छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ब्रांच लिस्ट के संबंध में हमारे एक पाठक द्वारा जानकारी साझा करने को कहा गया था ,तो लीजिये आज हम आप लोगों के लिए लेकर आएं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक लिस्ट कांटेक्ट सहित।
कभी कभी हमें छोटी सी छोटी काम के लिए बैंक जाना पड़ता है ,जिससे हमारा पैसे के साथ साथ समय की बर्बादी होती है ,यदि हमें छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के नजदीकी शाखा का कांटेक्ट नंबर पता होगा तो बैंक संबंधी बहुत से कार्य घर बैठे सम्पन्न हो जायेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक इंटरेस्ट रेट ( DEPOSITE ADVANCE ) –
अन्य बैंकों की तरह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक इंटरेस्ट समय -समय पर निर्धारित किया जाता है ,यदि आप जानना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का वर्तमान इंटरेस्ट रेट क्या है तो आपको एक आसान से स्टेप को फॉलो करना होगा।
STEP 1.सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल /लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन कर cgbank.in टाइप कर सर्च करना होगा ,सर्च करते ही छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का ऑफिसियल वेबसाइट सर्च सूचि में शो होने लगेगा , आपको उस पर क्लिक करना होगा।
STEP 1. सेवा शुल्क के बारे जानने के लिए आपको छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर important वाले इंटरफेस निचे दिए SERVICE CHARGES पर क्लिक करना होगा।
SERVICE CHARGES |
STEP 2. अब छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा वर्तमान में विभिन्न सेवाओं के लिए लगाए जाने वाले शुल्क का PDF फाइल खुल जायेगा , इस प्रकार बाह्य बैंक चेक ,न्यूनतम शेष सेवा प्रभार ,अन्य शाखा से नगद व्यवहार ,भुगतान रोकने ,SMS एलर्ट ,खाता रखरखाव आदि के लिए निर्धारित सेवा शुल्क के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ,आप चाहें तो फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
CGBANK CHARGES |
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ब्रांच लिस्ट कांटेक्ट नंबर सहित कैसे देखें –
STEP 1 –छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ब्रांच लिस्ट कांटेक्ट न. सहित पता करने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल /लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन कर cgbank.in टाइप कर सर्च करना होगा ,सर्च करते ही छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का ऑफिसियल वेबसाइट सर्च सूचि में शो होने लगेगा , आपको उस पर क्लिक करना होगा।
STEP 2– अब छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट का होमपेज स्क्रीन पर खुल जायेगा , इस पेज में आपको हेडर में लिखे contact us पर क्लिक करना होगा।
CGBANK BRANCHES |
STEP 3 –अब एक नया इंटरफेस खुल जायेगा ,इस पेज में contact our branches के ठीक निचे लिखे list of branches पर क्लिक करना होगा।
STEP 4 -list of branches पर क्लिक करते ही छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सभी ब्रांचो का नाम कांटेक्ट न. सहित शो होने लगेगा।
इस प्रकार आप आवश्यक होने पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के किसी भी शाखा में संपर्क कर सकते हैं ,इससे आपका पैसा और समय दोनों का बचत होगा।
👉www.cgbank.in login please click here 👈
इसे भी पढ़ें –
👉छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करें घर बैठे।
👉 छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक IFSCCODE
फ्रेंडस छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक लिस्ट कॉन्टैक्ट न. सहित जानकारी पता करने के पूरी प्रक्रिया आप लोगो से साझा किया गया है यह जानकारी आपको कैसा लगा या बैंक लिस्ट पता करने में कोई परेशानी होती है तो निचे दिए कमेंट बॉक्स में अपना विचार साझा कर हमें जरूर भेजें, इस जानकारी को वाट्सअप , फेसबुक में अधिक से अधिक शेयर जरूर करें । धन्यवाद ,जय जोहार