How can I check my CIBIL score by PAN card for free?, CIBIL score check online,What is the best site to get a free credit score?,CIBIL score check free online by PAN number Quora+
हेलो फ्रेंड्स, सिबिल स्कोर चेक करने के वैसे तो कई तरीके हैं, परंतु आज हम जो तरीके बताने जा रहे हैं उसके मदद से आप अपने मोबइल से ही आसानी से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं। चाहे बैंक से लोन लेना हो या मार्केट से इंस्टॉलमेंट में कोई सामान खरीदनी हो,हमारे सिबिल स्कोर के आधार पर ही फाइनेंस किया जाता है।
इस पोस्ट में हम आपसे सिविल स्कोर क्या है? कितने अंकों का होता है? अच्छे सिविल के लिए कितना अंक होना जरूरी है? अपना cibil score कैसे चेक करें? सभी जानकारी साझा करेंगे,तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़े। साथ ही नीचे बताए गए प्रक्रिया को चरण दर चरण पूरा कर आप अपना क्रेडिट स्कोर आसानी से चैक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – आधार और वोटर आईडी लिंक कैसे करें
सिबिल स्कोर क्या है-
सिबिल स्कोर दरअसल एक पैमाना होता है जिसके आधार पर किसी भी व्यक्ति के क्रेडिट पात्रता का आकलन किया जाता है। यदि सामान्य शब्दों में कहें तो सिबिल रिपोर्ट यह बताता है,कि आप मार्केट से लोन प्राप्त कर सकते हैं या नहीं। आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा आपको आसानी से लोन अप्रूव होगा।
दुसरे शब्दों में cibil score आपका क्रेडिट स्कोर होता है जो कि आपके क्रेडिट ट्रांजैक्शन द्वारा तय होता है जैसे कि यदि हम कोई क्रेडिट कार्ड या फिर कोई लोन लेते हैं तो उसका ईएमआई या बिल समय पर पे करते हैं उसी के आधार पर के सिबिल स्कोर बनता है ।
सिबिल स्कोर कितने अंको का होता है और लोन के लिए कितना सिबिल होना जरूरी है-
सिबिल स्कोर तीन अंकों का नंबर होता है जो कि 300 से 900 के बीच होता है। कोई भी संस्था चाहे बैंक हो या प्राइवेट सेक्टर हो लोन देने से पहले सिविल या क्रेडिट स्कोर चेक करता है। वैसे 700 से ऊपर का CIBIL स्कोर अच्छा माना जाता है। 700 से नीचे का cibil score अच्छा नहीं माना जाता |
इसे भी पढ़ें – whatsapp बैंकिंग के माध्यम से बैलेंस कैसे चेक करें
cibil score अच्छा या खराब कैसे हो जाता है –
यदि हम कोई क्रेडिट लेते हैं या फिर कोई लोन लेते हैं और उसका बिल या ईएमआई समय पर पे करते हैं तो हमारा सिबिल स्कोर अच्छा हो जाता है और यदि हम भी ईएमआई या बिल समय पर पे नहीं करते हैं तो हमारा सिबिल स्कोर को काफी खराब हो जाता है।
cibil score कैसे चेक करें –
स्टेप 6- इसके पश्चात आपका सिविल इसको स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आप देख पाएंगे कि आपका सिबिल स्कोर कितना है और हम ऊपर बता ही चुके हैं कि कितना तक का सिविल स्कोर अच्छा माना जाता है। इस तरह आप आसानी से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं |
👉सिबिल स्कोर फ्री में चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें