Pradhan Mantri Maandhan Yojana |किसानों को 3000 रूपये मासिक पेंशन

हमारा देश युवाओं और मेहनतकश लोगों का देश है ,जब तक शरीर साथ देता है लोग बहुत मेहनत करते हैं |यही स्थिति किसान भाइयों का है | किसान जब तक शारीरिक रूप से सक्षम होता है ,खेती का कार्य करता और जैसे ही शारीर जवाब देने लगता है ,दूसरों पर आश्रित हो जाता है |आज हम आपसे भारत सरकार द्वारा किसान भाइयों शुरू किए गए एक ऐसी योजना से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं, जिसके तहत 60 वर्ष की आयु के बाद उन्हें ₹3000 की एक सुनिश्चित पेंशन मिलता है।

प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना एक सरकारी योजना हैं ,जिसमें 18 वर्ष से 40 वर्ष उम्र तक के किसान महज 55 रूपये से 200 रूपये तक के मासिक अंशदान जमा कर 60 वर्ष के उम्र बाद 3000 रूपये मासिक पेंशन प्राप्त कर सकता है , तो चलिए जान लेते हैं के लिए आपको क्या-क्या करना होगा इसके लिए पात्रता क्या है | इससे किसान भाइयों को बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा मिलेगी और एक सम्मान जनक जीवन जी सकेंगे |

योजना का नामPradhan Mantri MaandhanYojana Registration
लाभार्थीदेश के किसान वर्ग
लाभ60 साल के बाद 3000 मासिक पेंशन
उद्देश्यकिसानों को बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना
ऑफिशियल वेबसाइट-maandhan.in login

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना दुर्घटना पर 2 लाख का कवर

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना-

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना किसान भाइयों के लिए शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण सरकारी योजना है, जो छोटे और सीमांत किसानों की वृद्ध अवस्था सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिए बनाया गया है। इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद सभी लघु और सीमांत किसानों को ₹3000 की सुनिश्चित मासिक पेंशन मिलता है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकता है और नियमित मासिक अंशदान जमा कर 60 वर्ष के उम्र के बाद मासिक पेंशन प्राप्त किया जा सकता है |

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना तहत मिलने वाली सुविधाएं-

इस योजना के तहत 60 वर्ष के उम्र के बाद प्रति माह ₹3000 की सुनिश्चित पेंशन |
स्वैच्छिक और अंशदाई पेंशन योजना|
भारत सरकार द्वारा सम्मान योगदान |

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लाभ-

60 वर्ष की आयु के बाद प्रति माह ₹3000 की न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन।

यदि आवेदक की मृत्यु 60 वर्ष की आयु से पहले हो जाती है तो पति या पत्नी योजना को जारी रख सकते हैं और राशि का 50% प्राप्त कर सकते हैं।

जब आवेदक 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता है तो वह पेंशन राशि का दावा कर सकता है हर महीने एक सुनिश्चित पेंशन राशि संबंधित व्यक्ति के पेंशन खाते में जमा हो जाती है।

इस योजना के तहत व्यक्ति 10 वर्ष से कम अवधि के भीतर योजना से बाहर निकलना चाहता है तो इसके लिए उसके द्वारा जमा किए गए राशि को उस पर दिए गए बचत बैंक ब्याज दर के साथ वापस किया जाता है।

यदि कोई व्यक्ति इस योजना में शामिल होने के तारीख से 10 वर्ष या उससे अधिक अवधि पर 60 वर्ष आयु पूर्ण करने के पहले बाहर निकलता है तो उसका योगदान का हिस्सा केवल उस पर संचित ब्याज के साथ वापस किया जाता है जैसा कि वास्तव में हैं पेंशन फंड द्वारा आयोजित या उस पर बचत बैंक ब्याज दर पर ब्याज जो भी अधिक हो।

यदि किसी व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत नियमित अंशदान दिया है और किसी कारण से उसकी मृत्यु हो जाता है तो उसका जीवन साथी इसे अनियमित रख सकता है या फिर लाभार्थी द्वारा भुगतान किए गए अंशदान के हिस्से को संचित ब्याज दर के साथ प्राप्त घर योजना से बाहर निकल सकता है।

प्रधानमंत्री आवास ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए पात्रता-

इस योजना के लिए सबसे पहली पात्रता यह है कि वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत छोटे और सीमांत किसानो को शामिल किया गया है।
जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है उसका आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।
कृषि योग्य भूमि 2 हेक्टेयर तक संबंधित राज्य/ संघ राज्य क्षेत्र के भू अभिलेखों के अनुसार होना चाहिए।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में किसान का अंशदान(प्रीमियम )-

यदि कोई किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता है, तो उसे अपने उम्र के 60 वर्ष की आयु प्राप्त होने तक ₹55 से ₹200 प्रति माह के बीच मासिक अंशदान जमा करना होगा। मासिक अंशदान की उम्र के अनुसार ₹55 भी हो सकता है और अधिकतम ₹200 भी हो सकता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन घर बैठे 50 हजार का मुद्रा लोन

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज-

आधार कार्ड
बचत बैंक खाता या पीएम किसान खाता

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए पंजीयन कैसे करें –

स्टेप 1- यदि आप किसान हैं और प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बार में maandhan.in login टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के ऑफिशल वेबसाइट वेबसाइट का लॉग इन पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा ,आपको admin login पर क्लिक करना है।

