Abha Health Card Registration 2024|आभा हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन

abha health card registration-हेलो फ्रेंड्स, हेल्थ से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार पुनः आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों आप कभी हॉस्पिटल गए होंगे तो देखे होंगे कि जब भी कोई व्यक्ति डॉक्टर के पास जाता है , डॉक्टर के द्वारा मरीज के मेडिकल हिस्ट्री के संबंध में जानकारी पूछा जाता है। जैसे पहले कभी आपका तबीयत खराब हुआ था,क्या आपने पहले कोई जांच कराया था,उसका रिपोर्ट क्या है,आदि आदि। यदि मरीज अपने स्वस्थ्य रिपोर्ट को घर में भूल जाता है या खो जाता है , तो उसे वापस घर आकर उन दस्तावेजों को ले जाना पड़ता है या पैसा खर्च कर पुनः जांच करवाना पड़ जाता है।


यदि आप इलाज के लिए किसी भी हॉस्पिटल में जाते हैं, और आपको अपने स्वास्थ्य संबंधी किसी भी तरह का रिपोर्ट लेकर हॉस्पिटल जाना ना पड़े, वहां जाते ही डॉक्टर के द्वारा ऑनलाइन ही आपका स्वास्थ्य रिकॉर्ड निकाल लिया जाए तो आपको कैसा लगेगा। अब आप कहेंगे ऐसा कैसे संभव हो सकता है, जी हां! यह अब संभव है।


अब आप किसी भी हॉस्पिटल में अपने स्वास्थ्य संबंधी किसी तरह का रिपोर्ट रखे बिना ही अपना इलाज करा सकते हैं। इसके लिए आपको एक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन नंबर को ध्यान से नोट कर रखना होगा। उसके बाद जैसे ही आप हॉस्पिटल जाएंगे, आपके रजिस्ट्रेशन आईडी के मदद से डॉक्टर आपके स्वास्थ्य संबंधी पूरी रिपोर्ट को देख सकेगा |

योजना का नाम Abha Health Card Registration
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
लाभ ऑनलाइन अपना मेडिकल हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं |
उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल बनाना
ऑफिसियल वेबसाइट health id.ndhm.gov.in


आभा कार्ड क्या है-


ABHA -AYUSHMAN BHARAT HEALTH ACCOUNT (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) भारत सरकार द्वारा सभी नागरिकों को 500000 तक निशुल्क स्वास्थ सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू किया गया है। भारत सरकार द्वारा इस योजना को और अधिक एडवांस बनाते हुए सितंबर 2021 में आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ मिशन नाम का एक योजना लागू गई है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य है देश के सभी नागरिक जो अपना इलाज करा रहे हैं, उनके डाटा को ऑनलाइन सुरक्षित रखना, ताकि जब कभी कोई व्यक्ति इलाज के लिए हॉस्पिटल जाए तो उसे अपना स्वास्थ्य हिस्ट्री बताने की जरूरत ना पड़े। इस योजना के तहत व्यक्ति को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपना एक कार्ड डाउनलोड करना होता है इस कार्ड को ही आभा कार्ड करते हैं।


आभा कार्ड का उपयोग-

आभा कार्ड में 14 अंकों का एक यूनिक आईडी नंबर होता है, इसका उपयोग कर डॉक्टर संबंधित मरीज के स्वास्थ्य हिस्ट्री को आसानी से एक्सेस कर सकता है। इस तरह मरीज को अपना स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट जो कागज में लिखा होता है, उसे लेकर डॉक्टर के पास दिखाने के लिए नहीं ले जाना पड़ता है । इसके लिए सभी लैब और हॉस्पिटल को डिजिटल किया जा रहा है । आज के इस आर्टिकल में आभा कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन और आभा कार्ड में अपना स्वास्थ्य रिपोर्ट अपलोड करने की जानकारी साझा करने जा रहे ,इस लिए पूरी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़ें |

आभा कार्ड और आयुष्मान कार्ड में अंतर –

आभा कार्ड आयुष्मान डिजिटल मिशन योजना के अंतर्गत जारी किया जा रहा है, आयुष्मान कार्ड में 500000 तक मुफ्त इलाज होगा, जबकि आभा कार्ड व्यक्ति का मेडिकल हिस्ट्री का ऑनलाइन रिकॉर्ड होगा। सभी हॉस्पिटल्स और लैब को ऑनलाइन किया जा रहा है,जब भी कोई व्यक्ति किसी हॉस्पिटल या लैब में कोई जांच कराता है तो उसका रिपोर्ट उसके आभा आईडी नंबर पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद जब कभी भी वह इलाज के लिए हॉस्पिटल जाएगा, आधार कार्ड के मदद से उसका मेडिकल हिस्ट्री डॉक्टर देख सकेगा।


