city bus timetable raipur

city bus raipur to durg,raipur to durg city bus timetable,raipur airport to durg city bus fare,raipur to bhilai city bus timetable,raipur city bus route,durg to raipur city bus timetable,durg city bus contact number,bilaspur city bus timetable,bilaspur to takhatpur city bus timetable,uslapur to bilaspur city bus,bilaspur to uslapur railway station

हेलो फ्रेंड्स, यदि आप छत्तीसगढ़ के किसी भी शहर में trevel कर रहे हैं, जहां शासन द्वारा city bus की सुविधा दी गई है  या आप कहीं जाना चाहते हैं ,जिसके लिए आप सिटी बस का टाइम टेबल जानना चाहते हैं, तो आपको इस पूरी जानकारी को ध्यान से जरूर करना चाहिए।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रायपुर शहर , बलौदाबाजार -भाठापारा ,बिलासपुर ,भिलाई ,राजनंदगांव जैसे शहरों में सिटी बस की सुविधा शुरू की गई है , जिससे कोई भी व्यक्ति निजी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अपेक्षा बहुत ही कम टिकट ( बस किराया) पर यात्रा कर सकते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो रायपुर या उसके आसपास के क्षेत्रों में नौकरी /व्यवसाय तथा अन्य कारणों से सिटी बस से ही प्रतिदिन आना-जाना करते हैं।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाले निजी वाहनों में सफर करने से अधिक किराया भुगतान करना पड़ता है जबकि शासन द्वारा शुरू किए गए सिटी बसों में यात्रा करने पर निजी वाहन की अपेक्षा बहुत कम टिकट भुगतान करना पड़ता है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग सिटी बस रोड तथा समय सारणी से जुड़ी जानकारी चाहते हैं।

रायपुर, धमतरी,भाठापारा, महासमुंद जैसे जिलों में चलने वाली सिटी बसों के रूट तथा टाईमटेबल-

हम आपको जिस पोर्टल के बारे में बताने जा रहे हैं ,उसमें आप रायपुर के के आसपास के इलाकों जैसे नया रायपुर, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा रायपुर से दुर्ग, भिलाई तक चलने वाली सिटी बसों टाइम टेबल तथा रूप पता कर सकते हैं। इसके अलावा बलौदाबाजार से भाठापारा ,धमतरी ,महासमुंद ,बिलासपुर शहर के बस रुत तथा टाइम टेबल पता कर सकते हैं |

कैसे पता करें सिटी बस टाइम टेबल-

स्टेप 1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से ब्राउज़र को ओपन करना है, सर्च बार में city bus cg  टाइप कर सर्च कर देना , सर्च करते ही city busseva.in करके एक वेबसाइट ओपन होगा आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 2. अब उक्त वेबसाइट का होम पेज open हो जाएगा तथा स्क्रीन पर time table लिखा दिखाई देगा। इसके ठीक नीचे आपको रायपुर से दुर्ग ,दुर्ग से रायपुर , भाटापारा -बलोदा बाजार, महासमुंद से बागबाहरा,  भाखरा से धमतरी, रायपुर से चंदखुरी, रायपुर रेलवे स्टेशन से उरला, रायपुर से नंदनवन आदि रुट इंटरफेस दिखाई देगा, आप जिस भी रुट से जुड़ी सिटी बसों का टाइम टेबल जानना चाहते हैं या आप जिस रूट में सफर करना चाह रहे हैं , उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. संबंधित रूट पर क्लिक करते ही संबंधित सिटी बस का नंबर नम्बर दिखाई देने लगने लगेगा। बस नंबर के जस्ट नीचे आपको रूट चार्ट देखने को मिल जाएगा, जिससे आप यह जान पाएंगे कि उक्त सिटी बस किस रूट से होते हुए आपको संबंधित स्थान तक ले जाती है।

स्टेप 4. रूट के ठीक नीचे आपको टाईमटेबल दिखाई देगा ,जिससे आपको आइडिया हो जाएगा, कि यह बस कहां से और कितने बजे रवाना होती है ,फिर कितने बजे तक वापसी होती है । संबंधित रुट पर एक दिन में कितने बार राउंड करती है । सभी जानकारी दे पाएंगे।

👉रायपुर के आसपास तथा रायपुर बिलाई ,महासमुंद ,धमतरी city बस टाइम टेबल के लिए यहाँ क्लिक करें 

👉बिलासपुर सिटी बस टाइम टेबल के लिए यहाँ क्लिक करें 

दोस्तों ,यह जानकारी आपको कैसा लगा ,नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर अपनी प्रतिक्रिया हमें जरुर भेंजें | इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरुर करें | छत्तीसगढ़ से जुड़ी इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजित जरुर करते रहें |

Leave a Comment