mobile chori hone par kaise khoje (live location) | चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें

मोबाइल चोरी हो गया कैसे ढूंढे,मोबाइल नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे,mobile chori hone par kaise khoje,mobile chori hone par kaise track kare ,mobile chori hone par kaise pata lagega,mobile chori hone par location kaise pata kare,chori mobile ki location,detecting location of mobile phone,mobile chori hone par location kaise pata kare,

हेलो फ्रेंड, आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर एक बार फिर से आपका स्वागत है, आज का यह जानकारी किसी सरकारी योजना से जुड़ी तो नहीं है, परंतु आम लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है । आज लगभग हर किसी के पास अपना खुद का मोबाइल फोन होता है, जो लोगों के पसंद के हिसाब से सस्ता या महंगा हो सकता है। यदि आपका मोबाइल कीपैड वाला है और गुम हो जाता है ,तो लोग ढूंढने के लिए ज्यादा मारामारी नहीं करते ,परन्तु यदि एंड्राइड मोबाइल गुम जाता है तो रात की नींद उड़ जाती है |

मोबाइल गुम जाना ,चोरी हो जाना आम समस्या है ,जिसका सामना अधिकतर लोगों को करना पड़ता है ,वैसे तो लोग किसी महंगे सामान से भी ज्यादा सुरक्षित अपने मोबाइल को रखते हैं, क्योंकि डिजिटल युग होने के कारण लोगों का ज्यादातर पर्सनल डाटा मोबाइल में होता है, ऐसे में यदि आपका मोबाइल कहीं गुम गया तो आप क्या करेंगे ? आज हम आपसे मोबाइल फाइंड (ढूढ़ने ) का आसान तरीका बता रहे हैं, जिसके मदद से आप बिना किसी भी परेशानी के अपने गुम हुए मोबाइल को आसानी से ढूंढ सकते है।

इसे भी पढ़ें – मोबाइल चोरी की सूचना police को ऑनलाइन कैसे दें 

mobile gum jaye to kaise dhundhe-

ज्यादातर लोगों का यही सवाल होता है,कि यदि मोबाइल गुम जाए तो कैसे ढूंढे, आज हम आपको जो मोबाइल ढूंढने का जो ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने गुम हुए मोबाइल में रिंगटोन बजा सकते हैं, मोबाइल को ब्लॉक कर सकते हैं, मोबाइल में मौजूद डाटा को डिलीट कर सकते हैं , चोरी हुए मोबाइल स्क्रीन पर नोटिफिकेशन प्रदर्शित करा सकते हैं । जो भी मोबाइल कंपनी मोबाइल बनाती है, वह मोबाइल में सेफ्टी फीचर तो देती है, परंतु इसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होती है और विभिन्न प्रकार के ट्रैकर ऐप का इस्तेमाल करते हैं,परंतु वे सफल नहीं हो पाते हैं।

mobile tracked without imei number (IMEI नंबर के बिना ढूंढे मोबाइल )

मोबाइल गुम होने पर ढूंढने के लिए ज्यादातर एप्लीकेशन में IMEI नंबर की जरूरत पड़ती है। वैसे तो किसी भी मोबाइल का IMEI नंबर आसानी से निकाला जा सकता है, इसके अलावा IMEI नंबर मोबाइल के बिल और बॉक्स में होता है, फिर भी यदि आपको अपने मोबाइल का ईएमआई नंबर पता नहीं है या आप IMEI नंबर के बिना ही मोबाइल को ट्रैक करना चाहते हैं, तो हम जो ट्रिक आपसे साझा करने जा रहे हैं, उसमें आपको Imei नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको अपने मोबाइल में कुछ सेटिंग करना होगा।

