cgbse supplementary exam results 2022

हेलो फ्रेंड्स, एक बार फिर से आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है। जैसा की आपको विदित है छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 2022 में आयोजित हाई स्कूल पूरक परीक्षा एवं हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। कोई भी विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट में जाकर अपना  या अपने परिचित का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा दिनांक 22 अगस्त 2022 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम दिनांक 22 अगस्त 2022 को शाम 4:00 बजे घोषित किए गए हैं।

👉माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति यहाँ से डाउनलोड करें 

हाई स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा-

हाई स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2022 में कुल 35149 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, इनमें से 35126 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिनमें से 19350 बालक एवं 15756 बालिकाएं  थी। पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की कुल संख्या 8036 है। इस तरह पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों में बालकों का प्रतिशत 20.73 है वही बालिकाओं का प्रतिशत 25.51 है।

हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा-

हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2022 में कुल 41247 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे इनमें से 41236 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिनमें से 19852  बालक तथा 21384 बालिकाएं थी। परीक्षा में सम्मिलित 41231 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 15819 है अर्थात कुल 38.36% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस तरह पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों में बालकों का प्रतिशत 35.55 है वही बालिकाओं का प्रतिशत 40.97 है।

पूरक परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए आवश्यक जानकारी-

♦ रोल नंबर (अनुक्रमांक)

♦ एंड्राइड मोबाइल नंबर

पूरक परीक्षा परिणाम कैसे चेक करें-

STEP 1.सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के ब्राउजर को open करना होगा तथा उसके सर्च इंजिन में cg result या results.cg.nic.in टाइप कर सर्च करना है ,सर्च करते ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के रिजल्ट वेबसाइट सर्च सूचि में शो होने लगेगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा। आप छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुख्य वेबसाइट से भी परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं |
STEP 2.अब इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा ,इस होम पेज पर ही रिजल्ट्स चेक करने का ऑप्शन दिया हुआ है। इसके लिए आपको बायीं ओर दिए गये विद्यार्थी कार्नर के अंतर्गत परीक्षा परिणाम 2022 पर क्लिक करना है | इस तरह दो तरह का इंटरफेस दिखाई देगा –
हाई स्कूल परीक्षा परिणाम-2022 ,
हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम-2022 
का इंटरफेस दिखाई देगा ,आप कक्षा 10 वीं या 12 वीं जिसका पूरक परीक्षा परिणाम चेक करना चाहते हैं ,उस पर क्लिक करना है | 

STEP 3. क्लिक करते ही चार तरह का इंटरफेस पुनः प्रदर्शित होगा –
पूरक परीक्षा 
मुख्य परीक्षा पुनर्गणना 
मुख्य परीक्षा पुनर्मूल्यांकन 
मुख्य परीक्षा 
उक्त विकल्पों में से आपको पूरक परीक्षा पर क्लिक करना है |
STEP 4. हाई स्कूल परीक्षा परिणाम चेक करना चाहते हैं तो जो इंटरफेस ओपन होगा ,उसमें HIGH SCHOOL (10th ) SUPPLEMENTARY EXAMINATION RESULT-YEAR 2022 के ठीक नीचे दिए इंटरफेस पर रोलनम्बर और कैप्चा कोड को फिल कर  submit  पर क्लीक करना है। 
ठीक इस तरह हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम चेक करने के लिये हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए  HIGHER SECONDARY SCHOOL (12th ) SUPPLEMENTARY EXAMINATION RESULT-YEAR 2022 के ठीक नीचे दिए इंटरफेस पर रोलनम्बर और कैप्चा कोड को फिल कर  submit  पर क्लीक करना है। 

इस तरह आपका पूरक परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा | जिसे आप चाहें तो डाउनलोड कर प्रिंट करा सकते हैं |
यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे दिए गये मेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया हमसे साझा जरुर करें | इस जानकारी को अपने परिचितों को शेयर जरुर करें | इसी तरह के उपयोगी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजित जरुर करते रहें |

Leave a Comment