सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करें/आवेदन की स्थिति जाँचें।
क्या आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं,क्या आपके परिवार में कोई दिव्यांग जन है,क्या आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं,क्या आप लोक सेवा केंद्र का चक्कर लगा-लगाकर तक चुके हैं,यदि आपका जवाब हाँ में है तो आपको इस पोस्ट को अवश्य ही पूरा पढ़ना चाहिए।
आप इस आर्टिकल को पढ़कर घर बैठे ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ लेने ऑनलाइन आवेदन अपने लैपटॉप ,कम्प्यूटर से कर सकते हैं।
दिव्यांग व्यक्ति शारिरिक रूप से अक्षम होने के कारण कोई भी कार्य नही कर पाता है,जिससे उसके सामने आजीविका की समस्या उतपन्न हो जाती है।छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा ऐसे व्यक्तियों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शुरू किया गया है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना उस योजना का नाम है जिसके अंतर्गत दिव्यांग जनों या बौने लोगों को पेंशन दिये जाने का प्रावधान है।इस योजना के अंतर्गत 6-14 वर्ष के पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी पेंशन दिया जाता है।यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजनाओं में से एक है।इस योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों को 350 रुपये प्रति माह दिया जाता है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए हितग्राही की पात्रता-
1.छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
2.दिव्यांग की श्रेणी में आता हो।या
3.बौना हो।या
4.6-14 वर्ष आयु वर्ग का दिव्यांग विद्यार्थी हो।
आवश्यक दस्तावेज-
1.निवास प्रमाण पत्र।
2.आयु प्रमाण पत्र।
3.दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
4.6-14 वर्ष के दिव्यांगों को स्कूल जाने का प्रमाण पत्र।
5.बौना प्रमाण पत्र।
इन सभी दस्तावेजों को स्केंन कर या साफ फोटो लेकर jpg/PNG/hogi/pdf फाइल में बदल लीजिए।और रिसाइज कर 256kb या उससे कम kb का कर लीजिए।
अब online करने की प्रक्रिया शुरू होना है।दोस्तों यदि आप छत्तीसगढ़ सरकार की आधिकारिक वेबसाइट में पहले ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो आपको दुबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नही है।आप सीधे online फार्म भर सकते हैं,यदि आप पहली बार online फार्म भरने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको नीचे दिए लिंक में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें
रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
आप जैसे ही इस लिंक को क्लिक करते हैं आपके लेपटॉप स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ सरकार की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक खुल जायेगा।जिसमें तीन लोगो दिखाई देगा।पहले लोगो के नीचे ‘लोक सेवा केन्द्र’, दूसरे के नीचे ‘शासन’, और तीसरे के नीचे ‘नागरिक’ लिखा रहेगा। आपको ‘नागरिक’ लिखे लोगो को क्लिक करना है।
अब यूजर नेम और पासवर्ड का पेज खुलेगा चूँकि आपको नया रजिस्ट्रेशन करना है इस लिए सबसे नीचे लिखे click here for new registration को क्लिक करना है।
अब रजिस्ट्रेशन फार्म खुलेगा जिसे भरकर ‘सहेजें’ को ओके कर देना।(यूजर नेम अल्फाबेट और अंक को मिलाकर बनाना है।पासवर्ड अपने अनुसार चयन कर लेना है।गोपनीय प्रश्न चयन कर उत्तर भी भर लेना है।अन्त में मोबाइल नम्बर भर लेना है फिर सहेजें को ओके करना है। )
अब पुनः home पेज में आकर ‘नागरिक’ वाले भाग को खोलकर यूजर नेम और पासवर्ड भरकर login को क्लिक कर देना है।अब पासवर्ड बदलने का पेज खुलेगा।जिसमें नया पासवर्ड भरकर कन्फर्म कर लेना है और सेव कर देना है।इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो गया।बदला हुआ पासवर्ड ही आपका login पासवर्ड है।
आवेदन कैसे करें
अब पुनः ‘नागरिक’ वाले लोगो को क्लिक करना है और यूजर नेम और पासवर्ड भरकर लॉगिन कर लेना है।
अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें लिखा रहेगा ‘सभी सेवाएँ देखें’आपको उसे क्लिक करना है।
अब फार्म का पहला भाग खुलेगा जिसे ध्यान से भर लेना है।
आवेदक का नाम -(यदि आवेदक और हितग्राही एक ही व्यक्ति है तो दोनों स्थानों में एक ही व्यक्ति का नाम रहेगा।)
हितग्राही का नाम-
पता
जिला-
जनपद पंचायत-
ग्राम-
वार्ड-
सभी जानकारी को भरने के बाद ‘जमाकरें’को ओके कर देना है।
अब फार्म का दूसरा भाग खुलेगा ,जिसमें चाही गई जानकारी को भरकर ‘सहेजें व पूर्वालोकन’ को ओके कर देना है।
अब online फार्म का तीसरा भाग खिलेगा उसके ऊपर दायीं ओर लिखे सभी अनुलग्नक देखें को क्लिक करना है।उसके बाद पहले से रखे दस्तावेजों को बारी-बारी से अपलोड कर ‘अनुलग्नक सहेजें व पूर्वालोकन’ को क्लिक कर सभी जानकारियों का अवलोकन कर लेना है और अंत मे ‘जमा करें’ को क्लिक कर देना है।
इस प्रकार आपका आवेदन जमा हो जाएगा।अंतिम में आवेदन सन्दर्भ क्रमांक मिलेगा उसे नोट कर लेना है या प्रिंट कर लेना है।
आवेदन की स्थिति जांचने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस लिंक को क्लिक करते ही ‘आवेदन संदर्भ क्रमांक’ भरने का कालम दिखेगा जिसमें आवेदन सन्दर्भ क्रमांक भरकर सर्च कर लेना है।इस प्रकार आपके आवेदन की स्थिति पता चल जाएगा।
इसे भी पढ़ें-
◆किसान पेंशन योजना की पूरी जानकारी -छत्तीसगढ़।।
◆जन्म प्रमाण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी-छत्तीसगढ़।
◆राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी-छत्तीसगढ़।
◆आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी-छत्तीसगढ़।
◆विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी-छत्तीसगढ़।
◆जातिनिवास बनवाने ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी-छत्तीसगढ़।
दोस्तों इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें,हो सकता है आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद व्यक्ति का भला हो जाए।रजिस्ट्रेशन करने या फार्म भरने में कोई परेशानी होती है या इस योजना के सम्बंध में आपका कोई सवाल हो तो आप नोचे दिए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिखकर पूछ सकते हैं।धन्यवाद