इसे भी पढ़ें – आपके आधार से कितने सिम एक्टिव है पता करें ,डीएक्टिवेट करें 

अपने मोबाइल में यह सेटिंग जरूर ऑन रखें-

यदि आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके मोबाइल में यह सेटिंग जरूर on होना चाहिए , जिसका नाम है find my device. इसके लिए आपको अपने मोबाइल के satting में जाना है सेटिंग में जाने के बाद आपको सर्च करना है find my device सर्च करते ही फाइंड माय डिवाइस का ऑप्शन स्क्रीन पर दिखाई देगा उसे आपको इनेबल (on ) करना है , यदि पहले से on है तो अच्छी बात है। अब बेक होकर वापस होम स्क्रीन पर आ जाना है , इतना करके अपने मोबाइल का इस्तेमाल करना है |

 

find my divice में मिलने वाले फीचर –

PLAY SOUND- यदि आपको लगता है कि आपका मोबाइल चोरी हो गया है, तो इस फीचर का इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि इस फीचर का इस्तेमाल करते ही आपके चोरी हुए मोबाइल पर रिंगटोन बजने लगेगा इससे चोरी किया हुआ व्यक्ति सतर्क हो जाएगा और मोबाइल को ऑफ कर देगा। इस फीचर का इस्तेमाल तब करना है , जब आपका मोबाइल घर में ही कहीं पर गुम गया है, तो रिंगटोन बजाकर आप अपने मोबाइल को ढूंढ सकते हैं।

SECURE DEVICE – इस फीचर का इस्तेमाल मोबाइल चोरी होने की स्थिति में कर सकते हैं। इस फीचर के माध्यम से आप अपने मोबाइल को लॉक कर सकते हैं और स्क्रीन पर एक मैसेज भी टाइप कर सकते हैं जैसे- मेरा मोबाइल खो गया है,यदि किसी को मिलता है तो इस नंबर पर कांटेक्ट करें। मोबाइल मिलने पर इनाम के बारे में भी लिख सकते हैं।

ERASE DEVICE- यदि आपका मोबाइल गुम गया है और उसमें आपकी बहुत सी पर्सनल जानकारियां है जिसका दुरुपयोग हो सकता है तो आप इस फीचर का यूज करके अपने मोबाइल में मौजूद सभी डाटा को डिलीट कर सकते हैं।

LIVE LOCATION- यदि आपका मोबाइल कहीं गुम गया है या खो गया है तो इस फीचर के मदद से आप अपने मोबाइल का लाइव लोकेशन देख सकते हैं |

इसे भी पढ़ें – बाइक चोरी हो गई बरामद हुआ या नहीं पता करें 

मोबाइल चोरी हो जाने पर क्या करें-

यदि आपके मोबाइल सेटिंग में find my device का ऑप्शन इनेबल है, और आपका मोबाइल कहीं चोरी हो गया है या गुम गया है, उस स्थिति में घर में मौजूद किसी अन्य के play store में जाना है,उसके बाद google find my device टाइप कर सर्च कर देना है ,सर्च  करते ही गूगल फाइंड माय डिवाइस का एप स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उसे इंस्टॉल करना है।  find my device का एप्लीकेशन  कर सकते हैं

इसके बाद आपको चोरी या गुम हुए मोबाइल में लॉगइन email और password को फील कर SIGN IN करना है। लॉगइन करते ही चोरी /गुम हुए मोबाइल का नाम,ईएमआई नंबर, सिम कार्ड, बैटरी कितना परसेंट चार्ज है, सभी जानकारी देख सकते हैं इसके साथ ही साथ आपको मोबाइल का लाइव लोकेशन भी दिखाई देगा।

