हेलो फ्रेंड्स, जाति,निवास प्रमाण पत्र की तरह का प्रमाण पत्र भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। आय प्रमाण पत्र व्यक्ति की परिवारिक आय को प्रमाणित करने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जो किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करते समय आय के प्रमाण के लिए प्रस्तुत करना होता है। किसी भी सरकारी योजनाओं में सब्सिडी या छुट के लिए आय प्रमाण पत्र आवश्यक होता है |
छत्तीसगढ़ में आय प्रमाण पत्र राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन cg edistrict पोर्टल के माध्यम से किया जाता है और आय प्रमाण पत्र बन जाने पर इसी पोर्टल से डाउनलोड भी कर सकते हैं ,परन्तु इसके लिए हार्ड कॉपी में आवेदन तैयार करना होता है |
आज हम आपसे आय प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेजों के जानकारी के साथ-साथ आय प्रमाण पत्र आवेदन का पीडीएफ फॉर्मेट भी उपलब्ध करा रहे हैं, जिसे आप घर बैठे ही आसानी से डाउनलोड कर प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी जानकारी हम पहले ही आपसे साझा कर चुके हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।
योजना का नाम | cg income certificate application pdf |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के नागरिक |
लाभ | आय प्रमाण पत्र हेतु फॉर्म घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं |
उद्देश्य | लोगों को सहजता से आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन फॉर्म उपलब्ध हो सके |
ऑफिसियल वेबसाइट | edistrict cg |
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे आवेदन कैसे करें
Cg caste certificate application pdf-
वैसे तो आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन फॉर्म फोटोकॉपी की दुकान पर मिल जाता है ,परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं मिल पाता है ,यदि आप आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो इस आर्टिकल से ही ऑनलाइन आवेदन का पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं |
आय प्रमाण पत्र क्यों आवश्यक है-
♦ स्कूल /कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने हेतु
♦ छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु।
♦ सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जाने वाले सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने हेतु।
♦ जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए।
♦ सरकारी भर्तियों में शुल्क संबंधी छूट प्राप्त करने के लिए।
इसे भी पढ़ें –जाति प्रमाण पत्र (sc/st/obc) आवेदन फॉर्म डाउनलोड
आय प्रमाण पत्र की वैधता-
छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र की वैधता के बारे में बात करें तो आय प्रमाण पत्र जारी करने की तिथि से 6 माह के लिए वैध होता है, ऐसा इसलिए क्योंकि अगले 6 माह में व्यक्ति का आय कम या ज्यादा हो सकता है |
आय प्रमाण पत्र के लिए पात्रता-
आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए।
आय प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज-
♦ शपथ पत्र |
♦ आवेदन पत्र |
♦ पटवारी जाँच प्रतिवेदन |
♦ आय प्रमाण- नियोक्ता का आय प्रमाण पत्र/ पटवारी/ सरपंच/ पार्षद से प्रमाण पत्र /परिवार के अन्य सदस्यों आय /फार्म 16 /भूमि,घर से आय |
♦ आधार कार्ड |
♦ राशन कार्ड |
♦ पासपोर्ट फोटो |
👉 आय प्रमाण पत्र की स्थिति /डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
आय प्रमाण पत्र बनने की अवधि –
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के 15 दिनों बाद ही प्रतिक्रिया दी जाती है | आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए 15 दिवस का समय लगता है | हालाँकि व्यवहारिक में इतना दिन नहीं लगता है | आय प्रमाण पत्र बनने के बाद आप बिना कहीं जाए ,इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं | यदि कोई दस्तावेज की कमी के कारण आवेदन निरस्त होता है तो भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |
उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा, इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें साथ ही इस जानकारी को शेयर करना ना भूले। हम अपने अगले पोस्ट में निवास प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन का पीडीएफ आपसे साझा करेंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-
शपथ पत्र |
♦ आवेदन पत्र |
♦ पटवारी जाँच प्रतिवेदन |
♦ आय प्रमाण- नियोक्ता का आय प्रमाण पत्र/ पटवारी/ सरपंच/ पार्षद से प्रमाण पत्र /परिवार के अन्य सदस्यों आय /फार्म 16 /भूमि,घर से आय |
♦ आधार कार्ड |
♦ राशन कार्ड |
♦ पासपोर्ट फोटो |
edistrictcg status पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है |
आय प्रमाण पत्र सीजी कैसे भरे?
आवेदन का नाम ,हितग्राही का नाम ,जिला ,तहसील ,ग्राम ,इनकम ,दस्तावेज अपलोड
हर जिले का फॉर्म अलग अलग होता है
ऑनलाइन आवेदन करने पर पुरे फॉर्म को अपलोड नहीं करना पड़ता है यह केवल जानकारी के लिए होता है ,इस लिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा ,किसी भी जिले का आवेदन हो बीएस जिले का नाम में अपने जिले का नाम लिख देना है |