मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु सहायता योजना आवेदन 2024

जय जोहार, छत्तीसगढ़ श्रम विभाग द्वारा जारी किये जाने वाला श्रम कार्ड कितना उपयोगी है, इसका अंदाजा आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद होगा। जैसा कि आपको पता है छत्तीसगढ़ के ज्यादातर लोग कृषि कार्य के बाद यदि किसी अन्य कार्य में लगे हैं , तो वह है निर्माण निर्माण से जुड़ी कार्य।

दुर्घटना या मृत्यु को रोकना किसी की बस में नहीं है ,परन्तु इस तरह की विपत्ति परिवार के लोगों को झकझोर कर रख देती है | परिवार के कमाने वाले सदस्य का दुर्घटना के कारण दिव्यान्गता या मृत्यु गरीब परिवार के लिए किसी आपदा से कम नहीं होती ,जो सब कुछ अपने साथ ले जाता है | दिव्यान्गता की स्थिति में हॉस्पिटल का खर्च वहन करना ,वे लाग ही समझ सकते हैं ,जिनकों ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा हो | इन सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है |

इसे भी पढ़ें – श्रमिक कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ 

छत्तीसगढ़ के बहुत से लोग ऐसे कामों में लगे हैं, जो जोखिम वाला कार्य माना जाता है। राजमिस्त्री, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर जैसे कार्य करते हैं परंतु उन्हें श्रम कार्ड के लाभ के बारे में जानकारी नहीं है। छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में पंजीकृत ऐसे श्रमिकों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मृत्यु या दिव्यांगता की स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना –

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यान्गता सहायता योजना नाम से स्पष्ट होता है कि निर्माण कार्यों में लगे पंजीकृत श्रमिक का काम करते समय दुर्घटना में मृत्यु हो जाता है या शारीरिक रूप से अक्षम हो जाता है तो इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार श्रम विभाग द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जाता है | यहाँ इस बात को स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि निर्माण से जुड़ा कार्य होना चाहिए ,चाहे किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य हो |

इसे भी पढ़ें – प्रथम दो पुत्री पर मिलेगा 1 -1 लाख रूपये 

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के तहत दिए जाने वाले आर्थिक सहयोग –

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन भवन एवं अन्य संनिर्माण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों का यदि दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उत्तराधिकार को शासन द्वारा 100000 (एक लाख रूपये ) एकमुश्त सहयोग राशि दिया जाता है ,वहीं स्थाई रूप से दिव्यांग हो जाने की स्थिति 50000 रूपये दिया जाता है |

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के लिए पात्रता-

1 छत्तीसगढ़ का निवासी होना आवश्यक है |

2 छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग में भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीयन कम से कम 90 दिवस पूर्ण होना आवश्यक है |

3 निर्माण श्रमिक का उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए |

4 मृत्यु या दिव्यान्गता के 90 दिवस के भीतर आवेदन करने पर ही पात्र माना जता है |

पंजीकृत श्रमिक हैं फिर भी इस स्थिति में नहीं मिलेगा लाभ –

कोई भी व्यक्ति जो भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत है , पंजीयन 90 दिन से अधिक भी हो चूका है  , 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग की श्रेणी में आता है , छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी है ,परन्तु आत्महत्या ,मादक द्रव्यों /पदार्थों का का सेवन , अपराध ,मारपीट से मृत्यु की स्थिति में इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाता है |

इसे भी पढ़ें – दुकान के लिए लोन और छुट (st)

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के लिए दस्तावेज ( स्कैन कॉपी , साइज़ 1 mb ,jpg/jpeg/pdf)

  1. पंजीयन प्रमाण पत्र |
  2. आधार कार्ड |
  3. बैंक पासबुक |
  4. नामिनी का आधार कार्ड |
  5. निवास का प्रमाण पत्र |
  6. मोबाइल नम्बर |
  7. मृत्यु प्रमाण पत्र |
  8. दिव्यान्गता की स्थिति में दिव्यांग प्रमाण पत्र |