नीचे की ओर आने पर तीन प्रकार का ऑप्शन भी दिखाई देगा –

PLAY SOUND

ERASE DEVICE

ERASE DEVICE

PLAY SOUND- यदि आपको लगता है कि आपका मोबाइल चोरी हो गया है, तो इस फीचर का इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि इस फीचर का इस्तेमाल करते ही आपके चोरी हुए मोबाइल पर रिंगटोन बजने लगेगा इससे चोरी किया हुआ व्यक्ति सतर्क हो जाएगा और मोबाइल को ऑफ कर देगा। इस फीचर का इस्तेमाल तब करना है जब आपका मोबाइल घर में ही कहीं पर गुम गया है | इसके लिए play sound पर क्लिक करना है | क्लिक करते ही गुम हुए मोबाइल पर रिंगटोन बजने लगेगा |

SECURE DEVICE – इस फीचर का इस्तेमाल मोबाइल चोरी होने की स्थिति में कर सकते हैं। इस फीचर के माध्यम से आप अपने मोबाइल को लॉक कर सकते हैं और स्क्रीन पर एक मैसेज भी टाइप कर सकते हैं , इसके लिए  secure device पर क्लिक करना है ,अब sms टाइप करने और मोबाइल नम्बर फिल करने का ऑप्शन ओपन हो जायेगा | sms टाइप कर सकते हैं जैसे – मेरा मोबाइल खो गया है,यदि किसी को मिलता है तो इस नंबर पर कांटेक्ट करें। नीचे मोबाइल नंबर (अन्य नंबर जिसमे आपसे सम्पर्क कर सकें ) टाइप कर secure device पर क्लिक करना है |

इससे गुम हुए मोबाइल स्क्रीन लॉक हो जायेगा और आपके द्वारा भेजा गया sms स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा तथा call का ऑप्शन दिखाई देखा ,वह व्यक्ति आपके द्वारा दर्ज किये गये नम्बर पर call करने के अलावा चोरी हुए मोबाइल पर कुछ नहीं कर सकेगा |

ERASE DEVICE-  इस फीचर का यूज करके अपने मोबाइल में मौजूद सभी डाटा को डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए आपको erase device पर क्लिक करना है फिर जो पेज ओपन होगा उसमें erase device के इंटरफेस पर क्लिक कर देना है ,जिससे चोरी हुए मोबाइल का सभी डाटा डिलीट हो जायेगा |

इसे भी पढ़ें – आधार ,पेन लिंकिंग नहीं तो पेन कार्ड हो जायेगा रद्द 

उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा , इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहे और इस पोस्ट में बताए अनुसार अपने मोबाइल सेटिंग में find my device का ऑप्शन इनेबल कर जरूर रखें , क्योंकि कोई नहीं जानता किसी का मोबाइल कब और कहां खो जाए या चोरी हो जाए , ऐसे में आप आसानी से अपने मोबाइल को प्राप्त कर सकते हैं या उसमें मौजूद डाटा को डिलीट कर सकते हैं ताकि आपका प्राइवेसी बनी रहे |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

  • क्या मैं अपना खोया हुआ फोन फोन नंबर से ढूंढ सकता हूं?

इस आर्टिकल को एक बार पढ़ें |

  • क्या चोरी हुए फोन को आईएमईआई नंबर से ट्रैक करना संभव है?

जी आईएमईआई नंबर से फोन को ट्रैक कर सकते हैं |

  • खोए हुए फोन को ट्रैक करने में कितना समय लगता है?

कम से कम १५ दिन का समय लगता है |

  • सेल फोन को कैसे ट्रैक करें?

इस आर्टिकल को एक बार पढ़ें

  • मैं अपने खोए हुए फोन को ई-मेल द्वारा कैसे ट्रैक कर सकता हूं?

इस आर्टिकल में ई-मेल द्वारा फोन ट्रैक करने की जानकारी साझा किया गया है |

  • मेरा मोबाइल फ़ोन कहाँ है?

इस आर्टिकल को एक बार पढ़ें

  • मोबाइल खोने पर क्या करना चाहिए?

इस आर्टिकल को एक बार पढ़ें

  • किसी भी मोबाइल नंबर का लोकेशन कैसे पता करें?

इस आर्टिकल को एक बार पढ़ें

Leave a Comment