cg movie shooting permission|छत्तीसगढ़ मूवी शूटिंग ऑनलाइन अनुमति

हेलो फ्रेंड्स ,एक नई जानकारी के साथ एक बार फिर से हमारे वेबसाइट www.hamargaon.com पर स्वागत है | दोस्तों यदि आप फिल्म मेकर हैं या अपने you tube /एल्बम के लिए लोकेशन का चयन करते हैं तो आपको इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन से अनुमति लेना होता है | छत्तीसगढ़ में फिल्म एक महत्वपूर्ण व्यवसाय के रूप में उभर रहा है , क्योंकि यहाँ फिल्म शूटिंग के लिए लोकेशन की कमी नही है |

आज हम आपसे फिल्म व्यवसाय से जुड़ी एक ऐसे जानकारी साझा करने जा रहे हैं ,जिसके मदद से रायपुर सहित आप पास के इलाकों में फिल्म शूटिंग के लिए ऑनलाइन अनुमति प्राप्त कर सकते हैं | मान लीजिये आपको रायपुर के मुक्तांगन /जंगल सफारी /ऊर्जा पार्क जैसे tourist place में किसी लघु फिल्म /मूवी की शूटिंग करना चाहते हैं तो आपको छत्तीसगढ़ शासन से परमिशन लेना होगा |

इसे भी पढ़ें – प्रोग्राम हेतु छत्तीसगढ़ के रजिस्टर्ड कलाकार संपर्क नम्बर सहित 

रायपुर के आसपास फिल्म शूटिंग हेतु कौन से विभाग से अनुमति लेना होगा –

छत्तीसगढ़ी एक ऐसा प्रदेश है जो अपने प्राकृतिक सुंदरता के कारण हमेशा ही आकर्षण का केंद्र रहा है,  छत्तीसगढ़ में कई ऐसे स्पॉट है, जो लघु फिल्म या मूवी मेकर को काफी ज्यादा पसंद आने लगा है। छत्तीसगढ़ी फिल्म के साथ-साथ अब छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड फिल्मों का भी शूटिंग होने लगा है। छत्तीसगढ़ में भी कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि छत्तीसगढ़ में फिल्म शूटिंग के लिए कितना ज्यादा स्कोप है। हालांकि आपको फिल्म शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ शासन से अनुमति लेना होता है यह अनुमति आपको घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप एल्बम या फिल्ममेकर हैं, तो मूवी एल्बम या शूटिंग के लिए आपको घर बैठे शूटिंग के लिए संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग छत्तीसगढ़ शासन से अनुमति कैसे प्राप्त कर सकते हैं? बॉलीवुड/ हॉलीवुड/ छालीवुड या अन्य भाषाओं या क्षेत्र के कलाकार छत्तीसगढ़ मैं मूवी शूटिंग करना चाहते हैं तो उन्हें छत्तीसगढ़ संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग से मूवी या एल्बम शूटिंग के लिए अनुमति लेना पड़ता है। बिना अनुमति के बिना किसी भी लोकेशन में शूटिंग नहीं कर सकते क्योंकि यह अवैध माना जाता है।

इसे भी पढ़ें –कलाकर अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

छत्तीसगढ़ में मूवी शूटिंग हेतु बेस्ट लोकेशन-

छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में एल्बम या मूवी शूटिंग के लिए आपको एक से बढ़कर एक लोकेशन मिलेगा, लोकल रायपुर में ही आपको पुरखौती मुक्तांगन, महंत घासीदास मेमोरियल म्यूजियम, जंगल सफारी जैसे स्थान मिलेंगे जहाँ आप एल्बम /मूवी शूटिंग कर सकते हैं |

इसके अलावा कुटुम्बसर गुफा ,लाफागढ़ ,चित्रकोट ,रानिदाहरा ,तुरतुरिया ,मदकू द्वीप ,देवरानी जेठानी के साथ -साथ छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में दो से तीन लोकेशन मिल ही जायेगा  |

ऑनलाइन अनुमति हेतु आवश्यक दस्तावेज-

* पैन कार्ड,

* प्रोडक्शन हाउस का रजिस्ट्रेशन  सर्टिफिकेट

* प्रोडक्शन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स

* शूटिंग का रूपरेखा

* छत्तीसगढ़ में संक्षिप्त शूटिंग योजना

 सभी फाइल पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए और 100 kb से अधिक नहीं होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – लोक विधा का पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन 

मूवी /एल्बम शूटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन –

स्टेप 1- मूवी /एल्बम शूटिंग के लिए ऑनलाइन अनुमति के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल /लैपटॉप के ब्राउजर को ओपन करना है और सर्चबार में टाइप करना है movieshoot.cgcultre.in फिर सर्च कर देना है | सर्च करते ही मूवी शूटिंग परमिशन का वेबसाइट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है |

इसके अलावा मूवी शूटिंग परमिशन के वेबसाइट का लिंक नीचे उपलब्ध कराया जा रहा है ,पूरी प्रक्रिया को समझने के बाद ऑनलाइन अनुमति हेतु आवेदन कर सकते हैं |

