जय जोहार, छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है। आज हम आपसे एक ऐसी योजना से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को मोटरसाइकिल के साथ-साथ आइसबॉक्स प्रदान किया जाता है। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इस जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए।
मछली व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जिसके माध्यम से अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है और अपने तथा अपने परिवार का जीवन स्तर सुधारा जा सकता है। छत्तीसगढ़ में बहुत से लोग ऐसे हैं जो मछली पालन तथा उससे जुड़े व्यवसाय में संलग्न है। शासन द्वारा प्रदेश में मछली व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मछली व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है, परंतु जानकारी के अभाव में ज्यादातर लोग इसका लाभ नहीं ले पाते हैं।
इसे भी पढ़ें – हथकरघा उद्योग के लिए आवास व शेड पर अनुदान
आमतौर पर बाजार में ताजी मछलियों की अच्छी खासी डिमांड रहती है , यही वजह है कि केंद्र सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मछली पालकों और विक्रेताओं को मोटरसाइकिल तथा आइसबॉक्स उपलब्ध कराती है। यदि गाँव में मोटर साइकिल में ताज़ी मछलियाँ ले कर जाने से लोगों को ताज़ी मछलियाँ तो मिलती है साथ ही रेट भी अच्छा मिल जाता है |
छत्तीसगढ़ मत्स्य विभाग की प्रमुख योजनाएं-
स्पान संवर्धन योजना |
नाव /जाल प्रदाय योजना |
फुटकर मछली विक्रय योजना |
पंचवर्षीय मत्स्य बीज अंगुलिका संचयन योजना |
मछुआ सहकारी समितियों को अनुदान योजना |
शिक्षण प्रशिक्षण योजना |
तलाब /जलाशयों का मत्स्य पालन हेतु आवंटन |
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना |
मोटरसाइकिल सह आइस बॉक्स योजना |
बायो फ्लॉक कल्चर यूनिट प्रोत्साहन योजना |
स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण प्रोत्साहन योजना |
स्वयं की भूमि में संवर्धन पोखर निर्माण योजना |
इसे भी पढ़ें –प्रथम दो पुत्री पर मिलेगा 1 -1 लाख रूपये
मोटरसाइकिल सह आइस बॉक्स योजना-
मछली व्यवसाय को बढ़ावा देने तथा उपभोक्ताओं को ताजी मछलियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए मोटरसाइकिल सह आइस बॉक्स योजना मछली व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए महत्वपूर्ण योजना हैं। इस योजना से हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। पात्र हितग्राहियों को मोटरसाइकिल वह आइसबॉक्स खरीदने हेतु अनुदान पर राशि दी जाती है। जिसमें अनुसूचित/ जाति जनजाति/ महिला वर्ग को 60% तक अनुदान दी जाती है, वही सामान्य वर्ग के मछुआरों को 40% तक अनुदान दी जाती है।
मोटरसाइकिल सह आइस बॉक्स योजना दिए जाने वाली राशि तथा अनुदान-
मोटरसाइकिल व आइस बॉक्स खरीदने के लिए मछली पालकों व विक्रेताओं को इस योजना के अंतर्गत 75000 रूपये प्रति इकाई प्रति हितग्राही स्वीकृत किया जाता है, जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति व महिला वर्ग को 60% अनुदान तथा सामान्य वर्ग को 40% अनुदान के रूप में दिया जाता है।
मोटरसाइकिल व आइस बॉक्स योजना के लिए पात्रता-
छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए।
अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला वर्ग, सामान्य वर्ग के मछुआरे, मछली विक्रेता ।
मछली व्यवसाय का अनुभव होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें –दुकान के लिए लोन और छुट (st)
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज –
आवेदन फॉर्म |
निवास प्रमाण पत्र |
अनुसूचित जाति /जनजाति प्रमाण पत्र |
आधार कार्ड |
पासपोर्ट साइज़ फोटो |
मछली व्यवसाय से जुड़ी दस्तावेज |
आवश्यकता अनुसार अन्य दस्तावेज |
आवेदन प्रक्रिया-
मोटरसाइकिल व आइस बॉक्स योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं है, इसके लिए सहायक संचालक मछली पालन के जिला कार्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन फॉर्म या तो मार्किट से ले सकते हैं या सहायक संचालक मछली पालन के जिला कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं |
उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा | इस जानकारी को शेयर जरुर करें ताकि मछली व्यवसाय से जुड़े लोगों को चाहे किसी भी वर्ग से हों लाभ मिल सके | हम अपने वेबसाइट में छत्तीसगढ़ के आम सरोकार से जुड़ी जानकारी शेयर करते रहते हैं ,इस लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजित जरुर करते रहें |