CG learning licence Online apply 2023 | ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन छत्तीसगढ़

CG DRIVING LICENCE ONLINE APPLICATION .छत्तीसगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें | 

दोस्तो ,नमस्कार ,आज हम आप लोगों के लिए एक नई और महत्वपूर्ण जानकारी ले कर आए हैं | यह जानकारी मेरे व्यक्तिगत विचार से बहुत से लोगों के लिए उपयोगी है | जी हाँ दोस्तों आज हम आप लोगों को ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पूरी जानकारी बताने वाले हैं । परिहन के नियमानुसार पहले लीर्निग लाइसेंस बनवाना होगा उसके बाद ही स्थाई लाइसेंस बनता है |

 

वर्तमान समय में लोगों के जीवन स्तर में अभूतपूर्व बदलाव आया है | जब से आम आदमी के लिए शिक्षा आसानी से उपलब्ध हुआ है , लोग शिक्षित हुए हैं और उनमें सोचने समझने की क्षमता का विकास हुआ है तब से लोगों के जीवन स्तर में अभूतपूर्व बदलाव आया है | लोग अपने योग्यता के दम पर विभिन्न प्रकार के रोजगार ,नौकरी आदि कार्यों से जुड़े हुए हैं जिससे उनके आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है | यही कारण है कि आजकल शहर के साथ साथ गांव में भी लोगों के पास दुपहिया और चार पहिया वाहनों की संख्या में वृद्धि हुई है |
पहले गॉव में किसी किसी के पास ही दोपहिया या चार पहिया वाहन हुआ करता था | गॉव में ऐसे लोगों को सम्पन माना  जाता था पर आजकल दोहिया या चार पहिया वाहन आम हो गया है | सायकल तो मानो पिछले कुछ सालों से गायब सा होते जा रहा है |
वर्तमान में दो पहिया , चार पहिया वाहनों की संख्या में वृद्धि हुई तो है ,पर जैसा कि आप सभी जानते हैं इन वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है | ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना वैसे तो थोड़ा कठिन कार्य है,और यदि आप एजेंटों के माध्यम से बनवाते भी  हैं तो आपको अधिक समय के साथ साथ खर्च ज्यादा लग सकता है |
आज हम आपको ड्राइविंड लाइसेंस बनवाने के ऑनलाइन तरिके के बारे बताने वाले हैं ,जिससे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल /लेपटॉप के मदद से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |आशा है आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आसानी से ऑनलइन आवेदन कर पाएंगे | बस आपसे एक ही निवेदन है कि इस आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ना ,क्योकि आप पूरी प्रक्रिया को समझने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे |

ड्राइविंग लाइसेंस क्या है –

 

ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार द्वारा जारी ऐसा प्रमाण पत्र होता है ,जिसके आधार पर आपको अपने दो पहिया वाहन ,चार पहिया वाहन या अन्य परिवहन के  साधनो जैसे -मोटरसायकल ,कर, बस ,ट्रक आदि को पब्लिक रोड पर चलने का वैधानिक अनुमति दिया जाता है | सामान्य शब्दों में कहें तो ड्राइविंग लाइसेंस उस प्रमाण पत्र को कहा जाता है ,जिसके आधार पर शासन यह सुनिश्चित करता है कि आपको दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाना आता है और इसके साथ साथ वाहन चलाने के सारे नियमों का ज्ञान है | विभिन्न राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस उस राज्य के rto कार्यालय द्वारा जारी किया जाता है|
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
१.आधारकार्ड
२.मतदाता परिचय कार्ड
३.पासपोर्ट साइज फोटो
४. योग्यता प्रमाण पत्र

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें –
STEP 1 –छत्तीसगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल /लेपटॉप के ब्राउजर में छत्तीसगढ़ राज्य ट्रांसपोर्ट विभाग के ऑफिसियल वेबसइट  cgtranstort.gov.in  टाइप करना है ,सर्च करते ही छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट विभाग का वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है |
(दोस्तों हमने इस आर्टिकल के अंत में आप लोगों के सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ट्रांसपोर्ट विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक उपलब्ध करा रहे हैं | आपको अलग से ब्राउजर में जाने की आवश्यकता नहीं है|  आप इस आर्टिकल में बताए गए पूरी प्रक्रिया को समझकर निचे दिए गए लिंक के द्वारा छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं |)

STEP 2  –जैसे ही आप छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट विभाग के वेबसाइट पर क्लिक करते हैं ,उक्त वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा ,होम पेज में सबसे पहले वेबसाइट का भाषा चयन करें |  इस पेज में हैडर में दिए गये license के इंटरफेस पर क्लिक करना है |  इसके बाद जिलावार RTO कार्यालय की सूची दिखाई देगा ,अपने जिले के RTO के नाम पर क्लिक करना है | नये जिले का नाम शो नहीं होने पर अपने पूर्व जिले का नाम चयन करना है ,क्योंकि अभी आपका RTO पूर्व जिले से ही संचालित हो रहा है |

 

STEP 3-अब पुनः एक नया  पेज खुलेगा , इस पेज में लाइसेंस से जुड़ी विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं दिखाई देगी | जैसे -चालक लाइसेंस के लिए आवेदन करें (L ) , चालक लाइसेंस के लिए आवेदन करें (स्थाई  ) ,चालक लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन करें  , चालक लाइसेंस प्रतिरूप के लिए आवेदन करें  ,चालक लाइसेंस निकालें , शुल्क भुगतान करें आदि | चूँकि आप पहली बार लाइसेंस के आवेदन करने जा रहे हैं ,इस लिए पहले इंटरफेस चालक लाइसेंस के लिए आवेदन करें (L ) के इंटरफेस पर क्लिक करना है |


STEP 4- इसके बाद पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा ,जोकि आवेदन के चरण का पेज होगा ,जिसमें बताया गया है कि आवेदन कितने चरण में पूरा होगा | सभी चरणों को ध्यान से अध्ययन कर लेना है ,इसके बाद नीचे भाग में दिए गये इंटरफेस जारी रखें पर क्लिक करना है | अब पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा ,इस पेज में सबसे पहले श्रेणी चयन करना है  diplomats (foreigner) ,foreigners (but not diplomats) general, OCI, Divyang, repatriate ,refugees ,X serviceman में से सामान्य स्थिति में general का चयन करना है |

 

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ गुम हुआ बाइक /कार ढूंढें 

 

 अब आवेदक के पास भारत में जारी कोई ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस नहीं है ,आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस, आवेदक के पास लर्नर लाइसेंस ,तीनों ही ऑप्शन में से आपको अपने स्थिति अनुसार चयन करना है इसके पश्चात नीचे दिए गए आरटीओ ऑफिस का चयन करना है ,फिर अंत में जमा करना पर क्लिक करना है |

 

 

STEP 5- अब आपके जिले के अंतर्गत लाइसेंस जारी करने वाला केंद्र है ,उसकी सूची दिखाई देगा ,अपने सुविधा अनुसार नजदीकी लाइसेंस शिविर सेंटर के सामने बने सर्कल पर टिक मार्क करना है | सेवाकेंद्र का चयन करते समय उस केंद्र का वैधता दिनांक जरुर देखें क्योंकि शिविर की तिथि समाप्त होने के बाद उस सेंटर में लाइसेंस नहीं बन पायेगा | इसके बाद जमा करना पर क्लिक करना है |

 

 

  1. आवेदक का सामान्य जानकारी –
STEP 5-  इस तरह आवेदन फॉर्म ओप्र्ण हो जायेगा , इस भाग में आवेदक का व्यक्तिगत जानकारी ,पता ,लाइसेंस का प्रकार दर्ज करना है |
नाम
पिता का नाम
लिंग
जन्मतिथि
जन्म स्थान
योग्यता
मोबाइल नम्बर
ईमेल आईडी
पहचान चिन्ह
पता में – जिला ,तहसील ,गाँव ,pin कोड ,ठहरने की अवधि , यदि वर्तमान और स्थाई पता एक ही है तो स्थाई पता में बॉक्स टिक करना है |इस तरह स्थाई पता आटोमेटिक फिल हो जायेगा |
इसके बाद लाइसेंस जो बनवाना चाहते हैं उसका प्रकार चयन करना है |ज्यादातर लोग LMV को सलेक्ट करते हैं क्योंकि आप इस LMV लाइसेंस से दो पहिया और चार पहिया वाहन दोनों चलाने की पात्रता रखते हैं | इसके लिए सम्बन्धित लाइसेंस के प्रकार पर क्लिक करना है फिर तीर के निशान पर क्लिक करना है ,जिससे सम्बन्धित प्रकार चयन होने के बाद दुसरे बॉक्स में आ जायेगा | यदि आप लर्निंग स्कूल में वहां चलाना सीखें तो हाँ पर टिक करना है |इसके बाद स्व घोषणा (फॉर्म 1 ) पर क्लिक करना है जिससे शारीरिक फिटनेस स्व घोषणा का पेज ओपन हो जायेगा ,यदि पूरी तरीके से फिट है तो दुसरे नम्बर पर हाँ करें शेष सभी में नहीं पर टिक करें |अंत में आर्गन डोनेट करना चाहते हैं तो हाँ पर टिक करना है फिर जमा करना पर क्लिक कर देना है |
STEP 6 –जमा करना पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज खुल जायेगा ,जिसमे आपको reference ID प्राप्त होगा|  आपको उसे प्रिंट कर  लेना है ,या ध्यान से नोट के लेना है | इस रिफरेन्स आईडी की आवश्यकता आपको ऑनलाइन फॉर्म को प्रिंटआउट करने के समय होगी | रिफरेन्स आईडी को नोट कर लेने के बाद इस पेज के अंत में लिखे next पर क्लिक कर देना  है | इस तरह फॉर्म का पहला भाग पूर्ण हो जायेगा |
       2. दस्तावेज अपलोड करें –

