cg MLA salary 2023-24 | chhattisgarh vidhayak vetan

हेलो फ्रेंड्स, छत्तीसगढ़ का आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट www.hamargaon.com पर एक बार पुनः स्वागत है, आज हम जानेंगे कि छत्तीसगढ़ में आपके द्वारा निर्वाचित मंत्री- विधायकों को छत्तीसगढ़ गठन के समय कितना वेतन और भत्ता प्राप्त होता था और वर्तमान मे कितनी सैलरी मिलती है ?

बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें जिज्ञासा होती है या विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से जानना चाहते हैं,कि आखिर छत्तीसगढ़ में मंत्री -विधायकों को कितनी सैलरी और भत्ता मिलती है? इसके साथ- साथ उन्हें और कौन कौन सी सुविधाएँ दी जाति है |

इससे पहले हमने आपसे छत्तीसगढ़ के माननीय विधायकों और माननीय मंत्रियों और उनके विभागों से जुड़ी जानकारी पता करने के तरीके शेयर किये थे ,उम्मीद है उक्त जानकारी से माननीय विधायकों और माननीय मंत्रियों और उनके विभागों से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने में मदद जरुर मिला होगा | माननीय विधायकों और माननीय मंत्रियों और उनके विभागों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसका लिंक नीचे दिया जा रहा है |

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ माननीय विधायक लिस्ट 

भूपेश सरकार में दूसरी दफा बढ़ा मंत्री-विधायकों का वेतन और भत्ता-

भूपेश सरकार में अभी तक दो बार मंत्री- विधायकों के वेतन और भत्ता में बढ़ोतरी की गई है। भूपेश सरकार के आने के बाद सबसे पहले 28 अगस्त 2020 को मंत्री-विधायकों के वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी, वहीं 14 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में दूसरी दफा विधानसभा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं विधायकों के वेतन एवं भत्तों के संशोधन विधेयक का अनुमोदन किया गया है। 30 से 40 हजार रूपये तक बढ़ सकता है मंत्री -विधायकों का वेतन ,भत्ता |

ऐसे देखें माननीयों को कितना वेतन, भत्ता और अन्य सुविधाएँ मिलती है –

स्टेप 1- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में आना है तथा cg vidhan sabha टाइप पर सर्च करना है। इस तरह छत्तीसगढ़ विधान सभा के वेबसाइट का  लिंक स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा,आपको उस पर क्लिक करना है। छत्तीसगढ़ विधान सभा के वेबसाइट का लिंक नीचे उपलब्ध कराया जा रहा है आप पूरी प्रक्रिया को समझने के बाद उक्त वेबसाइट में रीडायरेक्ट हो सकते हैं।

स्टेप 2- इसके बाद विधान सभा छत्तीसगढ़ के वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा , यहाँ पर आप छत्तीसगढ़ शासन के से जुड़ी सभी जानकारी जैसे – राज्यपाल ,मुख्यमंत्री ,अध्यक्ष ,मंत्रिमंडल ,संसदीय सचिव ,नेता प्रतिपक्ष ,वर्तमान सदस्य ( माननीय विधायक ) , पूर्व सदस्य की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

होम पेज में आपको बायीं ओर दिए गये ऑप्शन प्रेस विज्ञप्ति ,निविदा ,दलीय स्तिथि ,समिति ,पुस्तकालय ,सदस्य सुविधा में से सदस्य सुविधा के इंटर फेस पर क्लिक करना है |

स्टेप 3 – इस तरह छत्तीसगढ़ के विधायकों को दिए जाने वाले वेतन भत्ते एवं अन्य सुविधाओं की सूची प्रदर्शित होने लगेगी, इसमें आप यह भी देख पाएंगे कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के समय माननीयों को कितना वेतन, भत्ता मिलता था और वर्तमान में कितना मिलता है। राज्य गठन के समय कितना पेंशन प्राप्त होता था और वर्तमान में कितना पेंशन मिलता है |

माननीयों को मिलने वाली अन्य सुविधाएं-

बस तथा रेल /वायुयान यात्रा की सुविधा– छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा विधायकों को एवं भूतपूर्व सदस्यों को एक सहायक के साथ राज्य की निजी बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। इसके अलावा रेल तथा हवाई यात्रा एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति के साथ निशुल्क यात्रा करने के लिए सुविधा प्रदान की गई है।

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के माननीय मंत्री और उनके विभाग 

पेंशन ,दोहरी पेंशन तथा कुटुंब पेंशन- छत्तीसगढ़ में विधायकों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं में पेंशन की सुविधा प्रदान की गई है, इसके साथ-साथ पूर्व विधायकों को संसद सदस्यों की भांति दोहरी पेंशन की भी सुविधा दी गई है।

,दुर्घटना बीमा, वाहन क्रय तथा उस पर ब्याज अनुदान, गृह निर्माण अथवा क्रय हेतु ऋण पर ब्याज अनुदान, लिपकीय सुविधा, निर्वाचन क्षेत्र भत्ते में आयकर की छूट, भोजन एवं स्वल्पहार गृह, रसोई गैस ,बैंक, पोस्ट ऑफिस, बस रेलवे रिजर्वेशन कक्ष, औषधालय, विधानसभा परिसर, विधायक विश्रामगृह, दूरभाष की सुविधा प्रदान की गई है।

👉छत्तीसगढ़ में मंत्री , विधायकों को मिलने वाली सैलरी ,भत्ता तथा अन्य सुविधाओं के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

दोस्तों ,यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर अपनी प्रतिक्रिया हमें जरुर भेजें | छत्तीसगढ़ शासन से जुड़ी तथा छत्तीसगढ़ के संस्कृति से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजित जरुर करते रहें और हाँ ! इस जानकारी को शेयर करना न भूलें |

Leave a Comment