स्टेप 2- अब प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको तीन तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा।

self enrollment
CSC VLE
Admin Login

चुंकि आप सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं, इसलिए आपको self enrollment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप self इनरोलमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। मोबाइल नंबर एंटर करने का पॉपअप स्क्रीन पर ओपन हो जाता है, आपको 10 अंकों का वैलिड मोबाइल नंबर इंटर करना है फिर proceed पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा , जिसे अगले पेज पर दर्ज करना है और proceed पर क्लिक करना है।

स्टेप 3- इस तरह आप प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के वेबसाइट का डैशबोर्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए बायीं ओर दिए गए इंटरफ़ेस में से service इंटरफ़ेस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही कुछ ऑप्शन स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा आपको enrollment पर क्लिक करना है। इसके बाद तीन प्रकार के योजनाओं का पापअप स्क्रीन पर दिखाई देगा,आप इनमें से किसी भी योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, चुंकि आपको प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना है इसलिए आपको pradhan mantri kisan maandhan yojana पर क्लिक करना है।

स्टेप 4 अब प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का फॉर्म 6 भागों में फिल है-

Enrollment form- इस भाग में व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करना है जैसे आधार नंबर नाम डेट ऑफ बर्थ जेंडर मोबाइल नंबर राज्य जिला विकासखंड ग्राम पिन कोड किसान का कैटेगरी(smf /non smf -2 हेक्टेयर तक जमीन होने परsmf अन्यथा non smf )अंत में टर्म एंड कंडीशन पर टिक मार्क करना है और submit पर क्लिक करना है।

fill bank and nominee detail- इस भाग में अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी दर्ज करना है, आईएफएससी कोड दर्ज करते ही आपका ब्रांच नेम ऑटोमेटिक फिल हो जाएगा। नाम और अकाउंट नंबर फील करना है।
नानी से जुड़ी जानकारी फिल करना है,इसके लिए आपको नॉमिनी का नाम, उससे संबंध,नामिनी का डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना है।

इसके बाद जैसे ही नीचे की ओर आएंगे,आपको अपने उम्र के अनुसार कितना मासिक किस्त जमा करना होगा दिखाई देने लगेगा। मासिक,तिमाही, छमाही, वार्षिक आप जिस तरह प्रीमियम जमा करना चाहते हैं उस पर टिक करना है। इसके बाद डिक्लेरेशन के सामने बने बॉक्स पर ठीक करना है फिर submit &proceed पर क्लिक करना है।

download mandate form- अब फार्म डाउनलोड करने का ऑप्शन स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट कर लेना है और उसमें साइन (हस्ताक्षर ) कर स्कैन कर लेना हैं। क्योंकि उसे अपलोड करना पड़ेगा।

upload mandate form– choose file पर क्लिक करना है और आपके द्वारा इस स्क्रीन पर रखे गए फार्म को अपलोड कर देना है। फिर submit पर क्लिक करना है।

paymemt – यह नया ऑप्शन है इससे पहले पेमेंट का ऑप्शन नहीं दिया गया था, वैसे तो आवेदन पूरी तरह निशुल्क का है यदि आवेदन के साथ ही पहला किस्त जमा पड़े तो पेमेंट कर देना है

download card – फार्म कंप्लीट होने के बाद नीचे स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार आपको एक मानधन योजना का कार्ड प्राप्त होगा इसे डाउनलोड कर अपने पास रख लेना है इसमें आपका बीमा नंबर सहित सभी जानकारी रहेगा।

इस तरह प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा और आपके द्वारा प्रीमियम जमा करने हेतु मासिक/ तिमाही/ छमाही वार्षिक जो भी चयन किया गया है,उस उस महीने में आपके अकाउंट से राशि काट ली जाएगी।
प्रीमियम जमा करने की प्रक्रिया उम्र 60 वर्ष पूर्ण होने तक चलेगा उसके बाद प्रति माह ₹3000 पेंशन शासन द्वारा आपके अकाउंट में जारी किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास ऑनलाइन कंप्लेंट

उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा इसी तरह के उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि किसान भाई बुढ़ापे की सहारे के लिए पेंशन हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकें। इस योजना से जुड़ी किसी तरह की जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर भेज सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ )-


प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत कब हुई?

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 31 मई 2019 को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत की गई थी |


प्रधानमंत्री मानधन योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

maandhan.in login में जाकर आवेदन कर सकते हैं या hamargaon.com में जाकर पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं |

मानधन योजना के लिए कौन पात्र है?

इस योजना के लिए सबसे पहली पात्रता यह है कि वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत छोटे और सीमांत किसानो को शामिल किया गया है।
जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है उसका आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।
कृषि योग्य भूमि 2 हेक्टेयर तक संबंधित राज्य/ संघ राज्य क्षेत्र के भू अभिलेखों के अनुसार होना चाहिए।

मानधन योजना से क्या लाभ है?

0 वर्ष की आयु के बाद प्रति माह ₹3000 की न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन

किसान मानधन योजना का फार्म कैसे भरें?

maandhan.in login में जाकर आवेदन कर सकते हैं |


किसान मानधन योजना 60 साल के बाद कितनी पेंशन मिलती है?

किसान मानधन योजना 60 साल के बाद 3000 मासिक पेंशन मिलता है

Leave a Comment