हेलो फ्रेंड्स, छत्तीसगढ़ शासन की ऑनलाइन योजनाओं से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार पुनः आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत है। लोगों को काम के अनुसार अलग-अलग विभागों में समय-समय पर चालान जमा करना पड़ता है। चालान जमा करने के लिए आपको बैंक में जाना होता है जिसमें आपका समय तो अधिक लगता ही है साथ ही आपको परेशान भी होना पड़ता है। तो आज हम आपसे ऑनलाइन चालान जमा करने से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं इसलिए पूरी जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।
देश के साथ-साथ सभी राज्यों में आम नागरिक / शासकीय सेवक/ निजी संस्थान /विद्यार्थी सभी को शासन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए शासन को शुल्क जमा करना होता है, इसके लिए शासन द्वारा अधिकृत बैंकों में जाकर निश्चित राशि चालान के माध्यम से जमा करना होता है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपने नागरिकों को विभिन्न योजनाओं में ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है,ऐसे में बैंक में जाकर लाइन में खड़े होना सही नहीं है।आप घर बैठे ही ऑनलाइन चालान जमा कर सकते हैं,इससे आप का समय भी बचेगा और आप परेशान भी नहीं होंगे। चालान जमा करना बहुत ही आसान है तो चलिए पूरी जानकारी आपसे साझा करते हैं | आप छत्तीसगढ़ शासन के किसी भी विभाग में ऑनलाइन चालान जमा कर सकते हैं |
इसे भी पढ़ें – अंकसूची में सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चालान क्या है WHAT IS CHALAN –
चालान छत्तीसगढ़ कोषालय संहिता के नियम 7 (a) एवं 8(b) के तहत शासकीय प्राप्तियों को शासन के खाते में जमा करने हेतु एक मानक प्रपत्र है। चालान शासन द्वारा अधिकृत बैंकों में ही स्वीकार किये जाते हैं जिस हेतु किसी भी व्यक्ति को स्वयं बैंक जाकर चालान के माध्यम से शासकीय प्राप्तियों को जमा करने हेतु लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है।
ई चालान क्या है WHAT IS E-CHALAN-
शासन द्वारा लोगों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नवीन टेक्नोलॉजी के मदद से ऑनलाइन तरीके से शासकीय प्राप्तियों को जमा करने हेतु सुविधा प्रारंभ की गई है, इसे ही ई चालान कहते हैं। इस सुविधा के माध्यम से शासन द्वारा निर्धारित बैंकों के लंबी लाइनों में खड़े होकर चालान जमा करने के स्थान पर ऑनलाइन तरीके से चालान का भुगतान किया जाता है। ऑनलाइन चालान जमा करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग खाता जैसे सुविधाओं का होना जरूरी है।
ई-चालान भुगतान की प्रक्रिया बहुत ही सरल है इसमें भुगतान से जुड़ी हार्ड कॉपी प्रिंट कर आप कार्यालय में जमा भी कर सकते हैं। इसके अलावा आपके द्वारा दर्ज ईमेल आईडी पर ई चालान भुगतान की पुष्टि भी प्रेषित की जाती है।
इसे भी पढ़ें –डुप्लीकेट अंकसूची के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
कौन कौन से विभाग में ऑनलाइन चालान जमा कर सकते हैं-
सामान्य प्रशासन विभाग,गृह विभाग,जेल विभाग,वित्त विभाग,वाणिज्य कर विभाग,स्टांप एवं और पंजीकरण विभाग,आबकारी विभाग, वाणिज्य कर विभाग,राजस्व विभाग,खेल एवं युवा कल्याण विभाग,वन विभाग,वाणिज्य एवं उद्योग विभाग,खनिज संसाधन विभाग,ऊर्जा विभाग,कृषि विभाग,सहकारिता विभाग,श्रम विभाग,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,लोक निर्माण विभाग,स्कूल शिक्षा विभाग,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,जनसंपर्क विभाग,समाज कल्याण विभाग,खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग,सांस्कृतिक विभाग,जल संसाधन विभाग,आवास एवं पर्यावरण,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पशुपालन विभाग,उच्च शिक्षा विभाग,विमानन विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,ग्राम उद्योग विभाग,चिकित्सा विभाग।
👉कौन -कौन से विभाग में ई -चालान जमा कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