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन-

स्टेप 1- मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन मोबाइल या लैपटॉप /डेस्कटॉप से किया जा सकता है, आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में जाना है और cglabour.nic.in टाइप कर सर्च कर देना है अब छत्तीसगढ़ श्रम विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

इसे भी पढ़ें – दूकान के लिए लोन व छुट (sc)

स्टेप 2- अब छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के वेबसाइट के होमपेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, यहां पर आपको श्रम आयुक्त सेवाएं,औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा,भवन एवं अन्य संनिर्माण, असंगठित कर्मकार मंडल, श्रम कल्याण मंडल,कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं का इंटरफ़ेस दिखाई देगा इनमें से आपको भवन एवं अन्य संनिर्माण के इंटरफ़ेस पर आना है | इसके बाद योजना के अंतर्गत आवेदन करें के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3 – अब आवेदन हेतु फार्म का प्रारंभिक पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में दिए गए निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें निर्देशों को पढ़ने के पश्चात सबसे पहले जिले का चयन करें उसके बाद पंजीयन क्रमांक दर्ज कर send OTP पर क्लिक कर दें। इसके बाद पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा तथा आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक टाइम ओटीपी प्राप्त होगा जिसे इस पेज में दर्ज कर देना है दर्ज करने के पश्चात verify OTP  पर क्लिक करना है |

स्टेप 4- अब फार्म का अगला भाग ओपन हो जाएगा, चूँकि श्रम विभाग के पास संबंधित श्रमिक का पूरा बायोडाटा रहता है, इसलिए फार्म का ज्यादातर हिस्सा पहले से फिलप रहेगा। सबसे पहले योजना का चयन करना है ,योजना के नाम में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना का चयन कर लाभ देवें के इंटरफेस पर क्लिक करना है |

स्टेप 5. फॉर्म में पंजीयन क्रमांक के आधार पर कुछ जानकारी ऑटोमेटिक फिल हो जायेगा ,कुछ जानकारी आपको मैनुअली फिल करना है ,इसके बाद उपर बताये गये सभी दस्तावेजों को बारी बारी से अपलोड करना है | अंत में फॉर्म को submit करना है ,अब एक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा ,जिसे ध्यान से नोट कर रखना है | इसके आधार पर आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं |

यदि आवेदन स्वीकृत होता है ,उस स्थिति में दिए गये बैंक अकाउंट पर एक मुश्त राशि भेज दिया जाता है |

⇒अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें –

आवेदन करने के पश्चात् आपके आवेदन पर क्या -क्या कार्यवाही हुई है आवेदन क्रमांक के मदद से घर बैठे ही चेक कर सकते हैं | इसके लिए आप श्रम विभाग के वेबसाइट पर भवन एवं अन्य सन्निर्माण के अंतर्गत आवेदन की स्थिति चेक करें पर क्लिक कर आवेदन क्रमांक फिल करेंगे ,जिससे आवेदन की स्थिति पता चल जायेगा | आवेदन की स्थिति चेक करने का लिंक नीचे दिया जा रहा है ,आप वहां से भी सीधे आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं |

⇒आवेदन की स्थिति चेक करने क्लिक करें 

रोजी -मजदूरी करने वाले परिवारों में मुखिया का चले जाने या दिव्यांग हो जाने से परिवार के लोगों के सामने रोजी -रोटी की समस्या कड़ी हो जाति है ,इस योजना से कुछ राहत जरुर मिलेगी | यदि आपके जान पहचान में जो लोग निर्माण से जुड़े कार्य करते हैं ,उन्हें इस योजना की जानकारी जरुर दें , ताकि आवश्यकता अनुसार इस योजना का लाभ लें सकें | यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट के माध्यम से हमें जरुर बताएं |

join our whatsapp groups:-

Leave a Comment