राशनकार्ड कम्प्लेंट ऑनलाइन। Ration Card Complaint Online Cg | Other State

दोस्तों नमस्कार,एक बार फिर आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत है ,राशन कार्ड योजना सरकार की एक ऐसी योजना है , जो खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीब परिवारों के लिए सस्ते दामों पर राशन उपलब्ध कराता है ,परन्तु कभी -कभी इसका लाभ इस योजना के लिए पात्र लोगों को नहीं मिला पाता है | लोग कार्यालयों का चक्कर लगाते हैं फिर भी राहत नहीं मिल पाता है |ऐसे में थक हार कर बैठ जाते हैं | आज हम आपको राशनकार्ड ऑनलाइन कम्प्लेंट करने की पूरी जानकारी बताने वाले हैं। जिसके मदद से आप ऑनलाइन कंप्लेंट कर पाएंगे | ऑनलाइन कंप्लेंट करने से आपके शिकायत पर शीघ्र कार्यवाही होगी |

हमने कई लोगों को राशनकार्ड बनवाने ,राशनकार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जुड़वाने/कटवाने,नाम में सुधार करवाने के लिए विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगाते देखा है। कई-कई दिनों तक कार्यालयों का चक्कर लगाने के बाद भी राशनकार्ड से सम्बंधित समस्या का समाधान नही हो पाता है।लोग परेशान हो जाते हैं।

दोस्तों अब आपको हताश होने की आवश्यता नही है,यदि आपके राशनकार्ड सम्बन्धी समस्या का समाधान नही होता है, तो आप घर बैठे ही राशनकार्ड से सम्बंधित ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।और शिकायत पर क्या कार्यवाही हुई, उसका ऑनलाइन स्थिति भी जाँच सकते हैं। ऑनलाइन कंप्लेंट शिकायत सुनने के लिए सक्षम अधिकारी के लॉग इन पर शो होने लगता है ,जिससे ऑनलाइन कंप्लेंट पर ऑफलाइन कंप्लेंट के अपेक्षा जल्द ही संज्ञान लिया जाता है |

योजना का नाम राशन कार्ड ऑनलाइन कंप्लेंट
विभाग का नाम खाद्य विभाग
लाभार्थी छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश ,राजस्थान, बिहार ,उत्तर प्रदेश के नागरिक
लाभराशन कार्ड से जुडु समस्या के लिए ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते हैं
वेबसाइट cg khadya ,mp khadya etc

 राशनकार्ड के प्रकार –

1.bpl(गरीबी रेखा से नीचे),

2.apl(गरीबी रेखा से ऊपर)

3.अंत्योदय कार्ड(गरीब परिवार के लिए)

खाद्यान्न से जुड़ी शिकायत किस -किस विभाग में  कर सकते हैं –

♦ खाद्य विभाग संचालनालय

♦ आदिम जाती एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग

♦ स्कूल शिक्षा

♦ महिला एवं बाल विकास 

शिकायत का विषय तथा शिकायत का सम्बन्ध-

♦ खाद्यान्न पात्रता सम्बन्धी

♦ राशनकार्ड सम्बन्धी

♦ उचित मूल्य दुकान सम्बन्धी

♦ अधिनियम के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में

♦ राशन कार्ड में नाम हटवाने सम्बन्धी

♦ राशन कार्ड में नाम स्थानान्तरण सम्बन्धी 

♦ राशन कार्ड हस्तांतरण सम्बन्धी 

♦ राशन कार्ड न मिलने सम्बन्धी 

♦ अन्य 

👉मुख्यमंत्री जन दर्शन में घर बैठे ही शिकायत करें

राशनकार्ड की आवश्यकता/फायदे

1.खाद्य सामग्री सब्सिडी दर पर मिलता है।

2.बैंक में खाता खोलने के लिए पहचान पत्र के रूप में।

3.कोर्ट- कचहरी में।

4.आधारकार्ड बनवाने के लिए ।

5.पासपोर्ट बनवाने के लिए

6ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए।

7.एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए।

8.प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए ।

9.स्कूल-कॉलेज में छात्रवृत्ति आदि का लाभ लेने के लिए।

10.विभिन्न कार्यालयों में ।

11.सीम कार्ड खरीदने के लिए।

छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश ,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश ,झारखंड  राज्य की राशन कार्ड कंप्लेंट की पूरी जानकारी-

