Cg Ration Card Aadhar Link | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड और आधार लिंक कैसे करें

cg ration card aadhar link-जय जोहार, छत्तीसगढ़ राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत है | आज हम आप से राशन कार्ड में आधार नंबर सीडिंग की जानकारी चेक करने और आधार कार्ड सत्यापन नहीं होने पर आवश्यकता अनुसार ऑनलाइन आधार लिंक करने की जानकारी साझा करने जा रहे हैं। इस आर्टिकल के मदद से यदि आपके राशन कार्ड में आधार लिंक हुआ है या नहीं जान पाएंगे और यदि आधार नंबर में त्रुटि होने के कारण सत्यापन नहीं हुआ है तो घर बैठे ही उसमें सुधार कर सकेंगे।

जैसा कि आपको विदित है, पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने जा रहा है। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लागू हो जाने के बाद देश के किसी भी राज्य का नागरिक अन्य राज्य में जाकर अपना राशन ले सकेंगे। इसके लिए राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक होना आवश्यक है। राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक हो जाने के बाद e kyc करना होगा ,इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति कमाने खाने के मकसद से बाहर जायेगा , वह my ration app के मदद से बाहर जाने वाले सदस्यों का चयन करेंगे और जिस राज्य में पलायन कर रहे हैं ,उसके पते को दर्ज कर सबमिट कर देंगे । इसके बाद वे उस राज्य में जहां पर वह पलायन पर जा रहा है वहां से राशन ले सकेगा।

विषय सूची

योजना का नामcg ration card aadhar linking
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के निवासी
लाभराशन और आधार लिंकिंग के बाद कहीं से भी राशन ले सकेंगे
उद्देश्यइस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को राशन लेने में सुविधा प्रदान केना है
वेबसाइट khadya.cg.nic.in
इस आर्टिकल में क्या

1.वन नेशन वन राशन कार्ड योजना क्या है |
2.वन नेशन वन राशन कार्ड से छत्तीसगढ़ राशन आधार लिंक और राशन कार्ड e kyc का सम्बन्ध |
3.इस तरह के राशन कार्ड में किया जा सकेगा ,राज्य के बाहर राशन |
4. राशन कार्ड में आधार लिंकिंग की जानकारी कैसे चेक करें |
5.राशन कार्ड आधार लिंकिंग में गलत पाए गए आधार नंबर को अपडेट कैसे करें|
6. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न |

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना क्या है –

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना  भारत सरकार की एक ऐसी महत्वपूर्ण योजना है, जो गरीब मजदूर परिवारों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस योजना के माध्यम से अपने राज्य से बाहर किसी भी राज्य में पलायन करने पर आप उसी राशन कार्ड से वहां पर राशन ले सकते हैं। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की शुरुआत अधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत 1 जून 2020 को की गई थी। 1 जून 2021 तक योजना से कुल 20 राज्यों को जोड़ा गया था केंद्र सरकार ने 30 जुलाई 2021 तक सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा था अब तक कुल 29 राज्य वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से जुड़ चुके हैं। धीरे-धीरे सभी राज्यों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड e -kyc

वन नेशन वन राशन कार्ड से छत्तीसगढ़ राशन आधार लिंक और राशन कार्ड e kyc का सम्बन्ध –

जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं और पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने जा रहा है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने राज्य राज्य के बाहर भी अपना राशन ले सकेगा। छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड से जुड़ी जो भी काम हो रहा, इसी योजना के तहत ही हो रहा है |

यदि कोई व्यक्ति पलायन करता है ,तो उसे किस आधार वहां राशन मिलेगा ,दूसरी बात यह कि यदि कोई व्यक्ति राज्य के बाहर राशन ले रहा है ,तो छत्तीसगढ़ शासन उसका पहचान कैसे करेगा  ,कि किसी परिवार को पिछले दो से तीन महीने से अमुख राज्य में राशन मिल रहा है ,जोकि आधार नम्बर के द्वारा पहचान होगा , इसलिए राशन कार्ड को आधार से लिंक करना आवश्यक है।

