छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन 2024 । Cg Berojgari Bhatta Registration 2024

दोस्तों नमस्कार,हर बार की तरह इस बार भी हम एक नई योजना की जानकारी आप लोगों के साथ शेयर करने जा रहे हैं,जिससे आप घर बैठे ही इस योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर पाएँगे।यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में दिए लिंक में जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।

तो दोस्तों यदि आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और बेरोजगार हैं,आपको अभी तक कोई नौकरी नही मिली है तो आपको हतास होने की आवश्यकता नही है।आप छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 26 जनवरी 2023 को एक महत्वपूर्ण घोषणा किया गया है ,जिसके मुताबिक अगले वित्तीय वर्ष से छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा |

दोस्तों हम इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता ,आवेदन कब ,कहाँ और कैसे इसकी पूरी जानकारी बताने वाले हैं। यदि आप भी बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता ,आवश्यक  दस्तावेज आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से जरुर पढ़ें |

इसे भी पढ़ें – ऑनलाइन रोजगार पंजीयन कैसे करें 

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता chhattisgarh berojgari bhatta –

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा 26 जनवरी 2023 को अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई है। जगदलपुर में 26 जनवरी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि अगले वित्तीय वर्ष से राज्य के बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, जिससे उन्हें नौकरी मिलने तक किसी पर आत्मनिर्भर नहीं रहना पड़ेगा साथ ही उन्हें रोजगार तलाशने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

छत्तीसगढ़ राज्य बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य-

छत्तीसगढ़ राज्य बेरोजगारी भत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षित युवाओं को जिनके पास रोजगार नहीं है आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। जिससे वे अपने आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकें और समाज के मुख्यधारा से जुड़े रहे। इसके अलावा बेरोजगार युवाओं के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं का लाभ लेने में भी उन्हें सुविधा हो सके।

इसे भी पढ़ें – रोजगार पंजीयन रिन्यूअल कैसे करें 

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लाभ-

  • छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता से बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहयोग मिलेगा|
  • सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह ₹2500 की सहायता राशि दी जाएगी।
  • बेरोजगारी भत्ता का लाभ बेरोजगार युवा को रोजगार मिलने तक तक दी जाएगी।
  • बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवाओं को छत्तीसगढ़ शासन के अन्य योजनाओं में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • राज्य शिक्षित बेरोजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलने से राज्य में बेरोजगारी दर और कम हो जाएगी |
  • बेरोजगार युवा आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनेगा |


बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता-


1 .इस योजना के लिए सबसे पहली पात्रता यह है कि जो शिक्षित बेरोजगार है वह छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।

2.छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र शिक्षित युवा को पहले 1 वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा यदि व्यक्ति विशेष को 1 वर्ष की अवधि में लाभकारी नियोजन नहीं हो पाता है, अर्थात कोई जॉब या अन्य रोजगार नहीं मिल पाता है तो वह बेरोजगारी भत्ते की अवधि 1 वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकती है, परंतु किसी भी प्रकरण में 2 वर्ष से अधिक अवधि तक बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जाएगा।

3. आवेदन किए जाने वाले व्यक्ति का वित्तीय वर्ष के 1 अप्रैल को आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

4.जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो और आवेदन के वर्ष के 1 अप्रैल को हर सेकेंडरी अथवा उससे अधिक योग्यता में इसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम 2 वर्ष पुराना होना आवश्यक है।

5.अभी तक की आय का कोई स्रोत ना हो एवं आवेदक के परिवार के समस्त स्रोतों से आय ₹250000 वार्षिक से अधिक ना हो परिवार से तात्पर्य पति, पत्नी एवं आश्रित बच्चे एवं आश्रित माता-पिता से है।

आवेदन प्रक्रिया –

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता हेतु 1 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |

बेरोजगारी भत्ता हेतु आवश्यक दस्तावेज-

1.आधार कार्ड pdf
2.निवास प्रमाण पत्र pdf
3.रोजगार पंजीयन का प्रमाण पत्र pdf
4.शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र- 10 वीं ,12 वीं  pdf
5.पासपोर्ट साइज फोटो pdf
6.बैंक पासबुक की छायाप्रति pdf
7.आय प्रमाण पत्र pdf

8. नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो

इसे भी पढ़ें – कौशल विकास योजना छत्तीसगढ़ 

chhattisgarh berojgari bhatta registration-

स्टेप 1 – बेरोगारी  भत्ता ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बार में टाइप करना है techedu.cg.nic.in/bhatta/ या berojgaribhatta.cg.nic.in फिर सर्च कर देना है , सर्च करते ही छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है |

स्टेप 2- अब बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा | रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए login इंटरफ़ेस के अंतर्गत नया खाता बनाएं पर क्लिक करना है|

स्टेप 3-अब जो पेज ओपन होगा उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर फिल करना है और ओटीपी भेजें के इंटरफ़ेस पर क्लिक करना है , इसके बाद आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा , जिसे नीचे ओटीपी दर्ज करें के इंटरफेस पर दर्ज कर ओटीपी सत्यापित करें पर क्लिक करना है , इसके बाद ईमेल आईडी और आईडी पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा ,, पासवर्ड क्रिएट कर ,पुनः पासवर्ड पर उसी पासवर्ड को फिल करना है  ,उसके बाद सेव करें  पर क्लिक कर देना है |