👉राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

1.राशनकार्ड online कम्प्लेंट-छत्तीसगढ़

यदि आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और आपके अथक प्रयास के बाद भी आपका राशनकार्ड सम्बन्धी समस्या का समाधान नही हो रहा है ,तो आप राशनकार्ड सम्बन्धी ऑनलाइन कम्प्लेंट कर सकते हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ शासन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आपको अपने मोबाइल /लैपटॉप के ब्राउजर को open करना है और khadya.cg.nic.in टाइप कर सर्च करना है | आपके सुविधा के लिए नीचे खाद्य विभाग के वेबसाइट का लिंक भी दिया जा रहा है । पूरी प्रोसीजर को समझने बाद उक्त लिंक के माध्यम से खाद्य विभाग के वेबसाइट में रिडायरेक्ट हो सकते हैं |

छत्तीसगढ़ राशनकार्ड कम्प्लेंट के लिए यहाँ क्लिक करें

स्टेप 2– आप इस लिंक को जैसे ही क्लिक करते हैं आपके मोबाइल/लेपटॉप स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ शासन खाद्य विभाग के वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। इस पेज में बायीं ओर दिए गये इंटरफेस में से स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के इंटरफेस पर क्लिक करना है | 

स्टेप 3- अब एक न्यू पेज open हो जायेगा , इस पेज में आप छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य विभाग के कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | अब आपको इस पेज में दिए गये ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें के इंटरफेस पर क्लिक करना है | ( शासन द्वारा जिस विभाग या संस्था में खाद्यान्न सप्लाई किया जाता है , उन सभी विभागों में शिकायत किया जा सकता है , परन्तु शिकायत दर्ज करते समय आपको ध्यान रखना होगा , कि आपका शिकायत किस विभाग से जुड़ा है ? )

इस तरह शिकायत दर्ज करने हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्मेट open हो जायेगा | ऑनलाइन आवेदन में पूरी जानकारी तीन भागों में दर्ज होगा –

1.व्यक्तिगत विवरण – नाम ,उपनाम , लिंग ,पिता /पति का नाम , राशन कार्ड नम्बर (अनिवार्य नही है ) ,मोबाइल नम्बर ,ईमेल आईडी (अनिवार्य नही है ) ,जिला ,शहरी /ग्रामीण , नगरी निकाय /विकास खंड , वार्ड /पंचायत , डाक पता ,पिन कोड |

2.शिकायत दर्ज करें (चयन करना है)-

शिकायत किस विभाग से सम्बन्धी है –  खाद्य विभाग संचालनालय 

शिकायत का विषय – खाद्यान्न पात्रता सम्बन्धी / राशनकार्ड सम्बन्धी / उचित मूल्य दुकान सम्बन्धी /अधिनियम के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में 

शिकायत का सम्बन्ध – राशन कार्ड में नाम हटवाने सम्बन्धी /राशन कार्ड में नाम स्थानान्तरण सम्बन्धी / राशन कार्ड हस्तांतरण सम्बन्धी / राशन कार्ड न मिलने सम्बन्धी /अन्य 

शिकायत का विवरण – ( संक्षेप में शिकायत का विवरण दर्ज करना है )

3. दस्तावेज अपलोड करें –

शिकायत के सम्बन्ध में जो भी दस्तावेज आपके पास प्रूफ के लिए मौजूद है ,उसका पीडीऍफ़ बना लेना है तथा choose file में क्लिक कर अपलोड करना है | 

अंत में कौप्चा कोड को दर्ज करना है ,इसके बाद आवेदन को एक बार ध्यान से चेक कर लेना है सभी जानकारी सही होने पर सुरक्षित करें पर क्लिक कर देना है |

जैसे ही सब्मिट को ओके करते हैं आपके मोबाइल/लेपटॉप स्क्रीन पर  complaint registered successfully दिखाई देने लगेगा।साथ ही एक डॉकेट नम्बर भी प्राप्त होगा,उसे सावधानी पूर्वक नोट कर लेना है।जब आप कम्पलेन्ट की online स्थिति पता करना चाहेंगे,उस समय इस डॉकेट नम्बर की आवश्यकता पड़ेगी।

त्तीसगढ़ राशनकार्ड कम्पलेन्ट की स्थिति देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.

