जय जोहार, छत्तीसगढ़ के आम लोगों के सरोकार से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार पुनः आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत है आज हम आपसे छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत बस की वास्तविक किराया पता करने की जानकारी साझा करने जा रहे हैं। यदि आप भी बस में सफर करने जा रहे हैं तो एक बार इस जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें। क्योंकि इससे आपको अतिरिक्त किराया नहीं देना पड़ेगा |
छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन हजारों लोग बस में सफर करते हैं परंतु ज्यादातर लोगों को बस के वास्तविक किराए की जानकारी नहीं होती है और बस का कंडक्टर जो किराया यात्री से कहता है भुगतान कर देता है। प्रतिदिन यदि 40,000 से 50,000 लोगों के 1 या 2 रूपये अतिरिक्त किराये हिसाब लगाएं तो 50000 से 100000 रूपये अधिक किराया बस मालिकों को जाता है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किलोमीटर के हिसाब से बस किराया निर्धारित किया गया है जो कि सामान्य बस से एयर कंडीशन बस के लिए अलग-अलग दर निर्धारित है। जोकि साधारण बस ,साधारण रात्रि बस ,डीलक्स बस ,डीलक्स रात्रि बस ,डीलक्स सेमी स्लीपर कोच ,डीलक्स स्लीपर कोच ,डीलक्स सेमी स्लीपर एयर कंडीशन ,डीलक्स स्लीपर एयर कंडीशन कोच ,सुपर डीलक्स एयर कंडीशन ,सुपर डीलक्स सेमी स्लीपर एयर कंडीशन ,सुपर डीलक्स स्लीपर एयर कंडीशन के लिए अलग -अलग दर निर्धारित है |
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ सिटी बस टाइम टेबल
किलोमीटर के हिसाब से निर्धारित होता है बस किराया-
छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा यात्री बसों के लिए किराया दर निर्धारित किया गया है जो कि किलोमीटर के हिसाब से कैलकुलेट होता है। आज हम आपसे जो जानकारी साझा करने जा रहे हैं उससे मजाक हो गए आप आपके द्वारा तय किए जाने वाले किलोमीटर को आसानी से कैलकुलेट कर पता कर सकते हैं कि आप को उक्त दूरी के लिए कितना किराया भुगतान करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें – ट्राफिक ई चालान कैसे जमा करें
साधारण बस से सुपर डीलक्स स्लीपर एयर कंडीशन कोच –
छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा यात्री बसों के लिए किराया दर निर्धारित किया गया है जो कि साधारण बस ,साधारण रात्रि बस और डीलक्स बस ,डीलक्स रात्रि बस ,डीलक्स सेमी स्लीपर कोच ,डीलक्स स्लीपर कोच ,डीलक्स सेमी स्लीपर एयर कंडीशन ,डीलक्स स्लीपर एयर कंडीशन कोच ,सुपर डीलक्स एयर कंडीशन ,सुपर डीलक्स सेमी स्लीपर एयर कंडीशन ,सुपर डीलक्स स्लीपर एयर कंडीशन कोच के लिए कोच में सुविधा के हिसाब से 1 रुपया अधिक है | यदि साधारण बस में 1 km का 1.25 रूपये किराया देना पड़ता है तो डीलक्स या सुपर डीलक्स में 1 km का 2.75 रूपये देना होगा | साधारण बस 5 km तक 8 रूपये डीलक्स या सुपर डीलक्स में 5 km तक 9 रूपये | इससे अधिक दुरी के लिए अलग -अलग दर निर्धारित है |
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन
इन्हें मिलता है किराये में छुट –
एक परिचारक सहित दृष्टिहीन बौद्धिक दिव्यांग व्यक्ति दिव्यांग जो दोनों पैरों से चलने में असमर्थ है वरिष्ठ नागरिक जिसकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है एक से पीड़ित व्यक्ति इन्हें किराए में सौ फ़ीसदी छूट मिलेगी वहीं राज्य का वह निवासी जो माओवाद से प्रभावित है जो अपने पास प्रमाण पत्र रखता है उन्हें राज्य के भीतर 50 फीसदी किराए में छूट मिलेगी |
छत्तीसगढ़ वास्विक बस किराया कैसे पता करें –
स्टेप 1- छत्तीसगढ़ में साधारण बस से लेकर सुपर डीलक्स बस तक का वास्तविक किराया पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बार में टाइप करना है cg transport.gov.in फिर सर्च कर देना है सर्च करते ही छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट विभाग का ऑफिशल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है |
इसे भी पढ़ें – सेकंड हैण्ड वाहन की कीमत पता करें
स्टेप 2- अब छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के वेबसाइट का होमपेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आप अपनी आवश्यकतानुसार सबसे पहले ऊपर दिए गए लैंग्वेज में से हिंदी भाषा का चयन कर ले अब होम पेज पर नीचे की ओर आने पर information corner के अंतर्गत bus fair calculator का इंटरफ़ेस दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है |
स्टेप 3- अब एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको select bus service type और enter distance (km) का इंटरफ़ेस दिखाई देगा | select bus service type में बस का प्रकार चयन करना है जैसे ordinary bus service /ordinary night bus service /Deluxe bus service/ Deluxe night bus service /Deluxe semi sleeper coach service /Deluxe sleeper coach service /Deluxe semi sleeper coach service air condition/ Deluxe sleeper coach service air conditioned /super deluxe air conditioning व enter distance (km) में तय किए जाने वाली दूरी को दर्ज करना है | उसके बाद अंत में नीचे दिए गए इंटरफ़ेस calculate fare पर क्लिक करना है |
इस तरह आपके द्वारा चयन किए गए बस का प्रकार और दूरी के हिसाब से भुगतान किए जाने वाले किराया प्रदर्शित होने लगेगा | यह सरकार का ही ट्रांसपोर्ट विभाग का पोर्टल है इसलिए किसी भी प्रकार का गलत जानकारी की गुंजाईस नहीं है | कैलकुलेटर जितना राशि दिखाता है आपको उतना ही पे करना है |
⇒यात्री बस का वास्तविक किराया पता करने के लिए यहाँ क्लिक करें
उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ,इसी तरह की उपयोगी जानकरी के लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजित जरुर करते रहें | इस जानकारी को शेयर जरुर करें ताकि लोग इस सम्बन्ध में जागरूक हो सकें और अपने अधिकारों को समझ सकें | यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर अपनी प्रतिक्रिया हमें जरुर भेजें |