cg domicile certificate form PDF 2024 | छत्तीसगढ़ मूल निवास प्रमाण पत्र pdf 2024

cg niwas praman patra form download pdf -जय जोहर ,छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत स्थाई जाति ,मूल निवास ,आय प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन प्रपत्र से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार फिर से हमारे वेबसाइट पर स्वागत है | जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन फॉर्म का pdf हम आपसे पहले ही साझा कर चुके हैं आज हम आपसे मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन का pdf साझा करने जा रहे हैं | यदि आप भी मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे आवेदन फॉर्म का पीडीऍफ़ उपलब्ध करा रहे हैं |

आज के इस आर्टिकल में आपको निवास प्रमाण पत्र फॉर्म के साथ -साथ निवास प्रमाण पत्र हेतु पात्रता ,आवश्यक दस्तावेज , ऑनलाइन आवेदन तथा आवेदन की स्थिति चेक करने की पूरी जानकारी मिलेगी ,जिससे आप निवास प्रमाण पत्र आसानी से बनवा सकेंगे |

Δछत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़ 

mul niwas praman patra form cg –

देश में सभी राज्य अपने नागरिकों को मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करती है , इससे यह प्रमाणित होता है कि वह व्यक्ति उस राज्य का स्थाई निवासी है | इसी आधार पर उन्हें राज्य के अंतर्गत शासकीय ,गैर शासकीय योजनाओं का लाभ मिलता है | इस लिए प्रत्येक व्यक्ति को जो उस राज्य का निवासी है ,मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता है |

छत्तीसगढ़ में कोई नागरिक जब भी किसी योजना का लाभ लेने आवेदन करता है तो उसे निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है | सामान्य अवस्था पंचायत स्तर से जारी निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है ,परन्तु किसी भी स्थाई शासकीय सेवाओं का लाभ लेने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र आवश्यक होता है |

chhattisgarh domicile certificate application form PDF download-

छत्तीसगढ़ का कोई भी नागरिक जो मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है ,उसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ निवास प्रमाण पत्र आवेदन की आवश्यकता होती है , इस इस आर्टिकल में निवास प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म का पीडीऍफ़ उपलब्ध करा रहे हैं जिसे डाउनलोड कर प्रिंट करा सकते हैं और उसके साथ आवश्यक दस्तावेज अटेच कर या तो स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर ऑनलाइन करा सकते हैं | cg nivas praman patra PDF डाउनलोड करने से पहले लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानना जरुरी है |

Δछत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ 

छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र हेतु पात्रता-

  1. छत्तीसगढ़ का सामान्य निवासी होना आवश्यक है।
  2. व्यक्ति छत्तीसगढ़ में पैदा हुआ है या उसके माता-पिता में से किसी एक या कोई कानूनी अभिभावक जो कम से कम 15 साल से छत्तीसगढ़ में सतत रूप से निवास कर रहा है।
  3. आवेदक या उसके माता-पिता राज्य सरकार के अंतर्गत या केंद्र सरकार के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में नौकरी कर रहे हो। या अपने माता-पिता पिछले 5 वर्षों के लिए राज्य में कोई अचल संपत्ति, उद्योग व्यापार के कब्जे में हैं।

उपरोक्त शर्तों के प्रति के अलावा व्यक्ति कम से कम इन शर्तों को भी पूरा करना चाहिए-

  1. व्यक्ति कम से कम 3 साल के लिए छत्तीसगढ़िया वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में शामिल अविभाजित मध्य प्रदेश के जिले के शैक्षिक संस्थानों में से किसी भी शिक्षण संस्थान से शिक्षा प्राप्त की है।

अन्य सभी मामलों के लिए उपयुक्त के अलावा अन्य निम्नलिखित वीडियो में से किसी भी व्यक्ति को छत्तीसगढ़ राज्य के स्थाई निवासी तब माना जाएगा जब-

  1. पति या छत्तीसगढ़ राज्य में नियुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बच्चे
  2. पति या छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के अधिकारी कर्मचारियों के बच्चों
  3. पति या छत्तीसगढ़ में भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त संवैधानिक किया वैधानिक पद धारण व्यक्तियों के बच्चे
  4. पति या छत्तीसगढ़ राज्य के अधीन स्थापित किसी भी संस्थान या निगम या बोर्ड या आयोग के कार्यरत नामित अधिकारी /कर्मचारियों के बच्चे

♦ पात्रता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

documents required for residence certificate cg निवास प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज –

