how to pay traffic echallan online 2023 | ई-चालान स्टेटस व ऑनलाइन पेमेंट

e challan ,E challan check,How can I check my Challan online? ,Online traffic challan Status,Traffic challan enquiry,Gadi challan Check,E-challan Parivahan gov in,echallan parivahan.gov.in payment,UP online vehicle challan,Delhi Traffic Police challan,e challan cg,Online traffic challan StatusTraffic police challan ऑनलाइन चालान पेमेंट,ऑनलाइन चालान का भुगतान कैसे करें?चालान न भरने पर क्या होगा?चालान कैसे चेक करें?

हेलो फ्रेंड्स , एक नई और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट www.hamargaon.com (हमर गाँव ) पर स्वागत हैं | दोस्तों ,यदि आपके पास मोटर साइकिल , कार ,ऑटो या अन्य वाहन है तो आपको इस जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़ना चाहिए ,इससे आप इ-चालान से जुड़ी समस्या से बच सकते हैं |

जैसाकि आपको पता है भारत सरकार परिवहन मंत्रालय द्वारा मोटर  ट्रैफिक नियम में बदलाव करते हुए मोटर वेहिकल एक्ट 2019 लाया गया है जिसमे जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है ,साथ ही चालान के तरीके में भी बदलाव किया गया है ,यदि आपको लगता है किसी चौक चौराहे पर टैफिक पुलिस नही है और ट्रैफिक नियम का उलंघन कर देते हैं ,ऐसे में आपको वहां लगे CCVT के मदद से ई-चालान भेजा जा सकता है |

जैसाकि आपको पता है ,ई-चालान जमा नही करने पर आपको कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है ,गाड़ी सीज की जा सकती है या आपका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द की जा सकती है | यदि आप किसी ऐसे स्थान पर गये हैं और ट्रैफिक नियम तोड़े है या नही भी तोड़े है तो भी आपको समय -समय पर अपना ई-चालान जरुर चेक करते रहना चाहिए |

👉सेकेंडहैंड बाइक /कार की कीमत कैसे पता करें 👈

ई-चालान क्या है –

ई-चालान मतलब ऑनलाइन चालान ,ऑनलाइन चालान बहुत से राज्यों में शुरू हो चुका है ,सरकार द्वारा वाहन दुर्घटना में कमी लेन 23 जुलाई 2019 को मोटर वेहिकल एक्ट में संशोधन किया गया है | यदि कोई व्यक्ति ,रेड लाइट ,ओवर स्पीड ,ज़ेबरा क्रासिंग या अन्य ट्रैफिक नियम वाइलेंस करता है ,तो सम्बन्धित वाहन नम्बर के आधार पर ऑनलाइन चालान कर दिया जाता है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार चालान नोटिस वाहन के रजिस्ट्रेशन पते तथा दर्ज  मोबाइल नम्बर पर SMS द्वारा भेजा जाता है ,परन्तु व्यक्ति नौकरी ,व्यवसाय या अन्य कारणों से कहीं बाहर रहता है या मोबाइल नम्बर बदल जाता है ,ऐसे में ई-चालान की जानकारी नही मिल पाती |

ई-चालान जमा नही करने पर क्या होगा –

ई-चालान जमा नही करने के पीछे एक ही कारण हो सकता है ,कि सम्बन्धित व्यक्ति को ई -चालान की जानकारी नही है | यदि समय पर ई-चालान नही जमा किया गया तो कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है ,गाडी सीज की जा सकती है ,ड्राइविंग लाइसेंस रद्द की जा सकती है |

जैसाकि बता चके हैं ,किसी तरह की परेशानी से बचने के ई-चालान की वेबसाइट पर जाकर समय -समय पर ई-चालान जरुर चेक करते रहें |

ई-चालान पता करने के लिए आवश्यक जानकारी –

➤वाहन नम्बर

➤चेचिस नम्बर (अंतिम 5 डिजिट )

या

➤इंजन नम्बर  (अंतिम 5 डिजिट )

👉गाड़ी नम्बर से वाहन मालिक का नाम कैसे पता करें 👈

कैसे पता करे आपका ई-चालान कटा है –

ई-चालान चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल /लैपटॉप के ब्राउजर में जाना होगा तथा ब्राउजर के सर्चबार में echallan.parivahan.gov.in टाइप कर सर्च करना है ,जिससे ई-चालान का वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है |

अब ई-चालान का होम पेज खुल जायेगा होम पर आपको स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये अनुसार check online services पर क्लिक करना है | check online services पर क्लिक करते ही इसके अंतर्गत पांच प्रकार का आप्शन दिखाई देगा ,आपको इनमे से सबसे नीचे दिए गये आप्शन check challan status पर क्लिक करना है |

आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक में जाकर अपना ई-चालान भी चेक कर सकते हैं ,ई-चालान चेक करना बहुत ही आसान है ,इसके लिए नीचे लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है | अब वाहन नम्बर और चेचिस नम्बर (अंतिम 5 डिजिट ) दर्ज कर कैप्चा कोड को इंटर करना है ,फिर GET DETAIL पर क्लिक करना है |

GET DETAIL पर क्लिक करते ही यदि आपके वाहन नम्बर का चालान कटा है तो वह शो होने लगेगा ,यदि नही कटा है तो  challan not found का नोटिफिकेशन शो होने लगेगा |यदि record not found का नोटिफिकेशन शो होता है तो चालान नही कटा है ,परन्तु यदि चालान कटा है तो ऑनलाइन जमा कर सकते हैं |

कैसे जमा करें ई-चालान –

यदि ई-चालान कटा है और स्टेटस शो होता है तो pay now पर क्लिक करना है ,इसके बाद आप जिस भी माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं इसे चयन करना है ,जैसे -क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग ,उसके बाद आवश्यक जानकारी दर्ज कर पेमेंट करना है |

पेमेंट हो जाने पर पेमेंट सक्सेफुल कका नोतिफ्केष्ण प्राप्त होगा ,साथ ही ट्रांजेक्शन आईडी भी प्राप्त होगी ,आप उसे सुरक्षित कर रख सकते हैं | इस प्रकार आप ऑनलाइन ही ई-चालान का भुगतान कर सकते हैं |

👉ई- चालान पता करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

👉चोरी हुई आपका बाइक बरामद हुआ या नही घर बैठे पता करें 👈

दोस्तों ,आज -कल ज्यादातर लोगों के पास मोटर साइकिल ,कार या अन्य आवागमन के साधन है |कभी -कभी जाने -अनजाने हमसे ट्रैफिक नियम का उलंघन हो जाता है ,ऐसे में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए ई-चालान के वेबसाइट में जाकर चालान स्टेटस चेक करते रहना चाहिए | यह जानकारी बहुत ही उपयोगी है ,इस लिए अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरुर करें |

Leave a Comment