जय जोहार ,आज हम छत्तीसगढ़ सरकार की एक ऐसे योजना से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं ,जिसके माध्यम से आप शतप्रतिशत अनुदान पर पेंड़ लगा सकते हैं और शासन को समर्थन मूल्य पर बिक्री कर पैसा भी कमा सकते हैं | इस योजना का लाभ लेने तथा बिक्री के लिए ज्यादा भाग दौड़ करने की आवश्यकता भी नहीं है | बस आपको पेड़ के बड़े होने तक का इंतजार करना है |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ गौरव दिवस 17 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना शुरुआत करने की घोषणा की थी तथा मंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री संपदा योजना का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था जिसके आधार पर हाल ही में राज्य मंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 से लागू करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। हालाँकि इस योजना को वर्ष 2023-24 से लागू करने की स्वीकृति प्रदान की गई है, परन्तु इसके लिए सहमति इसी वर्ष जमा है | तब जाकर आपको 100 % अनुदान स्वीकृत होगा |
छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है , यहाँ की ज्यादातर आबादी कृषि कार्य में लगे हुए है , छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषकों को और अधिक लाभ पहुँचाने तथा कृषि क्षेत्र में लोगों के लिए रोजगार सृजित करने के ध्येय से मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना शुरू करने जा रही है | इस योजना का लाभ कृषक के साथ -साथ शासकीय ,अर्ध शासकीय एवं शासन के स्वायत्त संस्थाएं, निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट ,गैर सरकारी संस्थाएं, पंचायतें तथा भूमि अनुबंध स्वामी सभी ले सकते हैं |
इसे भी पढ़ें – एलोविरा की खेती 10 लाख तक इनकम
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का उद्देश्य-
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का मुख्य उद्देश्य निजी भूमि पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देकर कास्ट आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना और कृषकों के आय में वृद्धि करने के साथ-साथ रोजगार के अवसर को बढ़ाना है। इससे राज्य में हरियाली भी आएगी |पर्यावरण में सुधार आएगा ,जिससे लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी होगा |
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के लिए पात्रता-
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के लिए किसी विशेष वर्ग का किसान होना जरुरी नहीं है | छत्तीसगढ़ के समस्त वर्ग के इच्छुक भूस्वामी, शासकीय ,अर्ध शासकीय एवं शासन के स्वायत्त संस्थाएं, निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट ,गैर सरकारी संस्थाएं ,पंचायतें तथा भूमि अनुबंध स्वामी जो अपने भूमि में वृक्षारोपण करना चाहते हैं इस योजना के लिए पात्र होंगे।
इसे भी पढ़ें – किसान एंड्राइड app
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के अंतर्गत मिलने वाले अनुदान-
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को 5 एकड़ तक भूमि पर अधिकतम 5000 पौधों का रोपण हेतु 100% अनुदान दिया जायेगा,वही 5 एकड़ से अधिक भूमि पर वृक्षारोपण हेतु 50% वित्तीय अनुदान दिया जायेगा। यदि आप भी 5 एकड़ तक भूमि में पेड़ लगाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको 100 अनुदान प्राप्त होगा |
इसे भी पढ़ें – बीज लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का लाभ कैसे लें-
क्योंकि यह योजना वित्तीय वर्ष 2023 24 से लागू करने की स्वीकृति प्रदान की गई है इसलिए इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक कृषक या संस्था को अपने क्षेत्र के वन परीक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर आगामी वर्ष में रोपण हेतु आवश्यक पौधों की जानकारी सहमति पत्र के साथ देना होगा। ताकि सम्बन्धित किसान के द्वारा दिए गये सहमती के अनुसार पौधा उपलब्ध कराया जा सके |
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के अंतर्गत प्रस्तावित पेड़ की प्रजाति –
मुख्यमंत्री पेड़ संपदा योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को क्लोलन नीलगिरी,टिशु कल्चर बांस,टिशु कल्चर सागौन,मिलिया डूबिया एवं अन्य आर्थिक लाभ कारी प्रजाति का पौधारोपण हेतु दिया जाएगा। इस योजना में कृषकों के निजी भूमि में प्रतिवर्ष 36000 एकड़ के मान से 5 वर्षों में 80 हजार एकड़ वाणिजिइक प्रजातियों का वृक्ष रोपण किए जाने का लक्ष्य है।
शासन करेगी समर्थन मूल्य पर खरीदी-
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना में सहयोगी संस्था अथवा निजी कंपनियों के साथ भाजपा का प्रस्ताव है उनके द्वारा विधि सहभागिता के साथ-साथ शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर हितग्राहियों के वृक्षों की खरीदी का प्रस्ताव भी दिया गया है सहयोगी संस्था अथवा निजी कंपनियों के सहभागिता से कृषकों को उसके उत्पादन के लिए सुनिश्चित बाजार उपलब्ध रहेगी तथा शासन पर वित्तीय भार भी कम होगा। टिशु कल्चर सागवान टिशु कल्चर भाग एवं मिलिया दुबिया वृक्षों के परिपक्व होने के पश्चात शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर क्रय किया जाएगा।
उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ,इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजित जरुर करते रहे | इस जानकारी को शेयर जरुर करें ताकि लाग इस नई योजना का लाभ ले सकें |