 

STEP 7 –  अब दस्तावेज अपलोड करने के लिए  पेज ओपन होगा , दस्तावेज (age proof) ,सबूत (marksheet ) ,दस्तावेज का नम्बर ,किसके द्वारा जारी किया गया है ,जारी करने का दिनांक , इसके बाद  choose file पर क्लिक करना है फाइल अपलोड करना है अपलोड  करने के बाद  अगला करते जाना है |

 

 

       3.शुल्क भुगतान –

 

STEP 8 –इसके बाद आपके मोबाईल /लेपटॉप स्क्रीन पर, शुल्क जमा करने के लिए दो बैंकों का ऑप्शन खुलेगा |

1 .स्टेट बैंक आफ इंडिया |
2 .एचडीएफसी  बैंक |
दोनों में से आप जिस बैंक के माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं ,उस पर टीक कर देना है | इसके बाद इस पेज के निचे वाले हिस्से में लिखे make payment पर क्लिक कर देना है |पहले इसके लिए 150 रुपये शुल्क लिया जाता था ,पर यह शुल्क बढ़कर 750 रुपये हो गया है।

       4. भुगतान की स्थिति सत्यापित करें –


अब पुनः एक पेज खुलेगा| इस पेज में आप किस माध्यम से payment करना चाहते हैं –

-internet banking .
-ATM cum DEBIT cads of sbi .
आप दोनों में से जिस माध्यम से payment करना चाहते हैं,उस पर टीक करने के बाद submitपर क्लिक  कर देना  है | अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे बैंक संबंधी जानकारी भरना है | यदि आप AMT या DEBIT CARDS  के माध्यम से पेमेंट करते हैं , तो  आपको कार्ड नंबर,पिन नंबर भरकर अंत में कैप्चा कोड को भरकर  process  पर क्लिक कर  देना है|अब आपके  मोबाईल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे भरकर ओके कर देना है | पेमेंट सक्सेस होने पर ट्रांजेक्शन आईडी प्राप्त होगा | यह आपका प्रूफ है कि आपने payment किया है |
अब पुनः home पेज पर आ जाना है |
         5.रसीद प्रिंट करें –

 

STEP 10 –home पेज पर आने के बाद आपको licence system पर जाना है | लइसेंस सिस्टम पर जाने के बाद print recept  पर क्लिक करना है | अब जो पेज खुलेगा उसमे-

search option -ll [लर्निंग लाइसेंस ]
 application type- transaction id /reference id 
appointment place -संबंधित RTO को सेलेक्ट करना है | 
transaction id /reference id -पहले से प्रिंट कर रखे नंबर को भरना है | 
अंत में search data पर क्लिक कर देना है अब आपके द्वारा भरे गये फॉर्म खुल जाएगा ,उसे प्रिंट कर लेना है और ऊपर में बताए गए आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने rto में जमा कर देना है | 

 

⇒लाइसेंस  के लिए ONLINE आवेदन करने हेतु यहॉँ क्लिक करें


सफलता पूर्वक आवेदन करने के बाद ऑनलाइन Driving licence status check भी कर सकते है। जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें –

👉ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड ऑनलाइन छत्तीसगढ़।

👉कलेक्टर जनदर्शन में ऑनलाइन आवेदन /शिकायत दर्ज करें |

👉पे स्लिप ऑनलाइन प्राप्त करें |

👉डाक पिन कोड प्राप्त करें मिनटों में |

👉अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना |   

दोस्तों इस उपयोगी जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ,ताकि किसी व्यक्ति को एजेंट या RTO का चक्कर काटना न पड़े | ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने की यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के माध्यम से जरूर अवगत करें | धन्यवाद 

Leave a Comment