  • शपथ पत्र
  • आधार कार्ड
  • 15 वर्ष तक निवास का प्रमाण -घर /भूमि सम्बन्धी दस्तावेज , जन्म प्रमाण पत्र ,rasion कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,पिता /पालक का सेवा सम्बन्धी प्रमाण |
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र – कक्षा 5 वीं , 8 वीं , 10 वीं , 12 वीं ,स्नातक ,स्नातकोत्तर ,एमफिल ,तकनीकी विषय का अंकसूची |
  • अन्य मामलों में 5 निवास का प्रमाण -घर भूमि का दस्तावेज |

how to make domicile certificate in cg छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें-

छत्तीसगढ़ मूल निवास प्रमाण पत्र पहले ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही तरीके से बनवाया जा सकता था ,परन्तु अब केवल ऑनलाइन तरीके से ही आवेदन स्वीकार किये जाते हैं | इसके लिए या तो आप स्वयं से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या लोक सेवा केंद्र से आवेदन ऑनलाइन करा सकते हैं |

एक नागरिक के तौर पर निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन –

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप पर या मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन करना है और उसके सर्चबार में टाइप करना है edistrict cg फिर सर्च कर देना है। सर्च करते ही छत्तीसगढ़ edistrict का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, उस पर क्लिक करना है।
  • होम पेज पर लॉगइन के अंतर्गत नागरिक के इंटरफेस पर क्लिक करना है।
  • लॉगइन पेज पर click here for new registration पर क्लिक करना है,
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सामान्य जानकारी के साथ-साथ आईडी पासवर्ड बनाकर सबमिट करना है।
    पुनः लॉगइन करना है।
  • सभी सेवाओं के अंतर्गत निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन का चयन करना है। आवेदन फार्म ओपन हो जाएगा
  • आवेदन फार्म तीन भागों में भरना है पहले भाग में आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, पूर्णा पता, हितग्राही का नाम, ईमेल आईडी, ग्राम का नाम दर्ज कर जमा करें पर क्लिक करना है।
  • दूसरे भाग में अभिभावक का नाम हिंदी और अंग्रेजी में हितग्राही का नाम हिंदी और अंग्रेजी में।
    हितग्राही का लिंग, जन्मतिथि, ग्राम, विकास खंड, पिन कोड, कब से कब तक रहा है, शैक्षणिक जानकारी, व्यवसाय की जानकारी दर्ज करना है।
  • तीसरे भाग में प्रमाण पत्र अपलोड करना है, बारी-बारी से सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • पूर्ण रूप से भरा हुआ फार्म पुनः प्रदर्शित होगा।
  • जमा करें पर क्लिक कर देना है।
  • आवेदन क्रमांक को नोट कर सुरक्षित रखना है।

♦निवास प्रमाण पत्र आवेदन का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें 

आवेदन की स्थिति कैसे check करें –

छत्तीसगढ़ मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए स्वयं ऑनलाइन आवेदन करने के साथ -साथ आवेदन की स्थिति घर बैठे ही चेक कर सकते हैं | प्रमाण पत्र बन जाने पर घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं | परन्तु आपको आवेदन क्रमांक जरुर पड़ेगा | इस लिए आवेदन करते समय आवेदन क्रमांक को जरुर नोट कर रखें |

♦निवास प्रमाण पत्र की स्थिति चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

निवास प्रमाण पत्र की स्थिति /डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया जा रहा है ,आपको उस पर जाना है और आवेदन क्रमांक दर्ज कर सर्च करना है | यदि आवेदन में कोई कमी है तो कारण देख सकते हैं ,प्रमाण पत्र बनने की स्थिति में डाउनलोड का आइकोन दिखाई देगा ,उस पर क्लिक करते ही प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जायेगा |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –


छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र कैसे भरें?

सामान्य जानकारी भरना होता है जैसे -राज्य ,जिला ,तहसील ,ग्राम ,निवास का अवधि आदि

मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है?

आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्वं आवेदन कर सकते हैं लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |


मूल निवास बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?

शपथ पत्र
आधार कार्ड
15 वर्ष तक निवास का प्रमाण -घर /भूमि सम्बन्धी दस्तावेज , जन्म प्रमाण पत्र ,rasion कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,पिता /पालक का सेवा सम्बन्धी प्रमाण |
शैक्षणिक प्रमाण पत्र – कक्षा 5 वीं , 8 वीं , 10 वीं , 12 वीं ,स्नातक ,स्नातकोत्तर ,एमफिल ,तकनीकी विषय का अंकसूची |
अन्य मामलों में 5 निवास का प्रमाण -घर भूमि का दस्तावेज |


मूल निवास बनाने में कितना समय लगता है?

मूल निवास बनाने में लगभग 15 दिवस का समय लगता है |

Leave a Comment