जैसे ही ऊपर दिए गए इस लिंक को क्लिक करते हैं, एक पेज खुलेगा जिसमें ‘डॉकेट नम्बर’ को भरकर सर्च कर देना है।

2.राशनकार्ड online कम्पलेंट-मध्यप्रदेश-

स्टेप 1- मध्यप्रदेश राशनकार्ड कम्पलेंट के नीचे दिए गए लिंक में जैसे ही आप क्लिक करते है,आपके मोबाइल /लेपटॉप स्क्रीन पर मध्यप्रदेश शासन की online राशनकार्ड कम्पलेन्ट की  आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगा।अब जो पेज खुलेगा उसमें आवेदन करने से पहले ‘आवेदन करने के सम्बंध में कुछ निर्देश दिया  है उसे पढ़कर I accept को ओके कर देना है ।

मध्यप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन कम्पलेन्ट के लिए यहाँ क्लिक करें

ration card online complaint madhya pradesh

स्टेप 2- अब मध्यप्रदेश राशनकार्ड कम्पलेंट का आवेदन फार्म आपके मोबाइल/लेपटॉप स्क्रीन पर खुल जायेगा।सभी जानकारी को ध्यान से भर लेना है।फार्म के पहले भाग में आवेदक का जानकारी भरना है।मोबाइल नम्बर,आधार नम्बर, नाम,पता आदि।फार्म के दूसरे भाग में शिकायत सम्बन्धी विवरण भरना है।

अंत में ‘जन शिकायत दर्ज करें ‘को ओके कर देना है।अब आपको शिकायत दर्ज नम्बर प्राप्त होगा उसे नोट कर लेना है।शिकायत दर्ज कर लेने के बाद ऊपर भाग में दिए गए close बटन को क्लिक करेंगे तो आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाए अनुसार ऑनलाइन कम्पलेंट का स्थिति जानने वाला पेज खुलेगा।शिकायत करने के बाद आपके राशनकार्ड कम्पलेंट पर क्या एक्शन लिया गया है जाँच सकते हैं।।

मध्यप्रदेश राशनकार्ड कम्पलेंट की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

दोस्तों आप लोगों के सुविधा के लिए हम कुछ राज्यों के राशनकार्ड कम्पलेंट का ऑनलाइन लिंक उपलब्ध करा रहे हैं जिसके मदद से आप घर बैठे ही राशनकार्ड कम्पलेंट कर सकते हैं।

3.राजस्थान राशनकार्ड ऑनलाइन कम्पलेंट

4.उत्तरप्रदेश राशनकार्ड ऑनलाइन कम्पलेंट

5.झारखण्ड राशनकार्ड ऑनलाइन कम्पलेंट

6.बिहार राशनकार्ड ऑनलाइन कंप्लेंट 

ALL STATE COMPLAINT (डीलर कंप्लेंट )-

सबसे पहले एनएफएसए की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करना है ।

इसके बाद मेनू में Citizen Corner विकल्प को सेलेक्ट करना है ।

फिर Online Grievance विकल्प को चुनना है ।

अब सभी राज्यों का लिस्ट खुल जायेगा । इसमें अपने राज्य का नाम चयन करना है ।

अगले स्टेप में आपके राज्य का कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा ।

अब आपको शिकायत फॉर्म में अपना पूरा विवरण भरना है।

इसके बाद आपकी शिकायत क्या है ,अर्थात शिकायत का विवरण भरना है ।

शिकायत से सम्बंधित कोई दस्तावेज आपके पास है तो उसे अपलोड कर देना है।

सभी विवरण भरने एवं दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट कर देना है।

इस तरह राशन डीलर का कंप्लेंट ऑनलाइन कर सकते है

👉प्राकृतिक आपदा अनुदान लिस्ट ऐसे देखें 

दोस्तों आप को यह जानकारी कैसा लगा कमेंट के माध्यम से जरूर बताना ।यदि राशन कार्ड ऑनलाइन कम्पलेंट फार्म भरने में किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है, तो आप अपना सवाल नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।दोस्तों इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ,ताकि लोग ऑफलाइन कंप्लेंट के स्थान पर ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कर अपनी राशन कार्ड से जुड़ी समस्या पर शीघ्र ही समाधान पा सकें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-

QUE-मेरा राशन कार्ड नहीं बन रहा है मैं क्या करूं?

