बैठे अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं , वह भी व्हाट्सएप के थ्रू, हालांकि यह सुविधा कुछ ही बैंकों द्वारा शुरू की गई है, परंतु शीघ्र ही अन्य बैंकों द्वारा भी यह सुविधा शुरू कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक new IFSC CODE 

व्हाट्सएप बैंकिंग क्या है what is whatsapp banking

व्हाट्सएप बैंकिंग एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से बैंक द्वारा कस्टमर के व्हाट्सएप पर बैंक बैलेंस कि जानकारी या मिनी स्टेटमेंट भेजा जाता है। अपने बैंक बैलेंस चेक करना हो या फिर मिनी स्टेटमेंट निकलवा ना हो इसके लिए कस्टमर को बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके लिए एक छोटी सी प्रक्रिया है, जिसे कोई भी बैंक कस्टमर अपने मोबाइल से ही पूर्ण कर सकता है इसके बाद उसे उसके व्हाट्सएप पर और उसके बैंक बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें – किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करें 

अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करें बैंक बैलेंस कि जानकारी तथा मिनी स्टेटमेंट-

जी हां दोस्तों! भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने ग्राहकों के लिए यह शुरू की गई है, कि भारतीय स्टेट बैंक के कोई भी कस्टमर घर बैठे अपने बैंक बैलेंस कि जानकारी तथा मिनी स्टेटमेंट व्हाट्सएप के थ्रू प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपका व्हाट्सएप नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए | इससे आपका समय का बचत होगा आपको ,ATM या बैंक में जाकर लाइन लगाना नहीं पड़ेगा |

व्हाट्सएप पर बैंक बैलेंस की जानकारी तथा मिनी स्टेटमेंट के लिए आवश्यक जानकारी-

यदि आप भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर है और यदि आप अपने व्हाट्सएप पर अपने बैंक बैलेंस की जानकारी तथा मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तब आपको  सिर्फ अपना बैंक अकाउंट नंबर पता होना चाहिए उसके बाद आप आसानी से कहीं पर भी व्हाट्सएप पर मिनी स्टेटमेंट और बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

व्हाट्सएप बैंकिंग के थ्रू बैलेंस की जानकारी तथा मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए क्या करना है-

स्टेप 1- यदि आप अपनी व्हाट्सएप पर अपने बैंक बैलेंस की जानकारी और मिनी स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं , तब आपको सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल के टेक्स्ट मैसेज को ओपन करना है। उसके पश्चात आपको sbi व्हाट्सएप स्टेटमेंट तथा बैंक बैलेंस की जानकारी वाले टोल फ्री नंबर 7208933148 पर WAREG …………(एकाउंट नंबर ) टाइट पर सेंड कर देना है।

जैसे ही आप ऊपर दिए गए नंबर पर SMS  टाइप कर सेंड करते हैं, उसके पश्चात आपको एक SMS  प्राप्त होगा, dear customer you are successfully registered for SBI WhatsApp banking service kindly send WhatsApp message to the following SBI WhatsApp number……… for more information. इसका मतलब है कि आप व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड हो चुके हैं।

स्टेप 2- अब आपको अपने व्हाट्सएप को ओपन करना है व्हाट्सएप को ओपन करने पर आप देखेंगे, कि एसबीआई बैंक की तरफ से आपको एक मैसेज भेज दिया गया है। एसबीआई  बैंक द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज को ओपन करना है। ओपन करने पर वही एसएमएस पुनः आपको लिखा दिखाई देगा जो टेक्स्ट मैसेज प्राप्त हुआ था।

 सिंपली आपको भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया के व्हाट्सएप बैंकिंग  नंबर पर पर Hi टाइप कर मैसेज सेंड कर देना है।

स्टेप 3- अब एसबीआई व्हाट्सएप बैंक बैलेंस की जानकारी तथा मिनी स्टेटमेंट नंबर की ओर से एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें बताया गया है कि आप sbi व्हाट्सएप के थ्रू क्या-क्या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस के थ्रू आप तीन तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

1. account balance

2. mini statement

3.deregister from WhatsApp banking

स्टेप 4- यदि आप अब एम बैलेंस चेक करना चाहते हैं तब इस मैसेज के नीचे 1 टाइप कर मैसेज सेंड कर देना।  जिससे आपका अकाउंट बैलेंस व्हाट्सएप  पर भेज दिया जाएगा। लेकिन यदि आप मिनी स्टेटमेंट चाहते हैं, उस स्थिति में आपको 2 टाइप कर एसएमएस सेंड करना होगा इस तरह आपका मिनी स्टेटमेंट आपके व्हाट्सएप पर भेज दिया जाएगा।

परंतु यदि आप अब एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग को बंद करना चाहते हैं उसी स्थिति में आपको 3 टाइप कर एसएमएस सेंड करना होगा जिससे आपका व्हाट्सएप बैंकिंग बंद कर दिया जाएगा।

इस तरह आप घर बैठे आसानी से अपने व्हाट्सएप पर बैंक बैलेंस की जानकारी तथा मिनी स्टेटमेंट व्हाट्सएप पर प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें 

दोस्तों यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर भेजें, इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि लोगों को अपना बैंक बैलेंस चेक करने का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए किसी एटीएम या बैंक शाखा में जाने की जरूरत ना पड़े।

2 thoughts on “how to check balance with whastapp banking 2024”

Leave a Comment