छत्तीसगढ़ सहकारी समिति लिस्ट 2025 |Cg Co Operative Society List

जय जोहार, छत्तीसगढ़ के आम लोगों के हित से जुड़ी एक नई जानकारी के साथ पुनः आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत है। आज हम आपसे छत्तीसगढ़ के सहकारी समिति की लिस्ट देखने और उसका प्रमाण पत्र डाउनलोड करने से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं। यदि आप सहकारी समिति से जुड़े हुए हैं और अपने सहकारी समिति का पंजीयन कराया है,तो इस आर्टिकल में बताए गए अनुसार प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।


छत्तीसगढ़ की बात करें तो सहकारी समिति का नाम तो लोग बहुत सुनते हैं, परंतु सहकारी समिति क्या है, इसके क्या-क्या लाभ हैं, ज्यादातर लोगों को नहीं पता है या लोग जानना नहीं चाहते हैं और जो लोग सहकारी समिति के बारे में जानते हैं, वे आज किसी न किसी सहकारी समिति के सदस्य जरूर हैं। यदि आप जानना चाहते हैं, सहकारी समिति क्या है और इसके क्या क्या लाभ है, तो इस आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़ें।


छत्तीसगढ़ सहकारी समिति क्या है –


यदि हम उद्योगों के संदर्भ में बात करें तो सहकारी समिति एक ही पेशे से जुड़े हुए लोगों का समूह होता है, जो अपने संसाधनों को एकत्रित करते हैं और अर्जित लाभ को आपस में बांट लेते हैं। यदि हम इससे उदाहरण के माध्यम से समझे तो और स्पष्ट हो जाएगा। मान लीजिए किसी गांव में 10 से 12 लोग मछली से जुड़े व्यवसाय करते हैं, 10-12 लोग दुग्ध उत्पादन से जुड़े हुए हैं, ये लोग जो काम करते हैं, उसमें जो भी लाभ होता है आपस में बांट लेते हैं, परंतु इन्हें किसी तरह की शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता।

स्वयं सहायता समूह लिस्ट


जब यही लोग जो आपस में मिलकर समिति के नाम से पंजीयन करा लेते हैं, तब उन्हें शासन के कई योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाता है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के बारे में तो आप सुने ही होंगे, यह भी एक तरह का शीर्ष सहकारी समिति है,जो अभी बैंकिंग का काम करती है।


सहकारी समिति और स्वयं सहायता समूह में अंतर-


सहकारी समितियों और स्व सहायता समूहों के बीच मुख्य अंतर यह है कि सहकारी समितियां आमतौर पर खेती, मछली, दुग्ध जैसे एक ही पेशे से जुड़े पेशेवरों का समूह है ,जबकि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण महिलाओं का समूह है,जो विभिन्न व्यवसाय से संबंधित है।


सहकारी समितियों में एकत्रित संसाधन बड़े और उच्च मूल्य के होते हैं, जबकि स्वयं सहायता समूह में गरीब महिलाओं की मजदूरी से प्राप्त धन संग्रह छोटा होता है।


सहकारी समिति का गठन इसलिए किया जाता है ,ताकि लोग अपने संसाधनों को एकत्रित कर सकें और ज्यादा मुनाफा कमा सके इससे आपस में साझा कर सकें और अपना आगे बढ़ा सकें, जबकि स्वयं सहायता समूह उन जगहों पर ज्यादातर बनाई जाती है जहां बैंक आसानी से उपलब्ध नहीं होते हैं या घरेलू महिलाएं आपस में मिलकर कुछ करना चाहती हैं।


सहकारी समिति द्वारा एकत्रित धन का उपयोग करके बड़े बड़े उद्योग लगाया जा सकता है और ऋण भी प्राप्त किया जा सकता है। जबकि स्वयं सहायता समूह छोटी-छोटी उत्पादक या सेवा से जुड़े कार्य करती है।

केटेगरी वार शामिल जाति लिस्ट छत्तीसगढ़

सोसाइटी का वर्गीकरण जिनका पंजीयन कराया जा सकता है-

  • उपभोक्ता सोसायटी
  • कृषि कर्म सोसायटी
  • संघीय सोसायटी
  • केंद्रीय सोसायटी
  • गृह निर्माण सोसायटी
  • विपणन सोसायटी
  • बहु प्रयोजन सोसायटी
  • उत्पादक सोसायटी
  • प्रसंस्करण
  • संसाधन सोसायटी
  • साधारण सोसायटी
  • औद्योगिक सोसायटी
  • सेवा क्षेत्र सोसाइटी।

श्रम कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़

सहकारी समिति के लाभ-

सहकारी समिति की स्थापना किसी कंपनी की स्थापना की तुलना में बहुत आसानी से हो सकती है , कोई भी 10 व्यक्ति मिलकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जो ऐसे जैसे पेशे जुड़े हैं |

सहकारी समिति वस्तुओं को खरीदता और बेचता भी है, जिससे इसके सदस्यों को अच्छा खासा लाभ होता है।

मछली पकड़ने वाले, दूध इकट्ठा कर बेचने वाले, कपड़े बनाने वाले लोग समिति बना सकते हैं, शासन से ऋण या अनुदान प्राप्त कर अपने व्यवसाय का अधिक विस्तार कर सकते हैं।

किसी भी कार्य के लिए समिति को आसानी से ठेका मिल जाता है।

समिति बनाकर किसी सेवा से जुड़ी कार्य जैसे -उचित मूल्यदुकान का सञ्चालन ,तालाब ठेका ,बीज उत्पादन , भंडारण जैसे उद्योग का स्थापना कर सकते हैं

सहकारी समिति ऑनलाइन पंजीयन हेतु आवश्यक दतावेज –

सोसाइटी का नाम
सोसाइटी का उद्देश्य
कार्यालय का पता
बैंक पासबुक
सदस्यों का आईडी
ई-चालान

खाद रेट लिस्ट

सहकारी समिति पंजीयन कैसे करें –

  • सहकारी समिति पंजीयन हेतु coop.cg.gov.in पर जायें, फिर नए संस्था के पंजीयन हेतु यहां क्लिक करें के इंटरफेस पर क्लिक करें।
  • नया आवेदन हेतु क्लिक करें के इंटरफेस पर क्लिक करें फिर अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी दर्ज कर सुरक्षित करें। ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी भरें एवं यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं।
  • यूजर आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें
  • सहकारी समिति का वर्ग चयन करें तथा नई सहकारी सोसायटी रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करें।
  • सहकारी समिति के पंजीयन पृष्ठ पर रिक्त स्थानों को भरें।
  • रिक्त स्थानों को भरे जाने के पश्चात जानकारियों से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • यदि आवेदक द्वारा भरी गई जानकारियां सही है तो आवेदन अपलोड करें, यदि आवेदन में जानकारी सही नहीं है तो सुधार करें।
  • पंजीयन आवेदन के सफलतापूर्वक जमा होने पर आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर आवेदन जमा होने संबंधी मैसेज प्राप्त होगा।

सहकारी समिति पंजीयन हेतु समय सीमा-

सहकारी समिति के पंजीयन के लिए 45 दिवस की समय सीमा निर्धारित की गई है।

न्यू राशन कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़

सहकारी समिति की सूची कैसे देखें-

स्टेप 1- अपने जिले या गांव में कितनी सहकारी समितियां कार्य कर रही है, उनकी सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में coop.cg.gov.in टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही छत्तीसगढ़ पंजीयक सहकारी संस्थाएं का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।


स्टेप 2- अब छत्तीसगढ़ पंजीयक सहकारी संस्थाएं के ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। यहां पर नए संस्था पंजीयन हेतु आवेदन कर सकते हैं, सोसायटी मॉडुल,पंजीयन मॉडुल,सहकारी सोसायटी अधिनियम, अन्य बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


चुंकि आपको अपने जिले या गांव के सहकारी समिति का नाम देखना है,इसलिए स्क्रोल डाउन कर नीचे की ओर आना है नीचे की ओर आने पर जिलेवार समिति/ संस्था के प्रमाण पत्र की जानकारी का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।


स्टेप 3- अब पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा जिसमें जिलेवार 01/12/2020 के बाद समिति/ संस्था जिनका प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है और जिन का प्रमाण पत्र जारी हो चुका है, उसका संख्यात्मक जानकारी दिखाई देगा।


यदि आप अपने जिले या गांव में कार्यरत सहकारी समिति के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको दूसरे कॉलम में सहकारी समिति जिनके प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं की संख्या पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके जिले या गांव में कार्यरत सहकारी समिति का आप देख सकते हैं।

सहकारी समिति पंजीयन प्रमाण पत्र-

यदि आप सहकारी समिति के सदस्य हैं और आपने समिति पंजीयन हेतु आवेदन दिए थे या फिर आप का प्रमाण पत्र गुम गया है,तो यहां पर आपको प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करते ही आपका प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाएगा।

अपने जिले /गाँव के सहकारी समिति की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें


उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा इसी तरह के उपयोगी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहे साथी जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि छत्तीसगढ़ के लोग इस सुविधा से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकें और यदि समिति पंजीयन हेतु आवेदन दिए थे,तो यहीं से अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-


सहकारी समिति का सदस्य कौन बन सकता है?

सहकारी समिति एक ही पेशे से जुड़े लोग आपस में मिलकर पंजीयन करा सकते हैं |


सहकारी समिति कैसे काम करती है?

सहकारी समिति सदस्यों के आर्थिक लाभ ले लिए कम करती है ,समिति का अपना एक नियम हो सकता है |


सहकारी समिति में न्यूनतम सदस्य संख्या कितनी होती है?

प्राथमिक सहकारी समिति 10 -15 लोगों का समूह होता है |

सहकारी समिति का मुख्य उद्देश्य क्या है?

सदस्यों का आर्थिक लाभ सहकारी समिति का मुख्य उद्देश्य होता है |

सहकारी समिति कितने प्रकार की होती है?

केन्द्रीय ,राज्य ,प्राथमिक

Leave a Comment