bilaspur university previous year question paper | बिलासपुर विश्वविद्यालय ओल्ड प्रश्न पत्र

bilaspur university question paper pdf download ,bilaspur university question paper,atal bihari vajpayee medical university previous year question paper mbbs,atal bihari vajpayee medical university b.sc nursing previous year question paper,bilaspur university question paper 2022,bilaspur university previous year question paper,bilaspur university question paper 2022 pdf download,bilaspur university previous year question paper 2019,bu question paper pdf download,abvp old question papers,bu previous year question paper,atal bihari vajpayee university question paper 2020

हेलो फ्रेंड्स , यदि आप अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय या उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में अध्यापन करते हैं और यदि आपको परीक्षा की तैयारी हेतु पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्रों की आवश्यकता है तो यह जानकारी आपके लिए ही है | अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय या उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रति वर्ष हजारों विद्यार्थी अलग -अलग कोर्स में प्रवेश लेते हैं , ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा में प्रश्न पत्रों के पैटर्न समझने तथा ऐसे प्रश्न जो पिछले कुछ वर्षों के लगातार पूछे जा रहे होते हैं ,ऐसे प्रश्नों को पॉइंट आउट करने की आवश्यकता पड़ता हैं |

आज हम जो जानकारी आपसे साझा करने जा रहे हैं ,इसके मदद से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय या उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में किसी भी पाठ्यक्रम में अध्यनरत विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी हेतु अपने पाठ्यक्रम के पिछले 4 -5 वर्षों का प्रश्न पत्र विषयवार डाउनलोड कर सकते हैं | इससे ऐसे प्रश्न जो ज्यादातर पूछे जाते हैं ,उन प्रश्नों को छांट कर अच्छे से तैयारी कर स्क्कते हैं |

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर 10 वीं /12 वीं ओल्ड प्रश्न पत्र 

ऐसा कहना हमारे हिसाब से सहीं नहीं होगा ,परन्तु जानकर मानते हैं कि कोई विद्यार्थी यदि पिछले 4 से 5 सालों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन कर लें तो पासिंग मार्क ला ही सकता है | पर मेरा व्यक्तिगत मानना है यदि विद्यार्थी अपने स्तर पर किये जा रहे तैयारी के साथ -साथ पिछले 4 से 5 सालों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन कर लें तो उसके प्राप्तांकों में सुधार जरुर हो जायेगा |

bilaspur university previous year question paper-

माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की तरह ही अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय विभिन्न पाठ्यक्रमों के पिछले 4 से 5 वर्षों का प्रश्न पत्र विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु उपलब्ध कराता है | जोभी विद्यार्थी ओल्ड क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं , यूनिवर्सिटी के वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं |

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की स्थापना-

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की स्थापना 2 जून 2012 में हुई थी हालांकि इसे 2 मार्च 2012 को राजपत्रित किया गया था। तब से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय समानता,पहुंच और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से उत्कृष्टता की ओर लगातार अग्रसर हो रही है।

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ महाविद्यालय ,सिट की जानकारी 

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के उद्देश्य-

गुणवत्तापूर्ण शिक्षण अधिगम और कौशल विकास और इसके उन्नयन के लिए वातावरण तैयार करना।
छत्तीसगढ़ राज्य के छात्रों के आवश्यकता अनुसार अभिनव और व्यवसायिक निर्देशात्मक के पाठ्यक्रम विकसित करना अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के उद्देश्य में शामिल है।
राज्य के शैक्षणिक सामाजिक सांस्कृतिक और औद्योगिक आवश्यकताओं को पहचान करना और प्रासंगिक कार्यक्रम बनाने की योजना बनाना।
उभरते वैश्विक आर्थिक अवसरों का लाभ लेने के लिए क्षमता विकास और छात्रों को समर्थ बनाना।

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित के सरकारी व निजी महाविद्यालय-

बिलासपुर जिला- 13 सरकारी और 44 निजी महाविद्यालय कुल 57
मुंगेली जिला- 9 सरकारी 5 निजी कुल 14 महाविद्यालय
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला- 4 सरकारी 7 निजी कुल 11 महाविद्यालय

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के अंतर्गत इन पाठ्यक्रमों का प्रश्नपत्र कर सकते हैं डाउनलोड-

बीएससी, बीए ,बीकॉम ,बीबीए, बीएड, बीकॉम ,एलएलबी ,बीएचएमएस, बिलिब, बिलिस, एलएलबी, एमएससी, एमकॉम, बीसीए, बीएएलएलबी, एम एड ,बीएचएससी ,बीपीएड, डी सी ए, एल एल एम, एमबीए, एमएसडब्ल्यू ,पीजीडी ,पीएचडी जैसे पाठ्यक्रमों का पिछले 4 से 5 वर्षों का प्रश्न पत्र अध्ययन हेतु प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – बिलासपुर यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एडमिशन 

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ओल्ड क्वेश्चन पेपर कैसे डाउनलोड –

स्टेप 1-यदि आप अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय तथा उससे संबंधित महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम से जुड़े पूर्व वर्षों का प्रश्न पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बार में टाइप करना है abvponline.com फिर सर्च कर देना है।

सर्च करते ही अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के अंतर्गत पूर्व वर्षों का प्रश्न पत्र संकलन वाला वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 2- अब अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय तथा संबद्ध महाविद्यालयों के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों का सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। आवश्यकतानुसार जिस पाठ्यक्रम का पिछले चार से पांच वर्षों का प्रश्न पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं उस पाठ्यक्रम पर क्लिक करना है।

स्टेप 3- इसके बाद जो पाठ्यक्रम 3 वर्षों का है उसमें 3 पार्ट में 2 वर्षों के पाठ्यक्रमों में दो पाठ तथा 1 वर्ष के पाठ्यक्रमों में संबंधित विषय का सभी प्रश्न पत्र विकसित होने लगेगा।

इसे भी पढ़ें – cg govt. रोजगार संगी एप्लीकेशन रोजगार ढूंढें ,विज्ञापन दें 

यदि आप बीए बीएससी बीकॉम का प्रश्न पत्र प्राप्त करना चाहते हैं  , तब आपको सभी प्रश्न पत्र 3 पार्ट में प्रदर्शित होगा पहला पाठ का मतलब है फर्स्ट ईयर दूसरा पाठक मतलब है सेकंड ईयर और दूसरा पार्ट का मतलब है फाइनल ईयर। आ सकता अनुसार आप जिस पाठ्यक्रम पर क्लिक करेंगे उस पाठ्यक्रम के पिछले 4 से 5 वर्षों का प्रश्नपत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। संबंधित पाठ्यक्रम के जिस वर्ष, जिस विषय के प्रश्न पत्र को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 4- अब पुनः एक न्यू पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा जिसमें संबंधित विषय तथा वर्ष के प्रश्न पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही संबंधित विषय का पीडीएफ आपके मोबाइल या लैपटॉप पर डाउनलोड हो जाएगा मोबाइल में ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगा कंप्यूटर या लैपटॉप की स्थिति में आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा आप चाहे तो उसे डाउनलोड कर आए कान पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

⇒अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ओल्ड क्वेश्चन पेपर click here 

छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के नागरिक चाहे आम व्यक्ति हो या विद्यार्थी हो सभी के सरोकार से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने वाले छत्तीसगढ़ का एकमात्र वेबसाइट hamargaon.com  को आगे बढ़ने में सहयोग जरुर करें | उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा यदि जानकारी पसंद आया हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर भेजें और इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें |

Leave a Comment