इसी तरह आधार लिंक होने के बाद शासन राशन कार्ड का आधार बेस्ड e kyc करा रही है | e kyc  इस लिए आवश्यक है, कि आधार लिंक कराने मात्र से किसी व्यक्ति की स्थिति का पता नहीं चल पाता है |  e kyc के तहत बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से फिंगर प्रिंट लिए जा रहे हैं | जिसमें हर एक व्यक्ति को फिंगर प्रिंट देना होगा ,यदि किसी आधार नम्बर का फिंगर प्रिंट प्राप्त नहीं होता है , तो सरकार उस आधार नम्बर को मृत व्यक्ति या फर्जी राशन कार्ड मानकर रद्द कर देगी |

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड e-kyc लास्ट डेट –

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड ईकेवाईसी का कार्य मई माह से शुरू हो गया है , जो कि जून माह के अंतिम तिथि तक चलना था | प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में भी 31 जुलाई 2023 तक डेट बढ़ा दिया गया है |

इस तरह के राशन कार्ड में किया जा सकेगा ,राज्य के बाहर राशन –

दुर्ग जिले के खाद्य अधिकारी द्वारा दिए गये इंटरव्यू के अनुसार छत्तीसगढ़ में दो तरह का राशन कार्ड जारी हुआ है –

1 .NFSA योजना के तहत जारी राशन कार्ड |

2. मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत जारी राशन कार्ड |

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू हो जाने के बाद NFSA योजना के तहत जारी राशन कार्ड में राज्य के अंतर्गत और राज्य के बाहर भी राशन मिल सकेगा ,परन्तु  मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत जारी राशन कार्ड में राज्य अंदर ही किसी भी जिले से राशन प्राप्त किया जा सकेगा | मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत जारी राशन कार्ड में राज्य के बाहर राशन नहीं मिलेगा |

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 

राशन कार्ड और आधार लिंक करने /चेक करने के लिए आवश्यक जानकरी –

राशन कार्ड नम्बर

आधार नम्बर

 राशन कार्ड में आधार लिंकिंग की जानकारी कैसे चेक करें –

स्टेप 1- आपके राशन कार्ड में आधार लिंक हुआ है या फिर आधार प्रमाणीकरण में आधार नंबर गलत पाए गए हैं। इसकी जानकारी चेक करने और वैलिड आधार नंबर दर्ज करने हेतु सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए khadya.cg.nic.in टाइप कर सर्च करना है। सर्च करने पर छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग का ऑफिशल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 2- अब खाद्य विभाग के वेबसाइट का होमपेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आधार प्रमाणिकता की जानकारी चेक करने के लिए स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2012 ऑनलाइन के इंटर पेपर क्लिक करना है।

इसके बाद पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा, जो कि राशन कार्ड माड्यूल का पेज होगा,इस पेज में सार्वजनिक रिपोर्ट के अंतर्गत दिए गए डाटा एंट्री( प्रमाणीकरण में त्रुटिपूर्ण पाए गए आधार में सुधार) के इंटरफ़ेस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3-अब पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में सभी जिलों का नाम दिखाई देगा, यहां आप जिला वार राशन कार्ड संख्या, लिंक आधार संख्या आदि की जानकारी देख सकते हैं। राशन कार्ड में आधार लिंकिंग की जानकारी चेक करने के लिए अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है।

इसके बाद जिले के अंतर्गत नगरीय निकाय और विकासखंड का नाम प्रदर्शित होने लगेगा, आप जिस भी क्षेत्र में आते हैं,उसके अंतर्गत अपने नगरी निकाय या विकासखंड के नाम पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके विकासखंड के अंतर्गत संचालित सभी राशन दुकानों का क्रमांक, कुल राशन कार्ड, कुल सदस्य, राशन कार्ड सदस्यों में कुल दर्ज आधार, राशन कार्ड सदस्यों में आधार दर्ज करने हेतु शेष,दर्ज आधार का प्रतिशत, कुल आधार जो सत्यापन में गलत पाए गए हैं। का संख्यात्मक जानकारी दिखाई देगा , यहां पर आपको अपने राशन दुकान के सामने दिए गए कॉलम कुल आधार जो सत्यापन में गलत पाए गए हैं, वाले कॉलम में दिए संख्या पर क्लिक करना है। इस तरह संबंधित राशन दुकान के अंतर्गत जितने भी हितग्राहियों का आधार नंबर सत्यापन में गलत पाए गए हैं , उनका सूची प्रदर्शित होने लगेगा। सूची को ध्यान से अध्ययन कर लेंगे, यदि आपका नाम इस सूची में शामिल है, तब आपको अपना आधार अपडेट करना होगा।