ई चालान हेतु आवश्यक दस्तावेज या संसाधन-
♦ बैंक डिटेल
♦ ई-चालान जमा करने हेतु हेड ऑफ़ अकाउंट
♦ चालान की राशि
अधिकृत बैंकों की सूची जिस बैंक के थ्रू आप ई चालान जमा कर सकते हैं-
♦ एक्सिस बैंक
♦ बैंक ऑफ इंडिया
♦ बैंक ऑफ़ बरोदा
♦ केनरा बैंक
♦ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
♦ कारपोरेशन बैंक
♦ देना बैंक
♦ एचडीएफसी बैंक
♦ आईसीआईसीआई बैंक
♦ आईडीबी बैंक
♦ इंडियन ओवरसीज बैंक
♦ पंजाब नेशनल बैंक
♦ भारतीय स्टेट बैंक
♦ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
इसे भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ बोर्ड के माइग्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
e-challan हेतु पंजीयन कैसे करें-
स्टेप 1- ई चालान हेतु पंजीयन तथा चालान भुगतान हेतु आपको सबसे पहले आप अपने मोबाइल के ब्राउजर में जाना है और उसके सर्च बार में टाइप करना है e-challan chhattisgarh उसके बाद सर्च कर देना है। छत्तीसगढ़ इचालान का ऑफिशियल वेबसाइट इस स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक कर रहे हैं।
नीचे e-challan cg के वेबसाइट का लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है पूरी प्रक्रिया को समझने के बाद आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ई -चालान के वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो सकते हैं।
स्टेप 2- अब गवर्नमेंट आफ छत्तीसगढ़ डिपार्टमेंट आफ फाइनेंस डायरेक्टर आफ ट्रेजरी अकाउंट्स एंड पेंशंस e-chalaan का होम पेज ओपन हो जाएगा, वेबसाइट इंग्लिश भाषा में रहेगा,इसलिए सबसे पहले आप चाहे तो ऊपर दिए गए भाषा के ऑप्शन में से हिंदी का चयन करलें,जिससे वेबसाइट हिंदी में प्रदर्शित होने लगेगी।
चूँकि आप पहली बार ई-चालान जमा करने जा रहे हैं,इसलिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए स्थान new user ? registere here ( नया यूजर? यहां रजिस्टर करें ) पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- इस तरह पंजीयन हेतु फार्म ओपन हो जाएगा,यहां आपको अपनी पूरी जानकारी फिल करनी है, जिस जानकारी के सामने स्टार (*) का चिन्ह है उसे फिल करना अनिवार्य है। फार्म में नाम, मकान नंबर, गांव का नाम,गली,स्थान,जिला,राज्य, पिन कोड,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी फिल करना है। इसके बाद यूजर आईडी क्रिएट करना है, अपने पसंद से आप कुछ भी बना सकते हैं। इसके बाद पासवर्ड क्रिएट करना है जैसे अन्य पासवर्ड बनाते हैं ठीक उसी तरह पासवर्ड बना लेना है, इसके बाद पासवर्ड फिर से लिखे वाले भाग में उसी पासवर्ड को दर्ज कर देना है अंत में कैप्चा कोड फील करना है फिर पंजीकृत के इंटरफेस पर क्लिक कर देना है।
इस तरह आप का पंजीयन पूरा हो जाएगा। यूजर आईडी और पासवर्ड को अच्छी तरह से याद कर यार नोट कर रख लेंगे | एक बार पंजीयन हो जाने के बाद आप जब कभी भी चालान जमा करेंगे उस समय आपको इस पोर्टल पर लॉगिन होना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें – शिक्षा पोर्टल से जाने किसी भी स्कूल में स्वीकृत /पदस्थ शिक्षकों की संख्या
ई चालान जमा कैसे करें-
स्टेप 1- यदि आप तुरंत पंजीयन किए हैं या पहले से आपके पास आईडी पासवर्ड है तब आपको होम पेज पर दिए गए लॉगिन के इंटर फेस पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को फील कर लॉगिन / sign in पर क्लिक कर देना है।
अब एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको उस विभाग के नाम पर क्लिक करना है, जिस विभाग में आप ई-चालान जमा करना चाहते हैं।
स्टेप 2- विभाग का नाम चयन करते ही e-challan का फार्म ओपन हो जाएगा इस पेज में
DISTRICT – यहां उस जिले का नाम चयन करना है जहां संबंधित कार्यालय स्थित है।
OFFICE ADDRESS- जिला का नाम चयन करते ही उस जिले में स्थित सभी कार्यालयों का नाम प्रदर्शित होने लगेगा,जहां चालान जमा करना चाह रहे हैं। इसके बाद आपका सभी जानकारी ऑटोमेटिक फील रहेगा,आपको नीचे की ओर आना है।
