छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव प्रपत्र pdf ,छत्तीसगढ़ नगर पंचायत चुनाव प्रपत्र pdf ,छत्तीसगढ़ नगर पालिका चुनाव प्रपत्र pdf ,छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव प्रपत्र pdf ,छत्तीसगढ़ पंच चुनाव प्रपत्र pdf ,
हेलो फ्रेंड्स, छत्तीसगढ़ का आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर एक बार फिर से स्वागत ,है आज हम आपको पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रपत्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके मदद से आप कहीं भी उक्त पर पत्र की आवश्यकता होने पर आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।
कभी-कभी चुनाव में भाग लेने वाले अभ्यर्थी या निर्वाचन दल के अधिकारीयों को कुछ प्रपत्र नहीं मिल पाते हैं , ऐसे में उन्हें परेशान होना पड़ता है , इस जानकारी के मदद से अभ्यर्थी या निर्वाचन दल आसानी से कहीं भी आवश्यक प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं |
छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन पत्र से लेकर चुनाव संपन्न कराने तक की सभी प्रपत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए हैं, जिसके मदद से कोई भी अभ्यर्थी या मतदान अधिकारी आवश्यकता अनुसार किसी भी प्रपत्र को डाउनलोड कर उसका उपयोग कर सकते हैं। चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए इस सुविधा के मदद से आप पंचायत चुनाव और नगरी निकाय चुनाव से जुड़े प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए गए हम आपको छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए प्रपत्रों को डाउनलोड करने के तरीके बताते हैं।
आर्टिकल का नाम | चुनाव से जुड़े प्रपत्र डाउनलोड कैसे करें |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
विभाग | राज्य निर्वाचन आयोग |
प्रपत्र | पंचायत चुनाव /नगरीय निकाय चुनाव |
प्रपत्र किसके लिए | अभ्यर्थी और चुनावी दल |
ऑफिसियल वेबसाइट | cgsec.gov.in |
छत्तीसगढ़ पंचायत / नगरी निकाय चुनावी प्रपत्र
नगरीय निकाय पार्षद ,अध्यक्ष / ग्राम पंचायत के सरपंच तथा पंचों के लिए निर्वाचन की सूचना , जनपद जिला पंचायत सदस्यों के लिए निर्वाचन की सूचना , आरक्षण की स्थिति के संबंध में सूचना , नाम निर्देशन पत्र , शपथ पत्र , अभ्यर्थीता वापस लेने के लिए आवेदन पत्र ,निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची , निर्वाचन अभिकर्ता नियुक्ति , मतदान अभिकर्ता नियुक्ति , मतगणना अभिकर्ता नियुक्ति , अभ्याक्षेपित मतों की सूची , अंधे/ शीतलांग मतदाता की साथी का घोषणा पत्र , निविदत मत पत्रों की सूची , मतपत्र लेखा जैसे सभी प्रपत्र आप छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
पंचायत / नगरी निकाय निर्वाचन से जुड़े प्रपत्र डाउनलोड कैसे करें
step 1- छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव और नगरी निकाय चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है उसके सर्च बॉक्स में cgsec.gov.in लिखकर सर्च करना है, अब छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा उसे पर क्लिक करना है।
step 2- अब छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। होम पेज पर स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार बायीं ओर कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा।
- आयोग का गठन
- संवैधानिक दायित्व
- संवैधानिक प्रावधान
- प्रशासकीय संरचना
- सामान्य सांख्यिकी
- निर्वाचन सांख्यिकी
- निर्वाचन अधिनियम
- प्रतिकर भुगतान नियम
- प्रतिभूति निक्षेप राशि एवं व्यय सीमा
- सूचना का अधिकार
- निर्वाचन प्रतिकों की सूची
- निर्वाचन प्रतिवेदन
- आयोग के प्रकाशन (नियम निर्देश प्रपत्र इत्यादि)
इन विकल्पों में से आपको आयोग के प्रकाशन (नियम, निर्देश , प्रपत्र इत्यादि) के इंटरफेस पर क्लिक करना है।
step 3- अब आयोग के प्रकाशन ( नियम , निर्देश प्रपत्र इत्यादि के अंतर्गत पुनः दो तरह का ऑप्शन दिखाई देगा.
- पुस्तक
- प्रपत्र
आपको प्रपत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करते ही पुनः दो तरह का ऑप्शन दिखाई देगा
- पंचायत
- नगरीय निकाय
यदि आप पंचायत चुनाव से जुड़े विभिन्न प्रपत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो पंचायत के ऑप्शन पर और यदि आप नगरीय निकाय चुनाव से जुड़े पर पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो नगरीय निकाय के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही संबंधित चुनाव से जुड़े विभिन्न प्रपत्र डाउनलोड हेतु स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा|
आप आवश्यकता अनुसार उक्त प्रपत्र को डाउनलोड कर उपयोग में ला सकते हैं।
पंचायत /नगरीय निकाय चुनाव से जुड़े प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
सारांश
आज इस आर्टिकल में हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव से जुड़े विभिन्न प्रपत्र डाउनलोड करने की जानकारी साझा की गई है , उम्मीद करते हैं आज यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ,ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजित जरुर करते रहें और इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग इ वेबसाइट में जाकर आयोग के प्रकाशन (नियम ,निर्देश ,प्रपत्र इत्यादि ) के अंतर्गत पंचायत /नगरीय निकाय का मत पत्र लेखा डाउनलोड कर सकते हैं |
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग इ वेबसाइट में जाकर आयोग के प्रकाशन (नियम ,निर्देश ,प्रपत्र इत्यादि ) के अंतर्गत पंचायत /नगरीय निकाय का मतगणना पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं |
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग इ वेबसाइट में जाकर आयोग के प्रकाशन (नियम ,निर्देश ,प्रपत्र इत्यादि ) के अंतर्गत पंचायत /नगरीय निकाय का अभिकर्ता नियुक्ति पत्र डाउनलोड कर सकते हैं |
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग इ वेबसाइट में जाकर आयोग के प्रकाशन (नियम ,निर्देश ,प्रपत्र इत्यादि ) के अंतर्गत पंचायत /नगरीय निकाय का अंधे /शिथिलांग साथी का घोषणा पत्र डाउनलोड कर सकते हैं |