हेलो दोस्तों, छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ी जानकारी प्रदान करने वाले आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है। आज हम आपको बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं के लिए आयोजित की जाने वाली रोजगार मेले से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं। जिसमे स्वरोजगार या शासकीय अथवा निजी क्षेत्र में नौकरी का ऑफ़र दिया जाता है | नौकरी ठुकराने पर बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा |
जैसा की आपको विदित है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 26 जनवरी 2023 को एक महत्वपूर्ण घोषणा किया गया था | जिसमे छत्तीसगढ़ शिक्षित पात्र बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की बात कही गई थी | घोषणा के आधार पर छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। अभी तक बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र युवाओं को अप्रैल और मई का किस्त जारी किया जा चुका है।
पात्र युवाओं को 2500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता-
शासन के घोषणा के अनुरूप पात्र बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता ₹2500 प्रति माह की दर से दिया जा रहा है। यह बेरोजगारी भत्ता 1 वर्ष के लिए दिया जा रहा है, यदि 1 वर्ष की अवधि में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवा का किसी लाभकारी नियोजन नहीं हो पाता है, अर्थात स्वरोजगार नहीं मिल पाता है ,तो बेरोजगारी भत्ते की अवधि 1 वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकती है।
बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं को दिया जाएगा कौशल प्रशिक्षण-
बेरोजगारी भत्ता हेतु जारी गाइडलाइन के अनुसार यदि कोई युवा बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र हो जाता है तो उन्हें प्रतिमाह ₹2500 दिए जाएंगे इसके अलावा उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा शासकीय /निजी क्षेत्र में नौकरी का ऑफ़र भी दिया जायेगा |
बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे हितग्राहियों के लिए रोजगार मेला का आयोजन-
बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के द्वारा अलग -अलग जिले में समय -समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है | कुछ जिलों में रोजगार मेला आयोजित किया जा चुका है वहीं कुछ जिलों में इसके लिए तिथि निर्धारित हो चुका है। रोजगार मेले में हितग्राहियों को स्वरोजगार या शासकीय अथवा निजी क्षेत्र में नौकरी हेतु ऑफर दिया जायेगा।
इसी कड़ी में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे हितग्राहियों के लिए निजी नियोजन द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष रोजगार मेला का आयोजन 10 जून 2023 को दुर्ग में किया जा रहा है । जहाँ बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं को 836 पदों पर नौकरी दिया जायेगा |
आफर ठुकराने वाले बेरोजगारी भत्ते के लिए हो जाएंगे अपात्र-
छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण से बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु जारी मार्गदर्शिका के अपात्रता की शर्त में उल्लेखित बिंदु 5.3 के अनुसार यदि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे हितग्राही को स्वरोजगार या शाकीय अथवा निजी क्षेत्र के किसी नौकरी का ऑफर दिया जाता है , परंतु आवेदक ऑफर स्वीकार नहीं करता है , तो ऐसे आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र हो जाएंगे।
बेरोजगारी भत्ता ही शासन द्वारा इस लिए दी जा रही है कि रोजगार प्राप्त होने तक बेरोजगार युवा सम्मान पूर्वक जीवन जी सके |सरकार कौशल प्रशिक्षण भी देगी और नौकरी भी | यदि नौकरी करने से इंकार करेंगे तो बेरोजगारी भत्ता के लिए अपात्र कर दिया जायेगा |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-
ANS- बेरोजगारी भत्ता चेक करने का फ़िलहाल कोई अलग से पोर्टल नहीं है ,बैंक अकाउंट के थ्रू चेक किया जा सकता है |
ANS- बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज कौन -कौन से लगेंगे ,इसके लिए आपको हमारे पोस्ट बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन का विजिट करना होगा |
ANS-हमारे पोस्ट बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन कैसे करें पर जाना होगा |
ANS- बेरोजगारी पात्रता लिस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा ,यदि पात्रता रखते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
ANS- बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन कैसे करें , हमारे इस पर जाकर आवेदन कर सकते हैं |
ANS-
1.आधार कार्ड pdf
2.निवास प्रमाण पत्र pdf
3.रोजगार पंजीयन का प्रमाण पत्र pdf
4.शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र- 10 वीं ,12 वीं pdf
5.पासपोर्ट साइज फोटो pdf
6.बैंक पासबुक की छायाप्रति pdf
7.आय प्रमाण पत्र pdf
8. नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो
ANS-छत्तीसगढ़ में 2500 रूपये प्रतिमाह की दर से दिया जा रहा है |
ANS- बेरोजगारी भत्ता इस दिया जाता है ,ताकि बेरोजगार युवा आत्मसम्मान के साथ जीवन जी सके |
join our whatsapp groups:-