छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र फॉर्म pdf 2024 | cg jati praman patra form download pdf

हेलो फ्रेंड्स,  जाति प्रमाण पत्र एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है, छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व विभाग राज्य के नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करता है। जाति प्रमाण पत्र सरकारी नौकरी ही नहीं , शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज है। छत्तीसगढ़ में sc /st /obc के लोगों को जाति प्रमाण पत्र हेतु cg edistrict पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होता है और प्रमाण पत्र जारी भी इसी पोर्टल के माध्यम से जारी किया जाता है, पहले जाति प्रमाण पत्र के लिए तहसील कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन करना होता था तथा इसके लिए लोगों को कई कई-दिनों तक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ ऑनलाइन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है। इस तरह अब छत्तीसगढ़ के लोग किसी कार्यालय का चक्कर लगाए बिना ही जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन व प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

योजना का नाम छत्तीसगढ़ राज्य जाति प्रमाण पत्र फॉर्म
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के निवासी
लाभ ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं
उपलब्ध फॉर्म ST ,SC,OBC जाति प्रमाण पत्र फॉर्म

हालांकि जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र हार्ड कॉपी में तैयार करना पड़ता है, और उसे स्कैन कर अपलोड करना पड़ता है | आज के आर्टिकल में हम sc/st/obc  जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन के लिए सभी दस्तावेजों का पीडीएफ उपलब्ध करा रहे हैं जिससे आपको आवेदन फार्म के लिए बाजार में दुकान का चक्कर भी लगाना नहीं पड़ेगा।

CG CASTE CERTIFICATE FORM PDF-

केंद्र तथा राज्य सरकार के अधीन विभिन्न प्रकार की भर्तियाँ ,निर्वाचन प्रक्रिया अभ्यर्थी के रूप में आरक्षण का लाभ , विभिन्न भर्तियों में उम्र सम्बन्धी छुट ,सरकारी योजनाओं ,शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश सम्बन्धी छुट के लिए caste certificate होना आवश्यक है | जाति प्रमाण पत्र पर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं -अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग | जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होता है ,sc ,st ,obc जाति प्रमाण पत्र आवेदन का अलग -अलग पीडीऍफ़ फॉर्मेट आज के इस आर्टिकल में उपलब्ध ककरा रहे हैं ,जिसे डाउनलोड कर आप स्वयं जाति प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों-

♦ लोकसभा, राज्यसभा, सरकारी नौकरी में आरक्षण प्राप्त करने के लिए।

♦ स्कूलों एवं कालेजों में निशुल्क प्रवेश तथा छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है।

♦ सरकारी भर्तियों में उम्र संबंधी छूट प्राप्त करने के लिए।

♦ केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए।

इसे भी पढ़ें – SC/ST/OBC जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

जाति प्रमाण पत्र हेतु विशेष अभियान-

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है,जिसके तहत स्कूलों में स्थाई जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन एकत्रित किए जा रहे हैं और उसे विभाग द्वारा ऑनलाइन कराया जा रहा है।वहीं मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जाति प्रमाण पत्र हेतु राजस्व विभाग द्वारा शिविर  के माध्यम से भी आवेदन लिए जा रहे हैं।

यदि अभी तक आपने अपने या अपने बच्चों के स्थाई जाति प्रमाण  पत्र हेतु आवेदन नहीं किए हैं ,तो शीघ्र ही फॉर्म डाउनलोड कर उसे स्कूल के माध्यम से जमा कर दें क्योंकि विशेष अभियान के तहत किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। वहीं जाति से जुड़ी कम से कम व ठोस साक्ष्य होने पर प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है |

👉अनुसूचित जाति जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के लिए यहाँ क्लिक करें 

sc/st/obc caste certificate हेतु पात्रता-

♦ आवेदक छत्तीसगढ़ का नागरिक होना चाहिए। पिछड़ा वर्ग के लिए वह या उसके माता-पिता का 1984 या उससे पहले का जाति संबंधी प्रमाण/ एसटी और एससी के मामले में 1950 या उससे पहले का जाति संबंधी प्रमाण।

