हेलो फ्रेंड्स, पैन कार्ड आधार लिंकिंग से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार पुनः आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत है, भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2023 से विभिन्न सेवाओं से जुड़ी कई बदलाव किए गए हैं, जिसमें से एक महत्वपूर्ण बदलाव पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंकिंग है । जिसका असर बैंकों में भी दिखने लगा है , कई बैंकों में लेनदेन करने के लिए बैंक अकाउंट में पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है |
30 जून के बाद कई बैंकों द्वारा खाताधारकों को एक sms भेजा जा रहा है ,बैंक से प्राप्त sms के अनुसार बैंक अकाउंट में पैन कार्ड और आधार लिंक नहीं होने पर 1 जुलाई 2023 से ब्याज पर 20% की दर सटीडीएस की कटौती की जाएगी
वैसे तो बैंकों में बिना पैन कार्ड और आधार कार्ड के अकाउंट ओपन नहीं होता है फिर भी कई बैंक ऐसे हैं जिसमें में आधार कार्ड के बेस पर अकाउंट ओपन हो जाता है। नए नियम के अनुसार अब बैंक खाते में पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर बैंक खाते में लगने वाले ब्याज पर 20% की दर से टीडीएस कटौती की जाएगी।
योजना का नाम | Bank Aadhaar Linking Status |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
लाभ | बैंक से आधार लिंकिंग की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं | |
ऑफिसियल वेबसाइट | UIDIA |
बैंक खाते में पैन , आधार लिंक नहीं होने पर 20% की दर से टीडीएस-
बैंक अकाउंट में पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं होने पर बैंक ब्याज पर 20 % की दर से tds काटा जायेगा | छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा हाल ही में अपने खाता धारकों को एक sms भेजा गया है ,जिसमें पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं होने पर बैंक व्याज पर 20 % की दर से tds काटने की बात कही गई है |
अन्य बैंकों में भी इसी तरह बैंक अकाउंट से पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक होने पर ही लेनदेन की बात कही जा रही है |बैंक द्वारा प्राप्त SMS के अनुसार भारत सरकार के नये अनुसार 1 जुलाई 2023 से बैंक अकाउंट में पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है |
आधार बैंक सीडिंग स्टेटस क्या है-
भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड और पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है ,ताकि किसी भी योजना की राशि सीधे हितग्राही के अकाउंट में DBT के माध्यम से भेजा जा सके ,इससे सभी नागरिकों को यह चेक करना ज्जरुरी हो जाता है कि ,क्या उनका अकाउंट नम्बर आधार लिंक है ,इस ही आधार बैंक सीडिंग स्टेटस कहते हैं |
बैंक अकाउंट से आधार और पैन कार्ड लिंक होना क्यों जरूरी है-
जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत सरकार द्वारा ज्यादातर योजनाओं का जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सामाजिक सुरक्षा और पेंशन, विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति, युवा कौशल विकास एवं रोजगार, अन्य का राशि सीधे हितग्राही के अकाउंट में भेजा जा रहा है, जिसे DBT अर्थात direct benefit transfer कहते हैं, इसके लिए आधार और पैन कार्ड अकाउंट से लिंक होना जरूरी है।
बैंक अकाउंट से पैन कार्ड और आधार लिंक होने से योजना का लाभ इसके लिए पात्र हितग्राहियों को ही मिलेगा, अभी तक आपने देखा होगा और ज्यादातर लोगों का शिकायत भी यही होता है कि किसी भी योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है, ऐसे लोग इसका लाभ ले रहे हैं जो इसके लिए पात्र है ही नहीं। आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक होने से व्यक्ति के आय की जानकारी शासन को मिल जाएगी। जिससे अपात्र द्वारा किसी योजना का लाभ लेने संबंधी समस्या से छुटकारा मिलेगा।
कैसे पता करें आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं-
स्टेप 1- आपके कौन से बैंक अकाउंट DBT हेतु बैंक से लिंक है या नहीं चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करना है, अब उसके सर्चबार में टाइप करना है bank account link with aadhaar फिर सर्च कर देना है। इस तरह बैंक आधार लिंक स्टेटस चेक करने वाला uidia (आधार सेवा) का वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
हम UIDIA के ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक इसलिए नहीं दे रहे हैं ,क्योंकि इसमें आपको ज्यादा स्टेप्स का पालन करना पड़ेगा, इसलिए सीधे बैंक में आधार लिंक चेक करने वाले ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं।
स्टेप 2– अब check aadhaar bank seeding status कब पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर फिल करना है उसके बाद सिक्योरिटी कोड डालकर send OTP पर क्लिक करना है।
अब आपके द्वारा आधार नंबर पर लिंक मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा जिससे ओटीपी फेल करने वाले ऑप्शन पर फिल करना है और अंत में submit पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3- इस तरह है आपके DBT योजना के तहत आधार से लिंक अकाउंट नंबर स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। आप बैंक लिंक स्टेटस भी यहां देख सकते हैं स्क्रीन पर active लिखा दिखाई देगा साथ ही बैंक लिंकिंग का डेट और बैंक का नाम भी आप देख सकते हैं।
बैंक अकाउंट आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
उम्मीद है ,आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा .इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजित जरुर करते रहें और यदि आपका बैंक अकाउंट से आधार लिंक दिखाता है तो नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर हमें जरुर बताएं | इस जानकारी को शेयर जरुर करें |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-
UIDIA के वेबसाइट में जाएँ ,आधार नम्बर फिल करें ,OTP प्राप्त कर फिल करें आधार से लिंक बैंक अकाउंट ओपन हो जायेगा |
बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं कैसे पता करें?
UIDIA के वेबसाइट में जाएँ ,आधार नम्बर फिल करें ,OTP प्राप्त कर फिल करें आधार से लिंक बैंक अकाउंट ओपन हो जायेगा |