हेलो दोस्तों ,एक नई और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है ,दोस्तों आज हम आपके लिए आपका और आपके परिवार के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी लेकर आयें हैं ,इस लिए इस आर्टिकल को ध्यान से जरुर पढ़ें और इसमें बताये गये तरीके आयुष्मान भारत योजना के लिए आपका परिवार पात्र है या नही जरुर चेक करें |
दोस्तों , जैसाकि की आपको पता है भारत सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2018 को पूरे भारत में एक स्वास्थ्य योजना लागू किया गया है ,जिसका नाम आयुष्मान भारत योजना ,इस योजना के अंतर्गत आने वाले परिवार को 5 लाख का कैशरहित बीमा उपलब्ध कराया जाता है |
चूँकि यह भारत सरकार का योजना है ,इस लिए यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं या छत्तीसगढ़ के अलावा किसी अन्य राज्य से हैं तो भी इस योजना का लाभ आपको मिलेगा | स्वास्थ से जुड़ी समस्या किसी को कभी भी हो सकता है ,इस लिए आपको इस योजना के बारे में जानकारी होना चाहिए |
आयुष्मान भारत –
आयुष्मान भारत ,भारत सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2018 को पूरे भारत के लोगों के लिए लागू कर दिया गया है ,इस योजना के अंतर्गत आने वाले परिवार को 5 लाख का स्वास्थ्य बिमा उपलब्ध कराया गया है ,शासन द्वारा अधिकृत किसी भी निजी अस्पताल में इस योजना के तहत 5 लाख तक कैश रहित इलाज कराया जा सकता है |
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया करना है ,जिसके तहत 10 करोड़ बीपीएल धारक परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी इन बातों को जरुर जानना चाहिए –
♦ आयुष्मान भारत योजना के लिए परिवार का आकार ,आयु तथा लिंग की कोई सीमा बंधन नही है |
♦ इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने के तीन दिन पहले तथा डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक दैनिक उपचार ,दवाइयाँ मुफ्त होती है |
♦ इस योजना में लगभग 1,393 प्रक्रियाएं और पैकिज शामिल है ,इस लिए इस योजना में दवाइयाँ ,दैनिक उपचार ,डॉक्टर फ़ीस आदि सभी जुड़ा हुआ होता है ,अलग से किसी प्रकार का चार्ज देना नही पड़ता है |
♦ 5 लाख तक प्रतिवर्ष मुफ्त इलाज कराया जा सकता है |
♦ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निजी अस्पतालों की प्रतिपूर्ति सार्वजानिक अस्पतालों के बराबर की जाती है |
आयुष्मान भारत में आपका परिवार सम्मिलित है या नही ऐसे चेक करें –
स्टेप 1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड mobile /laptop के ब्राउजर को open पर उसके सर्चबार में ayushmanbharat eligibility या mera pmjay.govt.in टाइप कर सर्च करना है | सर्च करते ही आयुष्मान भारत पात्रता का वेबसाइट स्क्रीन पर दिखाई देगा |स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये वेबसाइट पर आपको क्लिक करना है |
आप चाहें तो इस आर्टिकल के अंत में दिए गये लिंक के माध्यम से भी login हो सकते हैं ,परन्तु login से पहले आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर जरुर समझ लें |
स्टेप 2. अब आयुमन भारत योजना के लिए पात्रता वाले वेबसाइट का home पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपको login और सूचना का पेज दिखाई देगा | सूचना को ध्यान से पढ़ने के बाद login वाले भाग में अपना mobile number इंटर करना है | ध्यान रखें ऐसे mobile नम्बर को प्रविष्ट करें जोकि आपके पास उपलब्ध हो ,क्योंकि इसी नम्बर पर OTP प्राप्त होगा |
मोबाइल नम्बर इंटर करने के बाद enter captcha वाले इंटरफेस में दिए गये इमेज को इंटर करना है तथा genrate OTP पर क्लिक करना है |
स्टेप 3. अब OTP दर्ज करने का पेज खुल जायेगा ,आपको आपके द्वारा दर्ज किये गये mobile नम्बर पर प्राप्त OTP को इंटर करना है तथा टर्म कंडिशन वाले बॉक्स पर चेक मार्क करना है अंत में submit पर क्लिक करना है |
स्टेप 4. अब एक न्यू पेज खुल जायेगा ,इस पेज में select state के इंटरफेस में अपने राज्य का नाम चयन करना है , राज्य का नाम चयन करने के बाद select category के इंटरफेस पर क्लिक करना है , जिससे
♦ search by name
♦ search by HHD number
♦ search by ration card number
♦ search by mobile number
♦ search by RSBY URN
का इंटरफेस दिखाई देगा ,यहाँ आपको तय करना है कि आप किस आधार पर आयुष्मान भारत योजना में आपके परिवार का नाम शामिल है या नही चेक करना चाहते हैं ,उसको सेलेक्ट करना है | हम मोबाइल नम्बर के आधार पर अपने परिवार का नाम आयुष्मान भारत योजना में शामिल है या नही चेक करना चाहता हूँ , इस लिए search by mobile number को चयन किया हूँ |
स्टेप 5. अब मोबाइल नम्बर के ठीक नीचे mobile number इंटर करने का विकल्प दिखाई देगा ,मोबाइल नम्बर इंटर करना है तथा खोजें /search पर क्लिक करना है | खोजें पर क्लिक करते ही आपके परिवार के सदस्यों का नाम जो आयुष्मान भारत योजना में शामिल है प्रदर्शित होने लगेगा |
यदि मोबाइल नम्बर के आधार पर सदस्यों का नाम शो नही होता है तब किसी दुसरे category का चयन करना है फिर खोजें करना है ,ration card के आधार पर पात्रता में नाम ढूँढना सबसे बेहतर तरीका है ,यदि इसके बाद परिवार के सदस्यों का नाम प्रदर्शित नही होता है इसका मतलब है वे आयुष्मान भारत योजना में शामिल नही है |
👉आयुष्मान भारत योजना में अपने परिवार के सदस्यों का नाम चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈
यह जानकारी विभिन्न मायनों में बहुत ही महत्वपूर्ण है ,इस लिए इस जानकारी को अधिक सेअधिक लोगों तक जरुर शेयर करें ,ताकि वे समय रहते अपने परिवार के सदस्यों का नाम आयुष्मान भारत योजना में शामिल हैं या नही चेक कर सकें | यदि इससे जुड़ी कोई सवाल हो तो कमेन्ट सेक्सन में लिखकर हमें जरुर भेजें |
Hum apna naam nahi mil raha hai kaise kare to isme jurh payega
आप जिला चिकित्सालय या स्थानीय चिकित्सालय में जा कर पता कर सकते हैं