♦ जहां वह रह रहा है वहां का सामान्य निवासी हो।

♦ आवेदक पिछड़ा वर्ग /अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के अंतर्गत आता हो।

♦ पहचान पत्र।

♦ पिछड़ा वर्ग आवेदन की स्थिति में क्रीमीलेयर श्रेणी में नहीं आना चाहिए।

अनुसूचित जाति /जनजाति जाति प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज (आदर्श स्थिति )-

♦ आवेदन पत्र |

♦ अधिकार अभिलेख |

♦ मिसल |

♦ जन्म प्रमाण पत्र |

♦ दाखिल खारिज |

♦ आवेदक या उसके परिजन को जारी हुआ जाति  प्रमाण पत्र (उपलब्ध होने पर )

♦ आय प्रमाण पत्र |

♦ अंकसूची |

♦ पटवारी जांच प्रतिवेदन |

♦ स्थल जांच पंचनामा |

♦ बालक /पालक का आधार कार्ड |

♦ सरपंच /पार्षद के द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र |

👉अनुसूचित जनजाति जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के लिए यहाँ क्लिक करें 

पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज (आदर्श स्थिति )-

♦ आवेदन पत्र |

♦ अधिकार अभिलेख |

♦ जमाबंदी |

♦ दाखिल खारिज |

♦ आधार कार्ड |

♦ अंकसूची |

♦ स्थल जांच पंचनामा

♦ पटवारी जांच प्रतिवेदन

♦ सरपंच /पार्षद के द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र

♦ 1984 या उससे पहले का कोई दस्तावेज जिसमें में जाति का उल्लेख हो – मिसल / पालक का दाखिल खारिज /पर्ची / b1 खसरा/ पंचायत प्रस्ताव |

👉पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के लिए यहाँ क्लिक करें 

जाति प्रमाण पत्र हेतु निर्धारित दिवस-

SC/ST/OBC CASTE CERTIFICATE CG हेतु आवेदक द्वारा स्वयं/ ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के 30 दिवस के अंदर जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं।  ऑनलाइन आवेदन में दस्तावेज की कमी /अस्पष्ट /जाति प्रमाण हेतु दस्तावेज नहीं होने पर लगभग 1 से 2 सप्ताह के अंदर कारण सहित आवेदन वापस कर दिए जाते हैं।

SC ,ST , OBC का फुलफार्म –

SC-schedule caste

ST- scheduled tribes

OBC-other backward classes

इसे भी पढ़ें –जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें 

उम्मीद है आज का यह जानकारी आप सभी को पसंद आया होगा, यदि जानकारी पसंद आया है तो  नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर भेजें साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरूर करें, ताकि लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें। छत्तीसगढ़ से जुड़ी इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (faq)-


जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं छत्तीसगढ़?

जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं | यहाँ से फॉर्म डाउनलोड कर बताये गये आवश्यक दस्तावेज के साथ लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |

जाति प्रमाण पत्र बनाने में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

♦ आवेदन पत्र |
♦ अधिकार अभिलेख |
♦ जमाबंदी |
♦ दाखिल खारिज |
♦ आधार कार्ड |
♦ अंकसूची |
♦ स्थल जांच पंचनामा
♦ पटवारी जांच प्रतिवेदन
♦ सरपंच /पार्षद के द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
♦ 1984 या उससे पहले का कोई दस्तावेज जिसमें में जाति का उल्लेख हो – मिसल / पालक का दाखिल खारिज /पर्ची / b1 खसरा/ पंचायत प्रस्ताव | sc /st के लिए 1950 या पहले का दस्तावेज |

मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है?

edistrict cg पोर्टल में जाकर मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं |

Leave a Comment