PFMS Know your payment,PFMS Bank balance check,PFMS login know your Payment,PFMS status
हेलो फ्रेंड्स, pfms से जुड़ी एक नई जानकारी के साथ एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत है, पिछली पोस्ट में हमने आपसे वेंडर्स को किए गए भुगतान से जुड़ी जानकारी साझा किए थे उम्मीद है, आपको उक्त जानकारी से आपके द्वारा किए गए भुगतान सफल हुआ या नहीं चेक करने में मदद जरूर मिला होगा। आज हम आपसे शाला अनुदान की राशि शाला एकाउंट में जमा हुआ या नहीं या आपके द्वारा किया गया भुगतान vendors के अकाउंट में पहुंचा या नहीं , इससे जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं।
दोस्तों जैसा की आपको विदित है , शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु जारी शाला अनुदान राशि का pfms पोर्टल के माध्यम से स्कूलों को भेजा जाना है | पिछले सत्र में एक ही व्यक्ति या फर्म को एक से अधिक एजेंसी द्वारा vendors बनाये जाने के कारण वे स्पष्ट नहीं कर पा रहे थे ,कि आपके द्वारा किया गया भुगतान vendors के अकाउंट में जमा हुआ है या नहीं। आज हम आपसे जो जानकारी साझा करने जा रहे हैं ,उसके मदद से शाला अकाउंट में राशि जमा हुआ या नहीं , कोई भी एजेंसी आसानी से चेक कर सकते हैं या vendors अभी तक उनके अकाउंट में किन-किन एजेंसी द्वारा किए गए भुगतान की राशि जमा हुआ है , चेक कर सकते हैं |
इसे भी पढ़ें – pfms पोर्टल से पता करें आय व्यय रिपोर्ट
agency /Vendors को स्टेटमेंट के लिए बैंक का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं-
पिछले सत्र से जुड़ी जो जानकारी मिली है , उसके अनुसार बहुत से agency उनके अकाउंट में शाला अनुदान की राशि जमा हुआ है या नहीं ,कितना जमा हुआ हैं जानने में परेशानी हो रही थी | vendors भी किन-किन बेनेफिशरी का पेमेंट जमा हुआ है, जानने के लिए जानकारी के अभाव में बैंक का चक्कर लगा रहे हैं। pfms पोर्टल पर वह सुविधा दी गई है कि कोई भी agency / vendor अपने बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट घर बैठे ही आसानी से चेक कर सकते हैं ।
agency /vendors account स्टेटमेंट हेतु आवश्यक जानकारी-
* agency /vendors का अकाउंट नंबर
* पंजीकृत मोबाइल नंबर
इसे भी पढ़ें – अपने pfms लॉग इन पर vendors कैसे ऐड करें
agency /vendors कैसे चेक करें बैंक स्टेटमेंट –
स्टेप 1- कोई भी agency / vendors जो अपने अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं ,उसे सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करना है तथा उसके सर्चबार में pfms टाइप कर सर्च करना है। सर्च करते ही भारत सरकार पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम का ऑफिशल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
यदि आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद भारत सरकार पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम के साइड में रीडायरेक्ट होना चाहते हैं, तो उसका लिंग नीचे उपलब्ध कराया जा रहा है ।पूरी प्रक्रिया को समझने के बाद आप नीचे दिए गए लिंक माध्यम से सीधे pfms पोर्टल पर रीडायरेक्ट हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – bulk customization के माध्यम से एक से अधिक vendors को भुगतान कैसे करें
Good