जय जोहार, छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वपूर्ण योजना की जानकारी के साथ एक बार फिर से आपका स्वागत है। आज हम छत्तीसगढ़ शासन की एक ऐसे महत्वपूर्ण योजना की जानकारी आपसे साझा करने जा रहे हैं जिसके अंतर्गत वर्कशेड के साथ-साथ आवास भी स्वीकृत किया जाता है। शासन द्वारा करघा के लिए शेड व आवास के लिए अनुदान दिया जाता है |
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अर्थव्यवस्था में हथकरघा उद्योग एक ऐसा उद्योग है जो रोजगार प्रदान करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। हथकरघा उद्योग छत्तीसगढ़ के परंपरागत धरोहर को सुरक्षित रखने के साथ-साथ बुनकर समुदाय के सामाजिक सांस्कृतिक परंपराओं को भी जीवित रखता है। इसके संरक्षण और वृद्धि के लिए शासन द्वारा दो दर्ज से भी अधिक योजनाएं चलाई जा रही है | यदि आप भी हथकरघा उद्योग से जुड़े हैं और आपको करघे के लिए शेड की आवश्यकता है , तो इस जानकारी को ध्यान से जरुर पढना चाहिए |
छत्तीसगढ़ में लगभग 54000 व्यक्ति हथकरघा उद्योग में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लगे हुए हैं। जांजगीर चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, धमतरी,बलौदा बाजार,गरियाबंद, बालोद, मुंगेली, कोंडागांव,कांकेर, कवर्धा, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव के हथकरघा के सूती वस्त्रों की विशेष परंपरा है। छत्तीसगढ़ का हथकरघा वस्त्र देश में ही नहीं बल्कि विश्व बाजार में भी अपना विशेष पहचान बनाए हुए हैं।
इसे भी पढ़ें – प्रथम दो पुत्री पर मिलेगा 1 -1 लाख रूपये
छत्तीसगढ़ हथकरघा बुनकर वर्कशेड सह आवास योजना-
छत्तीसगढ़ में हथकरघा क्षेत्र में कार्यरत ऐसे बुनकर जो आवास विहीन हो तथा जिनके पास करघा लगाने के लिए वर्कशेड ना हो, ऐसे लोगों को इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जाती है ,परन्तु उसके पास शेड निर्माण के लिए भूमि होना चाहिए | कुछ लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं ,परन्तु ज्यादातर लोगों को इस योजना की जानकारी ही नहीं है या विभागीय जटिलता के कारण लाभ नहीं ले पाते हैं |
छत्तीसगढ़ राज्य में हथकरघा एक प्रमुख कुटीर उद्योग के रूप में स्थापित है राज्य में इस उद्योग में रोजगार की बहुत संभावना है बुनाई कला संस्कृति को सुरक्षित बनाए रखने के लिए शासन द्वारा इस उद्योग के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। चौकी बनकर ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं इसलिए उनका घर छोटे बच्चे खपरैल वाला होता है जिसमें पर्याप्त प्रकाश और हवा की व्यवस्था नहीं होती है उन कारों को उनके निवास स्थान पर पर्याप्त कार्यस्थल तथा आवास की सुविधा उपलब्ध कराए जाने से उनके कौशल और श्रम का बेहतर उपयोग हो सकेगा। आवासी वातावरण लगभग होने से उनके स्वास्थ्य पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ हथकरघा बुनकर वर्कशेड सह आवास योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले अनुदान –
हथकरघा बुनकर वर्कशेड सह आवास योजना के अंतर्गत प्रति बुनकर ₹250000 (लाख पचास हजार ) की सहायता राशि दी जाती है, ताकि करघा उद्योग स्थापित किया जा सके और इसके साथ ही वे स्वयं के रहने के लिए आवास भी बना कर सके तथा करघा उद्योग को जीवित रखने के साथ -साथ अपने परिवार का भरण -पोषण कर सकें |
इसे भी पढ़ें – दुकान के लिए लोन और छुट (st)
हथकरघा बुनकर वर्कशेड सह आवास योजना के लिए पात्रता-
1.छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना जरूरी है।
2.सहायता प्राप्त करने वाला बुनकर कार्यशील सहकारी समिति अथवा स्वयं सहायता समूह का कम से कम 2 वर्ष से कार्यशील सदस्य हो।
3.वर्ष में कम से कम 180 दिन बुनाई का कार्य किया हो या करता हो।
4.सेड निर्माण हेतु बुनकर के पास स्वयं अथवा पत्नी के नाम से निजी भूमि हो।
5.संयुक्त परिवार में माता-पिता के नाम से भूमि होने पर भी इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा, परंतु हथकरघा बुनकर वर्कशेड आवास निर्माण हेतु सहमति हो।
6.बुनकर गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग के बुनकरों को प्राथमिकता दी जाएगी।
7.व्यक्तिगत रूप से विगत 5 वर्षों से कार्यरत हथकरघा वस्त्र बुनकर को नजदीकी बुनकर सहकारी समिति के माध्यम से सहायता दी जाएगी।
8.इस योजना के तहत एक आवेदक समिति को 1 वर्ष में अधिकतम 20 बुनकरों के लिए इस योजना के तहत सहायता दी जाती है।
इसे भी पढ़ें – दूकान के लिए लोन व छुट (sc)
हथकरघा बुनकर वर्कशेड सह आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र |
- आधार कार्ड |
- निवास का प्रमाण पत्र |
- कार्यशील सहकारी समिति अथवा स्वयं सहायता समूह का कम से कम 2 वर्ष से कार्यशील सदस्य होने का प्रमाण पत्र |
- भूमि सम्बन्धी दस्तावेज ( खसरा )
- पासपोर्ट साइज़ फोटो |
हथकरघा बुनकर वर्कशेड सह आवास योजना के लिए आवेदन –
हथकरघा बुनकर वर्कशेड सह आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं है , जो भी व्यक्ति हथकरघा उद्योग से जुड़ा है और वर्कशेड सह आवास के लिए आवेदन करना चाहता है ,उन्हें कार्यालय सहायक संचालक हथकरघा से आवेदन प्राप्त कर उपर बताये गये आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय सहायक संचालक हथकरघा में जमा करना होगा |
⇒हथकरघा बुनकर वर्कशेड सह आवास योजना के लिए आवेदन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें
राज्य में हथकरघा उद्योग से जुड़ी अन्य योजनाएं-
समग्र हथकरघा विकास योजना |
नवीन बुनाई प्रशिक्षण |
कौशल उन्नयन प्रशिक्षण |
नवीन डिजाइन विकास |
उन्नत उपकरण सहायता |
अधोसंरचना निर्माण |
करघा गृह सहायता |
भवन जीर्णोद्धार सहायता |
बुनकर आवास क्षेत्र में बुनियादी सहायता |
रिवाल्विंग फंड योजना |
पुरस्कृत बुनकरों को मासिक आर्थिक सहायता |
दीनदयाल सर्वश्रेष्ठ हथकरघा बुनकर पुरस्कार |
स्वर्गीय बिसाहू दास महंत पुरस्कार योजना |
⇒योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा , इस योजना से आप अपने तथा कार्य करने के लिए शेड निर्माण हेतु अनदान प्राप्त कर सकते हैं | इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें , ताकि लोग आवश्यकता अनुसार योजना का लाभ ले सकें | हथकरघा उद्योग से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर अपनी समस्या हमें भेज सकते हैं |