Pm mudra loan online 2024 | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन इंस्टेंट 50 हजार

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना के तहत प्रतिवर्ष लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने या अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोन मुहैया कराया जाता है। प्रतिवर्ष लाखों लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के अंतर्गत हम जिस लोन के बारे में आपसे जानकारी साझा करने जा रहे उसके लिए आपको किसी बैंक में जाने की जरूरत नहीं है और ना ही कोई दस्तावेज आपको कहीं पर जमा करना है। बस आपको घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करना है और यदि आप का लोन पास होता है उसकी स्थिति में सीधे आपके अकाउंट नंबर पर राशि भेज दी जाती है।

योजना का नाम प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
लाभ 50 हजार तक मुद्रा लोन घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं |
उद्देश्य व्यापार आदि के आसानी से लोन मुहैया कराना |
ऑफिसियल वेबसाइट mudra.org.in


प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकते हैं-
 
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के अंतर्गत हम जिस मुद्रा लोन के बारे में आपसे जानकारी साझा करने जा रहे हैं, उसके अंतर्गत ₹50000 तक का लोन छोटे -छोटे व्यवसाय शुरू करने या अपने व्यवसाय को और बढ़ाने के लिए बिना किसी गारंटी के मुहैया कराया जाता है। साथ ही 5 साल के आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं | इस केटेगरी के लिए कोई भी व्यक्ति जो अपना छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है या अपने व्यवसाय को और अधिक बढ़ाना चाहता है, वे मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
 
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के प्रकार –
 
♦ शिशु लोन – शिशु लोन के तहत 50000 तक के लोन स्वीकृत किया जाता है।  ,
♦ किशोर लोन -किशोर लोन के तहत 50000 से 5 लाख तक लोन स्वीकृत किया जाता है। 
♦ तरुण लोन -तरुण लोन के अंतर्गत 5 लाख से 10 लाख तक लोन स्वीकृत किया जाता है। 
 
जी हाँ ! अब आप समझ ही गये होंगे कि हम किस प्रकार की लोन की बात कर रहे हैं ,हम बात कर रहे हैं  शिशु लोन की | जिसके अंतर्गत आप 1 रूपये से 50 हजार रूपये तक की लोन बिना किसी गारंटी के घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं | इसके लिए आपको कहीं जाकर कर डाकुमेंट भी जमा नहीं करना पड़ेगा |
 
शिशु लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज जिसे आपको स्केन कर अपलोड करना है –
 

♦ पहचान प्रमाण पत्र -वोटर आईडी /पेनकार्ड /आधारकार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट । 
♦ आवास प्रमाण पत्र -टेलीफोन बिल /बिजली बिल /वोटर आईडी /आधारकार्ड /पासपोर्ट। सम्पत्ति कर रसीद /बैंक पासबुक /नगरपालिका से जारी प्रमाण पत्र आदि।
♦ जाति प्रमाण पत्र -सिर्फ एससी ,एसटी ,ओबीसी श्रेणी के आवेदक के लिए। 
♦ उद्यम से जुड़े प्रमाण पत्र -लाइसेंस /पंजीकरण प्रमाण पत्र या उससे जुड़े कोई अन्य दस्तावेज। 
ख़रीदे जाने वाले मशीनरी से जुड़ी दस्तावेज -जिसमे सप्लायर का नाम ,मशीन का मूल्य ,मशीन का व्यौरा अन्य जानकारी। 
♦ बैंक स्टेटमेंट -बैंक से जुड़ी जानकारी में बैंक अकाउंट के पिछले छः माह का स्टेटमेंट। 
♦ फोटो -दो पासपोर्ट साइज फोटो। 
अन्य आवश्यक दस्तावेज 

 
शिशु लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

स्टेप 1- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप पर ब्राउज़र मे जाना है तथा mudra.org.in टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की वेबसाइट प्रदर्शित होने लगेगी, आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 2- इस तरह प्रधानमंत्री मुद्रा लोन वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित होने लगेगा, आपको स्क्रॉल डाउन कर नीचे की ओर आना है तथा स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए लिंक पर आपको क्लिक करना है। अब आप पुनः एक न्यू वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे यहां जो पॉपअप विंडो ओपन होगा उसे आपको कट कर देना है। इस पेज पर आपको मुद्रा लोन हेतु अप्लाई करने के लिए अलग-अलग कैटेगरी दिखाई देंगे, आपको स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए लघु बिजनेस लोन वाले कैटेगरी में दिए गए इंटरफेस apply now  पर क्लिक करना है।

स्टेप 3- इस तरह अब रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको कैटेगरी चयन करना है, यदि आप पहली बार मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं उस स्थिति में जो कैटेगरी है उसको ज्यों का त्यों रहने देना है उसके ठीक नीचे अपना नाम ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज कर generate OTP  पर क्लिक करना है।

अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा जिसे दर्ज कर verify OTP  पर क्लिक करना है इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा तथा registration successful  का नोटिफिकेशन प्राप्त होगा आपको उसे ok करना है।

स्टेप 4- अब आपको my profile  के अंतर्गत अपना कुछ व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करना है, ईमेल (पहले से दर्ज रहेगा) जेंडर, जाति वर्ग, राज्य जिला, शहर, पिन कोड, शैक्षणिक योग्यता, यदि और नौकरी का अनुभव हो तब उसे दर्ज करना है, वर्तमान में आपकी एम्पलाईमेंट की स्थिति दर्ज करना,  वार्षिक आय,  क्या आप अपने लिए जगह सेट करना चाहते हैं उसका आईडेंटिफाई कर लिए हैं, आपका व्यवसाय की तरह का व्यवसाय है,यदि आपका पहले से कोई लोन है तो उसकी जानकारी दर्ज करनी है। सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के पश्चात अंत में submit पर क्लिक करना है। इस तरह आपका प्रोफाइल सबमिट हो जाएगा और स्क्रीन पर एक पापअप दिखाई देगा welcome to udyamimitra portal  आपको get started  पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5- अपना एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में 4 तरह का इंटर के दिखाई देगा,जिसमें से आपको स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए इंटरफ़ेस के apply now पर क्लिक करना है।

अब प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत जिस जिस कैटेगरी में लोन मुहैया कराया जाता है उसका प्रकार स्क्रीन पर दिखाई देगा, क्योंकि हम शिशु लोन के लिए अप्लाई करने की ऑनलाइन तरीके आपसे साझा कर रहे हैं इसलिए आपको मुद्रा शिशु लोन के अंतर्गत दिए गए इंटरफ़ेस apply now  पर क्लिक करना है।

स्टेप 6- इस तरह अब शिशु मुद्रा लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने फॉर्म ओपन हो जाएगा, आपको फार्म को चार भागों में फिल करना है, applicant detail, other information, attach document, declaration.

applicant detail- सबसे पहले आप जितना लोन लेना चाहते हैं ,उसके लिए उर दिए गये लाइन में स्लाइड कर चयन करना है , फिर लास्ट नेम,फर्स्ट नेम, पिता/ पति,स्वामित्व का प्रकार, दुकान का नाम।  राज्य, जिला, पिन कोड, जो भी आप बिजनेस करना चाहते हैं वह खुद का है कि किराये में है, कि  लीज पर लिए हैं। दुकान का पता। सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात आप save my detail पर क्लिक करना है उसके पश्चात फिर next  पर क्लिक करना है।

other information- इस भाग में व्यक्तिगत जानकारी ,व्यवसाय से जुडी जानकारी ,तथा बैंक से जुड़ी जानकारी ( किस बैंक से लोन लेना चाहते हैं ) दर्ज /चयन करना है |फिर next पर क्लिक करना है |

attach document- जो डाक्यूमेंट उपर बताया गया है ,उसे बारी -बारी से अपलोड करना है ,फाइल का प्रकार jpg ,png,jpeg,bmp.pdf में होना चाहिए तथा फाइल का साइज़ 250 kb से अधिक नहीं होना चाहिए | अपलोड करने के बाद next पर क्लिक करना है |

declaration- इस भाग में आपको चेक बाक्स पर टिक करना है ,i agree पर टिक करना है अंत में submit पर क्लिक करना है |

इस तरह आपका फॉर्म शिशु मुद्रा लोन के लिए submit हो जायेगा ,यदि आपका लोन स्वीकृत होता है तो सीधे आपके बैंक अकाउंट पर भेज दिया जायेगा |

👉प्रधानमंत्री शिशु मुद्रा लोन के ऑनलाइन आवेदन करने यहाँ क्लिक करें 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-



मुद्रा लोन में 50000 का ब्याज कितना है?

मुद्रा लोन में 10 से 12 % वार्षिक व्याज लगता है |


मुद्रा लोन लेना है तो क्या करना पड़ेगा?

यदि शिशु मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करना होगा |


मुद्रा लोन कितने तक मिल सकता है?

मुद्रा लोन उद्योग के आधार पर अधिकतम 10 लाख तक मिल सकता है |



क्या प्राइवेट बैंक मुद्रा लोन देता है?

सरकार द्वारा निर्धारित प्राइवेट बैंक भी मुद्रा लोन देती है |


क्या मुद्रा लोन के लिए उद्योग आधार अनिवार्य है?

जी हाँ ! मुद्रा लोन के लिए उद्योग होना आवश्यक है |

Leave a Comment