ANS- इसके लिए अपने राज्य के राशन कार्ड कंप्लेंट पोर्टल पर जाना है ,और इस आर्टिकल में में बताये गये अनुसार ऑनलाइन शिकायत करना है |

QUE-शिकायत निवारण प्रणाली क्या है?

ANS- शिकायत निवारण प्रणाली में राशन कार्ड से जुड़े शिकायतों का निवारण किया जाता है |

QUE-मैं शिकायत निवारण के लिए शिकायत कैसे दर्ज करूं?

ANS- इस आर्टिकल में बताये गये स्टेप्स का पालन करें |

QUE-राशन नहीं मिल रहा है तो क्या करना चाहिए?

ANS- इसके लिए अपने राज्य के राशन कार्ड कंप्लेंट पोर्टल पर जाना है ,और इस आर्टिकल में में बताये गये अनुसार ऑनलाइन शिकायत करना है |

QUE-मैं बिहार में राशन डीलर से शिकायत कैसे कर सकता हूं?

ANS- डीलर शिकायत का तरीका इस आर्टिकल में देख सकते हैं |

QUE-छत्तीसगढ़ राशन कार्ड शिकायत ऑनलाइन कैसे करें

ANS- इस आर्टिकल में राशन कार्ड कंप्लेंट की पूरी प्रक्रिया बताया गया है ,आर्टिकल में बताये गये स्टेप्स का पालन करें |

50 thoughts on “राशनकार्ड कम्प्लेंट ऑनलाइन। Ration Card Complaint Online Cg | Other State”

  1. Mere to ek hi shikayat hai ki ration card number aise share number dealer number nahin mil raha hai isliye problem please meri help Karen purana ration card hai mein rahane wala parbhani site ka hun jila parishad ke bheem nagar mein rahane wala hun please help Karen list nahin mil rahi hai iske liye kya karna padega parbhani site jila parishad dinanagar

    Reply
  2. mera rasan card hai magar dilar bolta hai ki tum ko rasan nahi dega go krana hai kr lo mera holp k kesh lal yadav at buddhi p o sohandar hat p s palasi araria bihar 854329 dilar name ashok kumar paswan

    Reply
  3. इस आर्टिकल में बताये गए स्टेप के अनुसार ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं या आप सीधे अपने जिले के खाद्य अधिकारी से शिकायत कर सकते हैं

    Reply
  4. सर आप खाद्य अधिकारी से राशन नही मिलने का कारण पता कर आवश्यकता आवेदन कर सकते हैं

    Reply
  5. सर आप खाद्य अधिकारी से राशन नही मिलने का कारण पता कर आवश्यकता आवेदन कर सकते हैं

    Reply
  6. सर इस पोस्ट में शिकायत का तरीका बताया गया है जोसे आप ऑनलाइन शिकायत कर सकें

    Reply
  7. आप इस पोस्ट में बताए अनुसार ऑनलाइन कम्प्लेंट कर सकते हैं या जिला खाद्य अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं

    Reply
  8. आप अपने जिले के खाद्य अधिकारी के सम्पर्क कर किस कारण से नही आया पता लगा सकते हैं

    Reply
  9. कारण समझ मे नही आया महोदय जी स्पष्ट कारण बताने का कष्ट करें

    Reply
  10. आप sdm या ब्लॉक खाद्य अधिकारी के सम्पर्क कर सीधे शिकायत करें

    Reply
  11. राशन कार्ड काट दिया गया है, और हमे राशन नही मिल पा रहा है 4महीने से हम बहुत presan है, कोई सहायता करे

    Reply
  12. Mara ration card hai par pichla 3 Sall sa nahe da raha hai bol raha hai ki ration card Kat gaya hai nahi milaga please request Mara nam Santosh village Dongridih, jila janjgir Champa ,chhisgarh, malkharda hai Mara no 9098779109 hai ration head ka nam mangli bai hai ration card no 54020804960491 BpL hai please help me ham gareb hai

    Reply

Leave a Comment