How to apply for duplicate marksheet of cgbse 2023 | डुप्लीकेट अंकसूची ऑनलाइन आवेदन -छत्तीसगढ़ बोर्ड

हेलो फ्रेंड्स, एक बार फिर से आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है, आज हम जानेंगे कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर से डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं ? दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाल ही में यह सुविधा शुरू की गई है, कि कोई भी  विद्यार्थी अब ऑनलाइन ही अपना डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के अंतर्गत किसी भी बोर्ड परीक्षा का डुप्लीकेट मार्कशीट हेतु अभी तक माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर में जाकर ऑफलाइन ही आवेदन करना होता था। आवेदन करने से कम से कम दो से तीन बार रायपुर जाना पड़ता था,  सुदूर इलाके के विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा मंडल आने में बहुत परेशानी होती थी, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा डुप्लीकेट मार्कशीट हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है।

डुप्लीकेट मार्कशीट cg board duplicate marksheet-

कभी-कभी हमसे जाने अनजाने में हमारा मार्कशीट गुम हो जाता है या पानी में भीगने के कारण क्षतिग्रस्त हो जाता है, जिसके कारण हमें डुप्लीकेट मार्कशीट की आवश्यकता पड़ती है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के पोर्टल पर मार्कशीट डाउनलोड करने का ऑप्शन तो दिया गया था परंतु वह ऑथेंटिक नहीं था। अब आप घर बैठे ही विधिवत अपना डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।

डुप्लीकेट मार्कशीट हेतु आवश्यक दस्तावेज (अपलोड करने हेतु स्केन कर रखना है ) –

★ आवेदन फॉर्म /ऑनलाइन आवेदन की प्रिंट प्रति (हस्ताक्षर युक्त ) (आवेदन पूर्ण होने पर  डाउनलोड करना है )
★ मार्कशीट की छायाप्रति
★  शपथ पत्र
★ पहचान पत्र (आधार कार्ड )

सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल के पोर्टल पर करना होगा पंजीयन-

यदि आप पहली बार डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं तो सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के पोर्टल पर पंजीयन करना होगा। पंजीयन की पूरी प्रक्रिया हम अपने पिछले पोस्ट में आपसे साझा कर चुके हैं, जिसका लिंक नीचे उपलब्ध कराया जा रहा है उक्त पोस्ट में जाकर आपको पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम सीधे आपसे डुप्लीकेट मार्कशीट हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया साझा करने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – duplicate marksheet के लिए पंजीयन (रजिस्ट्रेशन ) कैसे करें 

डुप्लीकेट मार्कशीट हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-

स्टेप 1- डुप्लीकेट मार्कशीट हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको माध्यमिक शिक्षा मंडल के ऑफिसियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा इसके लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में cgbse.nic.in टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही  माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 2- अब माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित होने लगेगा। होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन ( अंकसूची सुधार,डुप्लीकेट माइग्रेशन,डुप्लीकेट अंकसूची,ट्रांसलेशनल सर्टिफिकेट, अंकसूची अपडेशन) के इंटरफ़ेस पर क्लिक करना है। इसके लिए आप नीचे दिए गये स्क्रीनशॉट का मदद भी ले सकते है |

स्टेप 3- अब लॉगइन का इंटरफ़ेस स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, यहां आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करना है उसके पश्चात वेरीफिकेशन कोड अर्थात कैप्चर बोर्ड को नीचे दर्ज कर login पर क्लिक करना है। लॉग इन करने के बाद पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में आपको 4 तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा।

☉ new application

☉ application list

☉ change password

☉ log out

 इनमें से आपको new application  के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

स्टेप 4- new application पर क्लिक करते ही पुनः 6 प्रकार का इंटरफेस स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा।

