cg voter ID card download | छत्तीसगढ़ वोटर आईडी डाउनलोड

हेलो फ्रेंड्स, छत्तीसगढ़ मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार पुनः आपका हमारे वेबसाइट www.hamargaon.com पर स्वागत है, यदि आपका नाम मतदाता सूची में हाल ही में जुड़ा है या पहले से जुड़ा हुआ है, परंतु आपके पास अपना वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो आपको इस जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए।

मतदान के समय voter ID का होना महत्वपूर्ण तो होता ही है, इसके अलावा भी पूरे साल भर पहचान पत्र या पते  के प्रूफ के तौर पर वोटर आईडी की जरूरत पड़ती ही रहती है। यदि आप नए मतदाता है या आपका वोटर आईडी कार्ड फट गया है/ गुम गया है तो आप इस जानकारी के मदद से नया वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ : अपने ग्राम का वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करें 

वोटर आईडी के फायदे benefits of voter ID-

♦ यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और आपका नाम मतदाता सूची में जुडा है तो आपके पास वोटर आईडी  कार्ड होना ही चाहिए।

♦ वोटर आईडी कार्ड होने से इसका इस्तेमाल पहचान या पते के प्रूफ के तौर पर कर सकते हैं।

♦ मतदान के समय मतदान करने के लिए मतदाता पहचान पत्र होने से किसी अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है।

♦ बैंक तहसील शैक्षणिक संस्थानों में voter ID card का इस्तेमाल आधार कार्ड के स्थान पर कर सकते हैं।

♦ वोटर आईडी कार्ड छत्तीसगढ़ का निवासी होने का प्रमाण है।

♦ वोटर आईडी कार्ड प्रमाणित करता है कि आप मतदान करने के योग्य या अधिकार रखते हैं।

इसे भी पढ़ें – मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम कैसे जोड़ें 

registration of Voter ID card वोटर आईडी डाउनलोड करने हेतु पंजीयन कैसे करें –

स्टेप 1- अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बार में election.cg.nic.in टाइप कर सर्च कर देना है, सर्च करते ही कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़ का वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा,आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 2- अब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के वेबसाइट का होमपेज स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, यहां पर आपको बायी ओर स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार download e-EPIC के इंटरफेस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही एक नई विंडो में रीडायरेक्ट करने हेतु एक पॉपअप स्क्रीन पर दिखाई देगा, आपको ok पर क्लिक करना है।

इस तरह e-EPIC (ई  मतदाता पहचान पत्र )का पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको दो तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा पहला download e-EPIC card और दूसरा FAQs आपको पहले वाले ऑप्शन download e-EPIC card पर क्लिक करना है।

स्टेप 3- अपना एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आप चाहे तो मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अन्यत्र नाम जोड़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा नाम,पते में संशोधन, मतदाता सूची से अपना नाम हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पेज में फॉर्म के नीचे दिए गये login/register के इंटरफेस पर क्लिक करना है |

स्टेप 4- अब यूजर नेम और पासवर्ड का दर्ज करने का पेज खुल जायेगा ,यदि आप पहले अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो सीधे आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन हो जाना है ,नये यूजर को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा ,इस लिए don’t have account ,register as a new user पर क्लिक करना है |

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में विधानसभावार कितने कितने मतदान केंद्र है 


इस प्रकार पुनः एक न्यू पेज खुल जायेगा ,mobile no के इंटरफेस पर मोबाइल नम्बर दर्ज कर कैप्चा कोड को इंटर करना है ,उसके बाद send OTP पर क्लिक करना है | आपके द्वारा दर्ज किये गये मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त हो जायेगा ,जिसे enter OTP  के बॉक्स में दर्ज करना है और verify पर क्लिक करना है |


स्टेप 5- verify पर क्लिक करते ही इस पेज के नीचे में दिया गया इंटरफेस जो पहले हाइड था ,वह खुल जायेगा ,यहाँ पर आपको स्थिति चयन करना है ,यदि आपके पास epic अर्थात वोटर आईडी नम्बर पता है तो i have EPIC number पर टीक करना है ,EPIC नम्बर नही होने पर don’t  have EPIC number पर टीक करना है |
इसके बाद name ,last name ,email, दर्ज करना है , password ,confirm password करना है ,अंत में register पर क्लिक करना है | इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा |


 
 

इसे भी पढ़ें – जाति प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ छत्तीसगढ़ 



 
Voter ID card download मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड  कैसे करें –
 

स्टेप 1- अब पुनः लॉग इन का पेज खुल जायेगा ,आपको अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज कर कैप्चा कोड दर्ज करना है अंत में LOGIN पर क्लिक करना है | इसके बाद एक न्यू पेज खुल गया ,इस पेज में download  e-EPIC के इंटरफेस पर क्लिक करना है ,आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट से भी समझ सकते हैं |


स्टेप 2- अब पुनः एक न्यू इंटरफेस खुल जायेगा ,यहाँ आपको यदि  e-EPIC नम्बर याद है तो  e-EPIC no. पर टीक करना है ,परन्तु यदि  e-EPIC नम्बर पता नही है तो from reference no पर टीक करना है ,reference no आपको sms के माध्यम से प्राप्त होगा ,जब आप रजिस्टर करेंगे , फिर state सेलेक्ट करना है और अंत में search पर क्लिक कर देना है ,जिससे आपका मतदाता परिचय पत्र शो होने लगेगा ,उसे डाउनलोड कर लेना है |



डाउनलोड के लिए OTP रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होगा ,उसे इंटर करना है .इस प्रकार डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड हो जायेगा |

👉वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 


उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा, वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपना सवाल लिखकर हमें भेज सकते हैं।इस जानकारी के मदद से आपको वॉटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने में आसानी हुई हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं साथ ही इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।  हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट करते रहें।

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4


Leave a Comment