CG DRIVING LICENCE ONLINE APPLICATION .छत्तीसगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें |
ड्राइविंग लाइसेंस क्या है –
२.मतदाता परिचय कार्ड
३.पासपोर्ट साइज फोटो
४. योग्यता प्रमाण पत्र
ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें –
STEP 2 –जैसे ही आप छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट विभाग के वेबसाइट पर क्लिक करते हैं ,उक्त वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा ,होम पेज में सबसे पहले वेबसाइट का भाषा चयन करें | इस पेज में हैडर में दिए गये license के इंटरफेस पर क्लिक करना है | इसके बाद जिलावार RTO कार्यालय की सूची दिखाई देगा ,अपने जिले के RTO के नाम पर क्लिक करना है | नये जिले का नाम शो नहीं होने पर अपने पूर्व जिले का नाम चयन करना है ,क्योंकि अभी आपका RTO पूर्व जिले से ही संचालित हो रहा है |
STEP 4- इसके बाद पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा ,जोकि आवेदन के चरण का पेज होगा ,जिसमें बताया गया है कि आवेदन कितने चरण में पूरा होगा | सभी चरणों को ध्यान से अध्ययन कर लेना है ,इसके बाद नीचे भाग में दिए गये इंटरफेस जारी रखें पर क्लिक करना है | अब पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा ,इस पेज में सबसे पहले श्रेणी चयन करना है diplomats (foreigner) ,foreigners (but not diplomats) general, OCI, Divyang, repatriate ,refugees ,X serviceman में से सामान्य स्थिति में general का चयन करना है |
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ गुम हुआ बाइक /कार ढूंढें
अब आवेदक के पास भारत में जारी कोई ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस नहीं है ,आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस, आवेदक के पास लर्नर लाइसेंस ,तीनों ही ऑप्शन में से आपको अपने स्थिति अनुसार चयन करना है इसके पश्चात नीचे दिए गए आरटीओ ऑफिस का चयन करना है ,फिर अंत में जमा करना पर क्लिक करना है |
STEP 5- अब आपके जिले के अंतर्गत लाइसेंस जारी करने वाला केंद्र है ,उसकी सूची दिखाई देगा ,अपने सुविधा अनुसार नजदीकी लाइसेंस शिविर सेंटर के सामने बने सर्कल पर टिक मार्क करना है | सेवाकेंद्र का चयन करते समय उस केंद्र का वैधता दिनांक जरुर देखें क्योंकि शिविर की तिथि समाप्त होने के बाद उस सेंटर में लाइसेंस नहीं बन पायेगा | इसके बाद जमा करना पर क्लिक करना है |
- आवेदक का सामान्य जानकारी –
STEP 7 – अब दस्तावेज अपलोड करने के लिए पेज ओपन होगा , दस्तावेज (age proof) ,सबूत (marksheet ) ,दस्तावेज का नम्बर ,किसके द्वारा जारी किया गया है ,जारी करने का दिनांक , इसके बाद choose file पर क्लिक करना है फाइल अपलोड करना है अपलोड करने के बाद अगला करते जाना है |
3.शुल्क भुगतान –
STEP 8 –इसके बाद आपके मोबाईल /लेपटॉप स्क्रीन पर, शुल्क जमा करने के लिए दो बैंकों का ऑप्शन खुलेगा |
4. भुगतान की स्थिति सत्यापित करें –
अब पुनः एक पेज खुलेगा| इस पेज में आप किस माध्यम से payment करना चाहते हैं –
STEP 10 –home पेज पर आने के बाद आपको licence system पर जाना है | लइसेंस सिस्टम पर जाने के बाद print recept पर क्लिक करना है | अब जो पेज खुलेगा उसमे-
⇒लाइसेंस के लिए ONLINE आवेदन करने हेतु यहॉँ क्लिक करें
सफलता पूर्वक आवेदन करने के बाद ऑनलाइन Driving licence status check भी कर सकते है। जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकेंगे।
इसे भी पढ़ें –
👉ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड ऑनलाइन छत्तीसगढ़।
👉कलेक्टर जनदर्शन में ऑनलाइन आवेदन /शिकायत दर्ज करें |
👉पे स्लिप ऑनलाइन प्राप्त करें |
👉डाक पिन कोड प्राप्त करें मिनटों में |
👉अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना |