पैन कार्ड निष्क्रिय स्टेटस|pan card inoperative status

pan card inoperative status after 30 june-हेलो फ्रेंड्स, पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने का मियाद खत्म हो चुका है। जो लोग समय रहते अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक कर चुके हैं , उनका पेनकार्ड अभी एक्टिव है और वे पहले की तरह ही अपना पैन कार्ड से जुड़े कार्य जारी रख सकते हैं। परंतु जो लोग अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं कर पाए हैं उनका क्या ? क्या वे अब भी पैन कार्ड का इस्तेमाल आईडी प्रूफ के रूप में या e kyc के लिए कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम इन्ही सब बातो को कवर करेंगे ,इस लिए पूरी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़ें |


जो लोग अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक नहीं कर पाए हैं, क्या वे अब भी पेन कार्ड का इस्तेमाल आईडी प्रूफ या अन्य दस्तावेज के रूप में कर सकते हैं या नहीं कर सकते, दूसरी बात यह है कि लोगों को कैसे पता चलेगा उनका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं होने के कारण inoperative हो चुका है।


क्या डीएक्टिवेट पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं फिलहाल इस संबंध में अभी भारत सरकार से किसी तरह का कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है। लेकिन पैन लिंकिंग से जुड़ी जो नोटिफिकेशन जारी हुआ था उसके अनुसार बिना पैन और आधार लिंक के आइटीआर फाइल नहीं कर पाएंगे | इसके और क्या क्या नुकसान है ,नीचे बताया गया है |

आर्टिकल का नाम 30 जून के बाद आधार से लिंक नहीं होने वाले पैन कार्ड का निष्क्रिय स्टेटस
विभाग का नाम इनकम टैक्स विभाग
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
लाभ पैन कार्ड निष्क्रिय हो गया है या नहीं ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
ऑफिसियल वेबसाइट incometax.gov.in

क्यों हो रहा है पेन कार्ड inoperative –

जैसा कि आप सभी को विदित है, भारत सरकार द्वारा पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए 31 मार्च 2023 तक का समय दिया गया था, इसके बाद पैन कार्ड से आधार को लिंक करने की तिथि में एक बार फिर से वृद्धि किया गया और 30 जून 2023 तक का समय दिया गया था। जिनका पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं था, वे 1000 रूपये की शुल्क देकर आधार कों पैन कार्ड से लिंक करा सकते थे। अब उसका भी मियाद खत्म हो चूका है |

पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं होने से होने वाले नुकसान-


पैन कार्ड और आधार लिंक नहीं होने से आप अपना आइटीआर फाइल नहीं कर पाएंगे।


यदि आपने आइटीआर फाइल कर चुका है तो वह आगे प्रोसेस नहीं होगा।


यदि इनकम टैक्स ई फाइलिंग में आपका रिटर्न बनता है तो वह रिटर्न आपको तब तक नहीं मिलेगा जब तक आपका पेन कार्ड आधार से लिंक नहीं रहेगा।


पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं होने का सबसे बड़ा नुकसान यह है, कि आपका जो भी टीडीएस बनेगा हाई लेवल परसेंटेज में काटा जाएगा।


किसी भी तरह के ईकेवाईसी में आपका पैन कार्ड काम नहीं आएगा।

अब क्या 30 जून के बाद भी पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं –

घबराने की कोई जरूरत नहीं है ,अब भी पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक किया जा सकता है ,परन्तु 1 जुलाई 2023 से पेन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने में 30 दिन का समय लग सकता है |पहले दो से तीन में पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक हो जाता था ,साथ ही 1000 रूपये ऑनलाइन पे करना जरुरी होगा |

पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें

पैन कार्ड inoperative स्टेटस कैसे चेक करें-


स्टेप 1- कहीं आपका पैन कार्ड डीएक्टिवेट तो नहीं हो गया है चेक करने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में income tax e filing टाइप कर सर्च करना है। सर्च करते ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।


स्टेप 2- इनकम टैक्स वेबसाइट का होम पेज इस स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा,यहां पर आपको बायीं ओर Queck Links के अंतर्गत verify your PAN पर क्लिक करना है।


अब पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में अपना पैन नंबर, अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर इंटर करना है (मोबाइल नंबर कोई भी हो सकता है पर कोशिश करें कि जो मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है, फिल करें) सभी जानकारी फील करने के बाद अंत में continue पर क्लिक करना है।


स्टेप 3- अब एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा और आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा, जिससे से इस पेज में फील करना है। फिल्म करते ही यदि आपका आधार नंबर और पैन कार्ड लिंक है उस स्थिति में PAN is active and detail are as per PAN हरे कलर में लिखा दिखाई देगा यदि आपका पेन आधार से लिंक नहीं है उस स्थिति में PAN active but not operative या inoperative रेड कलर में लिखा दिखाई देगा।

पैन कार्ड एक्टिव ,इनएक्टिव की जानकारी चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें


उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहे साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल सके। इस संबंध में कोई सुझाव हो तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में लिखकर भेज सकते हैं।


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-

क्या मैं 30 जून के बाद आधार को पैन से लिंक कर सकता हूं?

30 जून के बाद आधार को पैन से लिंक income tax के वेबसाइट में जाकर कर सकते हैं ,पर अब आधार को पैन से लिंक होने में 30 दिन का समय लग सकता है |


अगर मेरा पैन निष्क्रिय हो जाए तो क्या होगा?

पैन कार्ड और आधार लिंक नहीं होने से आप अपना आइटीआर फाइल नहीं कर पाएंगे।


निष्क्रिय पैन कार्ड को कैसे सक्रिय करें?

आधार को पैन से लिंक income tax के वेबसाइट में जाकर कर सकते हैं ,पर अब आधार को पैन से लिंक होने में 30 दिन का समय लग सकता है ,पर फिर से सक्रिय हो जाएगा |

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा पैन कार्ड निष्क्रिय है या नहीं?

income tax के वेबसाइट में जाकर verify pan करें निष्क्रिय है या सक्रीय पता चल जायेगा |

Leave a Comment