आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भारत सरकार द्वारा सामाजिक आर्थिक जनगणना के आधार पर हितग्राहियों को विभिन्न पात्रतानुसार वर्ष में 50 हजार से 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा हेतु सहयता प्रदान की जा रही है ,परन्तु छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहाँ लगभग 28.6% पात्र परिवारों एवं 11 % हितग्राहियों के ही आयुष्मान कार्ड बने हैं | इसमें वर्तमान में आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या में वृद्धि हुआ है ,परन्तु अभी भी बहुत से परिवारों का आयुष्मान कार्ड नही बन पाया है |
यदि आपका का आयुष्मान कार्ड नही बना है तो इसके लिए शीघ्र ही शिविर आयोजित होने वाला है ,आप फ्री में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं , आयुष्मान कार्ड के फायदे के बारे में बताने की आवश्यकता नही है क्यों कि हर कोई जनता है कि आयुष्मान कार्ड होने से वर्ष में 5 लाख तक के निःशुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है |
निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कब से बनेगा –
केंद्र सरकार के उपक्रम राष्ट्रिय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के निर्देशानुसार प्रथम चरण में राज्य में दिनांक -01.03.2021 से 31.03.2021 तक आपके द्वार आयुष्मान’ योजना के अंतर्गत निःशुल्क प्लास्टिक (pvc) आयुष्मान कार्ड बनाया गया ,जिसका वितरण भी किया जा चूका है उक्त तिथि में वृद्धि करते हुए अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था | इसके बाद तृतीय चरण में 1 अगस्त से 15 अक्टूबर 2022 तक आयुष्मान कार्ड बनाया गया ,अब चतुर्थ चरण में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू होचुका है |
कहाँ बनेगा आयुष्मान कार्ड –
यह प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड च्वाइस सेंटरों में पात्र हितग्राहियों का बनाया जा रहा है ,जिसका खर्च केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा |आयुष्मान कार्ड बनाने का खर्च केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाना है ,इस लिए हितग्राही को कोई भी शुल्क नही लगेगा | इस बार विकास खंडों तथा तथा हाट -बाजार ,मोहल्ला में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे |
इस कार्यक्रम के लिए जिला स्तर से लेकर जनपद एवं पंचायत के अधिकारियों – कर्मचारियों की भागीदारी होगी ,जिसमे कलेक्टर महोदय से लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल है साथ ही माननीय स्वास्थ्य मंत्री अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम का मोनिटरिंग करेंगे ,इस लिए यदि आप पात्रता रखते हैं तो आयुष्मान कार्ड जरुर बनवाएं | आपको कहीं पर कोई शुल्क नही लगना है |
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता –
ऐसे व्यक्ति या परिवार जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जनगणना है ,ऐसे परिवार या व्यक्ति आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं | इस लिए आप सामाजिक आर्थिक जनगणना लिस्ट को जरुर देख लें ,यदि आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम जनगणना सूची में हैं तो आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं ,अधिक जानकारी के लिए आप च्वाइस सेंटर में सम्पर्क कर सकते हैं |
BPL परिवार के लिए 5 लाख तक निःशुल्क इलाज –
आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख तक प्रति वर्ष निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है |
APL परिवार के लिए 50 हजार तक निःशुल्क इलाज –
एपील परिवारों को राज्य सरकार द्वारा एक वर्ष में 50 रूपये तक निःशुल्क इलाज का लाभ दिया जाता है , अतः एपील परिवार भी पात्रतानुसार 01 मई से च्वाइस सेंटरों में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं |
आयुष्मान कार्ड के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट –
परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड |
एपील/बीपील कार्ड की छाया प्रति |
च्वाइस सेंटर में तत्काल कागज का आयुष्मान कार्ड दिया जायेगा ,इसके बाद केन्द्रीय कार्यालय द्वारा इन हितग्राहियों के लिए प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड सम्बन्धित च्वाइस सेंटर (CSC ) को भेजा जायेगा ,CSC सेंटरों में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के बाद प्लास्टिक आधार कार्ड प्राप्त कर सकेंगे |
👉अधिक जानकारी के लिए आदेश का PDF फाइल यहाँ से डाउनलोड करें 👈
अन्य उपयोगी जानकारी –
दोस्तों ,इस जानकारी को छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें ,क्योंकि राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार लगभग सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनना ही है | लोगों को 5 लाख तक निःशुल्क इलाज मिलेगा ,इस लिए अपने जान -पहचान या रिश्तेदारों को इस जानकारी को शेयर जरुर करें | यदि आपको आयुष्मान कार्ड को लेकर कोई कन्फ्यूजन होता है तो नीचे कमेन्ट सेक्शन में लिखकर हमें भेज सकते हैं
Jinka ayushman card pahle ban gya hai paper wala wo kya kare
apka information bahut hi badhiya hota hai
Instant Approval DoFollow backlink
apka informaiton achaa hi bhai for supprot me click here-
Instant Approval DoFollow backlink
csc profile me mera location galat hai to costumer ka plastic card kaha pr ayega
पेपर कार्ड भी चल जायेगा
धन्यवाद
आधार कार्ड के पते पर
Mera rashan card nhi bana hi jangdna hoga tab banega
parivar ka kam aa sakta hai