इस तरह आप बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पंजीकृत हो चुके हैं आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर ही आपका यूजर आईडी होगा |

cg berojgari bhatta online apply process –

स्टेप 4- अब पुनः होम पेज पर जाना है और स्क्रीन पर दिए गए आईडी और पासवर्ड के इंटरफ़ेस पर अपना आईडी और पासवर्ड फील करना है , फिर लॉगिन के इंटरफेस पर क्लिक करना है |  इस तरह बेरोजगारी भत्ता के ऑनलाइन आवेदन फार्म स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको अपना नाम ,पिता /पति का नाम ,आधार नंबर, जीवित रोजगार पंजीयन नंबर आदि प्रविष्ट करना है, इसके अलावा बैंक खाता सम्बन्धी जानकारी जैसे -बैंक का नाम ,शाखा ,ifsc कोड फिल करना है ,ध्यान रखना है कि खाता का प्रकार बचत खाता होना चाहिए |

स्टेप 5-  इसके बाद छत्तीसगढ़ का स्थाई निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र जन्मतिथि के लिए 10वीं की अंकसूची पात्रता हेतु 12वीं की अंकसूची पासपोर्ट साइज का नवीनतम कलर फोटो आधार कार्ड ( आधार कार्ड उन्हीं आवेदकों को अपलोड करना होगा जिनका आधार नंबर उनके राशन कार्ड में उल्लेखित आधार नंबर से पोर्टल के माध्यम से सत्यापित नहीं हुआ है) , जीवित रोजगार पंजीयन पहचान पत्र को पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना है | ऑनलाइन आवेदन में पूछे गए सभी जानकारी को सही-सही फील करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है सबमिट पर क्लिक करने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट निकलेगा ,जिसे प्रिंट कर लेना है | प्रिंट किये गये आवेदन पर हस्ताक्षर करना है |

इसे भी पढ़ें – बेरोजगारी भत्ता मार्गदर्शिका

 

आवेदन के बाद की प्रक्रिया – 

ऑनलाइन आवेदन फार्म के हस्ताक्षर किए हुए प्रति तथा अन्य सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ सत्यापन तिथि को निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित होना होगा सत्यापन के लिए तिथि बेरोजगारी भत्ता के पोर्टल पर ही डेस बोर्ड में अलग से प्रदर्शित होगा इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता के पोर्टल पर पात्रता /अपात्रता अपील किए गए निर्णय ,बेरोजगारी भत्ता के रूप में भुगतान की गई राशि ,कौशल प्रशिक्षण के ऑफर आदि की जानकारी भी प्राप्त होगी |

⇒ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें 

उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा , छत्तीसगढ़ से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी हम अपने वेबसाइट के माध्यम से समय-समय पर साझा करते रहते हैं | रोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन के संबंध में अपडेट आने पर इसी पोस्ट को अपडेट किया जाएगा , इसलिए आप इस पोस्ट को नियमित जरूर पढ़ते रहें  , इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें , ताकि उन्हें भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी हो सके |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-


छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कैसे करें?

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा ,फिर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

Berojgari bhatta के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

1 .इस योजना के लिए सबसे पहली पात्रता यह है कि जो शिक्षित बेरोजगार है वह छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।

2.छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र शिक्षित युवा को पहले 1 वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा यदि व्यक्ति विशेष को 1 वर्ष की अवधि में लाभकारी नियोजन नहीं हो पाता है, अर्थात कोई जॉब या अन्य रोजगार नहीं मिल पाता है तो वह बेरोजगारी भत्ते की अवधि 1 वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकती है, परंतु किसी भी प्रकरण में 2 वर्ष से अधिक अवधि तक बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जाएगा।

3. आवेदन किए जाने वाले व्यक्ति का वित्तीय वर्ष के 1 अप्रैल को आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
4.जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो और आवेदन के वर्ष के 1 अप्रैल को हर सेकेंडरी अथवा उससे अधिक योग्यता में इसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम 2 वर्ष पुराना होना आवश्यक है।

5.अभी तक की आय का कोई स्रोत ना हो एवं आवेदक के परिवार के समस्त स्रोतों से आय ₹250000 वार्षिक से अधिक ना हो परिवार से तात्पर्य पति, पत्नी एवं आश्रित बच्चे एवं आश्रित माता-पिता से है।


बेरोजगारी भत्ता का ऑनलाइन कैसे करें?

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा ,फिर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |


CG बेरोजगारी भत्ता में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

1.आधार कार्ड pdf
2.निवास प्रमाण पत्र pdf
3.रोजगार पंजीयन का प्रमाण पत्र pdf
4.शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र- 10 वीं ,12 वीं  pdf
5.पासपोर्ट साइज फोटो pdf
6.बैंक पासबुक की छायाप्रति pdf
7.आय प्रमाण पत्र pdf
8. नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता कितना है?

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2500 प्रति माह |

Leave a Comment