यदि इस सूची में आपका या राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों का नाम नहीं है फिर भी निचे बताये गये तरीके से एक बार जरुर चेक करें |

⇒राशन कार्ड में आधार लिंकिंग की स्थिति चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

राशन कार्ड आधार लिंकिंग में गलत पाए गए आधार नंबर को अपडेट कैसे करें-

यदि आप का नाम राशन कार्ड और आधार लिंकिंग सत्यापन में गलत पाए गए सूची में शामिल है,उस स्थिति में आपको एक लिंक दिया जा रहा है उस लिंक पर क्लिक करना है और उसमें राशन कार्ड नंबर दर्ज कर जानकारी देखें के इंटरफेस पर क्लिक करना है | इस तरह उस राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का नाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। जिन सदस्यों का आधार नंबर सत्यापन हो चुका है उनके नाम के सामने सत्यापन में सही पाया गया लिखा रहेगा और जिस सदस्य का आधार सत्यापन में गलत पाए गए हैं उसके सामने सत्यापन में गलत पाया गया लिखा रहेगा।

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन कंप्लेंट 

जिस सदस्य का आधार नंबर सत्यापन में गलत पाया गया दिखा रहा है ,उसके नाम के सामने हरे रंग में  एंट्री करें  का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको उस पर क्लिक करना है और उस सदस्य का आधार नंबर और आधार के अनुसार नाम दर्ज कर एंट्री करें इंटरफ़ेस पर क्लिक कर देना है | इस तरह आपका राशन कार्ड और आधार लिंकिंग हेतु जानकारी ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा और सत्यापन करने वाले अधिकारी के पास चला जाएगा , वहां उनके द्वारा आधार का सत्यापन किया जाएगा। आधार नंबर सही होने पर राशन कार्ड और आधार को लिंक कर दिया जाएगा।

⇒राशन कार्ड में आधार लिंक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

राशन कार्ड से आधार लिंक होना यह e kyc के पहले की प्रक्रिया है, आधार और राशन कार्ड लिंक हो जाने के बाद आपको e kyc कराना ही है | फिलहाल जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अब छत्तीसगढ़ के किसी भी राशन दुकान में जाकर अपना केवाईसी करा सकते हैं। APL राशन कार्ड वालों को e kyc कराना होगा |

उम्मीद है आज का यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा, इसी तरह के यूज़फुल जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहे साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि लोग हर समय रहते घर बैठे ही राशन कार्ड से अपने आधार को लिंक कर सकें। यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-

QUE-वन नेशन वन राशन कार्ड योजना क्या है ?

ANS-वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को सामान्य शब्दों में कहें तो पुरे देश के लिए एक ही तरह का राशन कार्ड ,जिसमें कोई भी कहीं भी राशन ले सकता है |

QUE-छत्तीसगढ़ राशन कार्ड और आधार लिंक कैसे करें ?

ANS- cg khadya में जाकर राशन कार्ड और आधार लिंकिंग की जानकारी चेक कर सकते हैं या इस आर्टिकल में बताये गये स्टेप्स को फालो कर सकते हैं |

QUE-छत्तीसगढ़ राशन कार्ड और आधार लिंक हो चूका है कैसे पता करें ?

ANS- इस आर्टिकल में राशन कार्ड और आधार लिंक चेक करने की पूरी जानकारी दी गई है |

QUE-क्या राशन कार्ड E -kyc कहीं पर भी करा सकते हैं ?

ANS- जी हाँ छत्तीसगढ़ में कहीं भी राशन कार्ड E -kyc करा सकते हैं |

QUE-राशन कार्ड E -kyc कब तक करा सकते हैं ?

ANS-30 जून 2023 तक का समय दिया गया है |

join our whatsapp groups:-

Leave a Comment