इसमें व्यक्ति के निजता अधिकार का भी ध्यान रखा गया है व्यक्ति के बिना परमिशन के कोई भी रिपोर्ट नहीं देख सकेगा।

कैसे काम करेगा आभा कार्ड

भारत सरकार द्वारा अभी लैब और हॉस्पिटल कों डिजिटल किया जा रहा है, ज़ब कोई व्यक्ति हॉस्पिटल में इलाज कराता है या लैब में टेस्ट कराता है तो उसे उसके आभा कार्ड यूनिक आईडी नंबर पर अपलोड कर दिया जाता है, व्यक्ति ज़ब किसी अन्य शहर में इलाज हेतु जाता है या कुछ समय बाद उसी हॉस्पिटल में जाता है तो आभा कार्ड के मदद से उसका मेडिकल हिस्ट्री निकाल लिया जाता है और उस आधार पर इलाज शुरू किया जाता है।

आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक द्स्तावेज-

आधार नम्बर

या

ड्राइविंग लाइसेंस

आभा कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें –

स्टेप 1- आशा हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन हेतु सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बार में abha health card registration टाइप कर सर्च करना है। सर्च करते ही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का ऑफिशल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।


स्टेप 2- अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण भारत सरकार स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग का आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन के वेबसाइट का होमपेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा यहां पर आपको दो तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा।
Using Aadhaar
Using driving Licence
आप आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से आभा कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आप जिस जी माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उसके सामने बने सर्कल पर टीक करना है, फिर next पर क्लिक करना है ।


स्टेप 3- यदि आप आधार कार्ड के द्वारा आभा कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं,तो आपको उसके सामने बने बॉक्स पर टिक करना होगा,उसके बाद जो पेज ओपन होगा, उसमें अपना आधार नंबर फिल करना है उसके बाद I Agree के सामने बने बॉक्स पर चेक मार्क करना है। उसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को फील कर next पर क्लिक करना है।


अब पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा साथ ही आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा इस पेज में आपको मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को फील करना है और next पर क्लिक करना है।

इस तरह आपका आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा और आपका आभा कार्ड डाउनलोड हेतु स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आप download ABHA number card के इंटरफ़ेस पर क्लिक कर उसे डाउनलोड कर सुरक्षित अपने पास रख सकते हैं।

स्टेप 4- इसके बाद ईमेल आईडी अपडेट करें पर क्लिक करना है ,फिर email दर्ज कर otp प्राप्त करें पर क्लिक करना है ,अगले पेज में email पर प्राप्त otp दर्ज करना है |इस तरह आपका email वेरीफाई हो जायेगा |


इस तरह जब कभी भी आप हॉस्पिटल जाएंगे, यह कार्ड आपके मेडिकल हिस्ट्री को ऑनलाइन एक्सेस करने में डॉक्टर का मदद करेगा डॉक्टर इस यूनिक आईडी के माध्यम से आपके मेडिकल हिस्ट्री को ऑनलाइन देख सकेगा और उसके अनुसार उचित इलाज करेगा।

ABHA कार्ड रजिस्ट्रेशन click here


उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहे साथी इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि लोगों को इस सेवा का लाभ मिल सके। अपनी राय या प्रतिक्रिया नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हमें भेज सकते हैं।
आभा संख्या क्या है

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-

आभा कार्ड क्या है ?

आभा कार्ड किसी भी व्यक्ति का डिजिटल मेडिकल रिकॉर्ड है |

आभा कार्ड कैसे बनाएं

healthid.ndhm.gov.in पर जाकर आधार या ड्राइविंग लाइसेंस के मदद से डाउनलोड कर सकते हैं |

आभा कार्ड क्या है इसके क्या फायदे हैं?

आभा कार्ड में व्यक्ति का मेडिकल हिस्ट्री डिजिटली रूप में रहता है ,यही इसका फायदा है |


आभा कार्ड का मतलब क्या होता है?

आभा कार्ड किसी भी व्यक्ति का डिजिटल मेडिकल रिकॉर्ड है |

आभा कार्ड कौन बनवा सकता है?

कोई भी व्यक्ति आभा कार्ड बनवा सकता है |

Leave a Comment