HEAD OF ACCOUNT – यदि आप चालान जमा करने जा रहे हैं तो आपको संबंधित कार्यालय का हेड अकाउंट की जानकारी होना चाहिए। उस हेड को चयन करना है जिस अकाउंट में आप ई चालान जमा करना चाहते हैं।
DESCRIPTION – हेड का चयन करते हैं यह ऑटोमेटिक फिल हो जाएगा।
PURPOSE – अपना नाम और उद्देश्य टाइप करना है।
PERIOD (FROM)- इसे खाली छोड़ देना है।
PERIOD (TO)– सभी खाली छोड़ देना है क्योंकि यह कंपनी के लिए है जो रजिस्ट्रेशन करवाती है।
BANK GATEWAY – यहां आपको अपना बैंक का नाम चयन करना है। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि शासन द्वारा अधिकृत बैंकों की सूची से ही आप इचालान जमा कर सकते हैं।
AMOUNT – यहां आपको चालान की राशि दर्ज करना है।
अंत में submit पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4– अब आपके द्वारा भरा हुआ जानकारी पुनः प्रदर्शित होगा पूरी जानकारी को ध्यान से देख लेना है जानकारी सही होने पर confirm पर क्लिक कर देना।
स्टेप 5- चालान की राशि पेड करने के लिए बैंक डिटेल फील करने का पेज ओपन होगा। सबसे पहले आपको ई चालान जमा करने का ऑप्शन चयन करना है पर्सनल बैंकिंग या कॉरपोरेट बैंकिंग /योनो बिजनेस इसके बाद बैंक का यूजरनेम और पासवर्ड टाइप करना है अंत में लॉगिन पर क्लिक कर देना है। राशि पेड होने के बाद ई चालान को फाइनल सबमिट कर देना है।
फाइनल सबमिट करने पर चालान नंबर,बैंक रेफरेंस नंबर,अकाउंट, ब्रांच नेम तथा स्टेटस लिखा एक पेज ओपन होगा, जो कि आपके ई -चालान का रिसिप्ट है।
इसे प्रिंट कर अपने पास रख लेना है। और जो भी आवेदन यहां फार्म है उसके साथ आवश्यकतानुसार इस प्रिंट को अटैच कर संबंधित कार्यालय को हार्ड कॉपी प्रेषित भी कर सकते हैं।
ई-चालान कैसे चेक करें –
ई चालान चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल पर लगे होना होगा,login होने के बाद भाई और दिए गए सूची में से search challan के इंटरफ़ेस पर क्लिक करना है, इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें ट्रेजरी रिफरेंस नंबर या बैंक रेफरेंस नंबर को फील कर चालान हिस्ट्री पर क्लिक कर देना है इस तरह आप चालान अपना देख सकते हैं आप पुनः डाउनलोड कर सकते।
उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा।विद्यार्थी हो या कार्यालय समय-समय पर उच्च कार्यालय को शुल्क आदि प्रेषित करने के लिए चालान कटाना पड़ता है अब आपको चालान के लिए बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, आप अपने घर या कार्यालय में बैठे ही ई-चालान कटा सकते हैं और संबंधित कार्यालय में ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें, ई चालान जमा करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपनी समस्या हमें भेज सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –
शासन द्वारा लोगों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नवीन टेक्नोलॉजी के मदद से ऑनलाइन तरीके से शासकीय प्राप्तियों को जमा करने हेतु सुविधा प्रारंभ की गई है, इसे ही ई चालान कहते हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग,गृह विभाग,जेल विभाग,वित्त विभाग,वाणिज्य कर विभाग,स्टांप एवं और पंजीकरण विभाग,आबकारी विभाग, वाणिज्य कर विभाग,राजस्व विभाग,खेल एवं युवा कल्याण विभाग,वन विभाग,वाणिज्य एवं उद्योग विभाग,खनिज संसाधन विभाग,ऊर्जा विभाग,कृषि विभाग,सहकारिता विभाग,श्रम विभाग,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,लोक निर्माण विभाग,स्कूल शिक्षा विभाग,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,जनसंपर्क विभाग,समाज कल्याण विभाग,खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग,सांस्कृतिक विभाग,जल संसाधन विभाग,आवास एवं पर्यावरण,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पशुपालन विभाग,उच्च शिक्षा विभाग,विमानन विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,ग्राम उद्योग विभाग,चिकित्सा विभाग।
e-challan chhattisgarh छत्तीसगढ़ ई चालान का ऑफिसियल वेबसाइट है |