स्टेप 2– एल्बम/ मूवी शूटिंग परमिशन हेतु  संस्कृति एवं पुरातत्व निदेशक के साइड का होम पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर बाएं साइड आप अभी तक परमिशन हेतु अप्लाई किए गए एप्लीकेशन की संख्या, अप्रूव एप्लीकेशन,रिजेक्ट एप्लीकेशन, लाइसेंस इश्यू, के संख्यात्मक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप पहली बार एल्बम या मूवी शूटिंग हेतु अनुमति लेने जा रहे हैं तब आपको इस पेज में दायी ओर दिए गए लॉगिन के अंतर्गत register now  इंटरफेस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन हेतु फॉर्म ओपन हो जाएगा यहां पर आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस,कांटेक्ट नंबर,पासवर्ड फिर पासवर्ड रीएंटर कर कैप्चा कोड पर फील करना है अंत में save पर क्लिक करना है।

इस तरह रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा और  स्क्रीन पर एक पापअप ओपन हो जायेगा,जिसमें लिखा रहेगा,कि आपका ईमेल आईडी ही आपका यूजर आईडी है। किसी भी यूजर को रजिस्ट्रेशन एक ही बार करना है इसके बाद आप जब चाहे लॉगइन होकर अनुमति के लिए  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

इसे भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ी गीत 

मूवी /एल्बम शूटिंग के लिए ऑनलाइन अनुमति कैसे लें –

स्टेप 1-  छत्तीसगढ़ संस्कृति एवं पुरातत्व निदेशक छत्तीसगढ़ के होम पेज पर लॉगइन के लिए सबसे पहले आपको अपना ईमेल आईडी और वेट किए गए पासवर्ड को इंटर करना है उसके पश्चात  कैप्चा कोड फील कर sign in  पर क्लिक कर देना है।

अब लॉगइन के बाद संस्कृति एवं पुरातत्व निर्देशक छत्तीसगढ़ के वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा यहां पर आप कुल एप्लीकेशन, पेंडिंग अप्रूवल प्रोसेस रिजेक्टेड की संख्यात्मक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एल्बम /मूवी शूटिंग हेतु एडमिशन के लिए  स्क्रीन शॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार shooting permit form  पर क्लिक करना है।

स्टेप 2- अब परमिशन हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा यहां पर आपको सभी डिटेल को ध्यान से फील कर लेना है। आवेदक का नाम, कांटेक्ट नंबर,ईमेल ,पता,  भाषा  पेन नंबर ,पैन कार्ड, प्रोडक्शन हाउस का रजिस्ट्रेशन  सर्टिफिकेट, प्रोडक्शन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ,शूटिंग का रूपरेखा ,छत्तीसगढ़ में संक्षिप्त शूटिंग योजना सभी जानकारी एवं दस्तावेज को फिल /अपलोड करना है , इसे बाद SAVE  & PROCEED पर क्लिक करना है |

स्टेप 3- अब फॉर्म का अगला पेज ओपन हो जाएगा, इस भाग में आपको उस जिले / स्थान से संबंधित जानकारी चयन करना है, जहां पर आपको कितने समय के लिए मूवी शूटिंग करना है। जिला /स्थान का नाम, जिला का नाम, स्थान का पता जहां पर मूवी शूटिंग करनी है, दिनांक कब से, दिनांक कब तक,  शूटिंग प्रारंभ करने का समय, शूटिंग समाप्त करने का समय, इसके बाद ADD LOCATION पर क्लिक करना है।

यदि आप एक से अधिक जिलों में फिल्म शूटिंग हेतु परमिशन चाहते हैं तब आपको add location में क्लिक करने के उपरांत नया लोकेशन  इसी तरह से ऐड कर लेना है।लोकेशन सिलेक्ट करने के बाद SAVE &PROCEED पर क्लिक करना है।

स्टेप 4- अब फार्मा का अंतिम भाग ओपन हो जाएगा यहां पर आपको सिर्फ डिक्लेरेशन के सामने बने बहुत सुपर चैट मारकर करना है और अंत में SAVE&COMPLETE  पर क्लिक कर देना है।

यदि फाइनल सबमिट करने के बाद अनुमति के लिए कुछ शुल्क शासन को अदा करना पड़ता है, उस स्थिति में आप इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट,डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

इस तरह आप का एल्बम डॉक्यूमेंट्री फिल्म मूवी शूटिंग हेतु अनुमति का फार्म संस्कृति एवं पुरातत्व निदेशक  के वेब पोर्टल पर सबमिट हो जाएगा तथा एक एप्लीकेशन नम्बर प्राप्त होगा ,जिसे नोट कर रख लेना है | एप्लीकेशन नम्बर के मदद से आपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं |

यदि आपका सभी जानकारी सही रहा उस स्थिति में आपको ऑनलाइन अनुमति जारी कर दी जाएगी जिसकी जानकारी आपको अपनी ईमेल आईडी या रजिस्टर मोबाइल नंबर के थ्रू मिल पाएगा।

👉एल्बम /मूवी /डाक्यूमेंट्री के लिए अनुमति हेतु आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें 

फिल्म जगत से जुड़े लोगों के लिए यह जानकारी बहुत ही उपयोगी है उम्मीद है आज के इस जानकारी से आपको ऑनलाइन अनुमति प्राप्त करने में मदद जरूर मिलेगी, साथ ही छत्तीसगढ़ में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा इसलिए इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें। यदि अनुमति से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपना सवाल हमें भेज सकते हैं |

Leave a Comment