♦ marksheet correction

♦ duplicate marksheet

♦ duplicate migration

♦ marksheet verification

♦ translational certificate

♦ marksheet updation

उक्त विकल्पों में से आपकी समस्या जिससे संबंधित है, उस इंटरफ़ेस पर क्लिक करना है हम यहां पर आपसे duplicate marksheet  हेतु आवेदन करने की पूरी जानकारी साझा करने जा रहे हैं। इस लिए आपको duplicate marksheet  के इंटरफेस पर क्लिक करना है |

स्टेप 5- इस तरह आवेदन फार्म आपके मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, पूरी जानकारी को आपको ध्यान से फील करना है।ऑनलाइन आवेदन फार्म में सबसे पहले अपना रोल नंबर, नामांकन क्रमांक, कक्षा, मैन परीक्षा या सप्लीमेंट्री , एग्जाम वर्ष दर्ज कर search पर क्लिक करना है |

परीक्षार्थी का विवरण- रोल नंबर, नाम, माता का नाम, पिता का नाम ,अन्य जानकारी ऑटोमेटिक फिल हो जायेगा |
परीक्षार्थी का पता– परीक्षार्थी का नाम, मोबाइल नंबर, पत्र व्यवहार का पता,राज्य,जिला, पिन कोड दर्ज करना है  | इसके बाद सभी डाक्यूमेंट पर टीक करना है |

आवेदन हेतु मंडल का कार्यालय – क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर / बिलासपुर / राजनंदगांव / माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर  | आप जिस कार्यालय से duplicate marksheet प्राप्त करना चाहते हैं ,उसका चयन करना है |
अंत में घोषणा करता हूं के सामने बने बॉक्स पर चेकमार्क करना है और अन्य सुरक्षित करें पर क्लिक कर देना है। इस तरह आपका आवेदन सुरक्षित कर दिया जायेगा , इसके बाद डाक्यूमेंट अपलोड करना है |

 

डाक्यूमेंट अपलोड तथा शुल्क –

स्टेप 6- इसके बाद उपर बताये गये सभी दस्तावेजों को बारी -बारी से अपलोड करना है | सभी दस्तावेज को अपलोड करने के बाद भरा हुआ फॉर्म पुनः प्रदर्शित होगा ,सभी जानकारी को ध्यान से मिलान कर लेना है | सभी जानकारी सहीं होने पर शुल्क जो उसमें प्रदर्शित होगा ऑनलाइन पे कर देना है QRकोड स्केन कर आसानी से पेमेंट कर सकते हैं पेमेंट के लिए 5 मिनट का समय दिया जाता है | शुल्क जमा करने के बाद final submit कर देना है |  

 

इसके बाद आपको एक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा ,जिसे नोट कर रख लेना है , आवेदन क्रमांक के मदद से आप आपके आवेदन पर अब तक क्या एक्शन लिया गया है या आपका duplicate marksheet जारी हुआ या नहीं, ट्रैक कर सकते हैं |

 

इस तरह आप घर बैठे ही आसानी से छत्तीसगढ़ बोर्ड का duplicate मार्कशीट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की कोई परेशानी होती है / यह जानकारी आपके लिए किस हद तक मददगार साबित हुआ नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर अपनी प्रतिक्रिया हमें जरुर भेजें | इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरुर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें |

10 thoughts on “How to apply for duplicate marksheet of cgbse 2023 | डुप्लीकेट अंकसूची ऑनलाइन आवेदन -छत्तीसगढ़ बोर्ड”

  1. Maine Galti se marksheet wala pdf password locked wala upload kar diya aur payment bhi kar di hai. Ab edit karne ka option nahi show ho raha hai. Kya kru kuch bataye

    Reply
    • फ़िलहाल देख लीजिये यदि आ जाता है तो ठीक है अन्यथा या दो दोबारा आवेदन कर सकते हैं या मंडल जाकर बात करना पड़ेगा

      Reply
  2. Dobara bharne ka 500rs lagta hai kya? Maine ek baar galti se locked pdf upload kr diya tha. Dobara form bharne k baad payment wale page me 500rs show ho rha h jabki last time 100 rs payment manga tha.

    Reply

Leave a Comment