Fertilizer retailer List |खाद रिटेलर लिस्ट

जय हिंद किसान भाइयों, एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत है, आज हम आपसे छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी राज्यों में किसी भी जिले के अंतर्गत खाद भंडारों (रिटेलर ) की संख्या और नाम सहित उसके एड्रेस से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं। जिसके मदद से आप घर बैठे ही पता लगा पाएंगे, कि आप के आस-पास कौन-कौन से खाद भंडार हैं ,साथ ही इसमें दिए गये नम्बर पर काल कर खाद की उपलब्धता पता कर सकते हैं |

इसके अलावा कोई रिटेलर बिना किसी लाइसेंस के खाद का बिक्री कर रहा है, तो आप इस जानकारी के मदद से सम्बन्धित रिटेलर के पास खाद रिटेलर का लाइसेंस है या नहीं पता कर सकते हैं |


देश में जैसे ही मानसून का आगमन होता है, खेती का कार्य शुरू हो जाता है, इसी के साथ ही किसानों के सामने खाद की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। समाचार पत्रों में पढ़ने को मिलता है, कि अमुक के स्थान पर खाद की कमी होने से किसान परेशान हो रहे है । आजके इस जानकारी से आपको बहुत हद तक खाद की कमी की समस्या से राहत मिलेगी।


आपके आसपास के खाद दुकानों में कौन-कौन से खाद कितनी मात्रा में उपलब्ध है,घर बैठे पता करने की जानकारी हम आपसे पहले ही साझा कर चुके हैं, यदि आप जानना चाहते हैं कि आप के आस-पास कौन-कौन से खाद भंडार में कितनी मात्रा में कौन से खाद उपलब्ध है, तो उसका लिंक नीचे उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे आप आसानी से यह पता कर पाएंगे, कि किस खाद भंडार में कौन सा खाद कितनी मात्रा में उपलब्ध है।

किसी भी दूकान में खाद की उपलब्धता ऑनलाइन पता करें

योजना का नाम किसी भी जिले का खाद रिटेलर पता करना
लाभार्थी देश के सभी राज्य के नागरिक
लाभ ऑनलाइन रिटेलर आईडी ,मोबाइल नम्बर के मदद से खाद की उपलब्धता पता कर सकते हैं |
उद्देश्य किसानॉन खाद प्राप्त करने में कठिनाई न हो
ऑफिसियल वेबसाइट kisan suvidha

रिटेलर का मतलब क्या होता है-


रिटेलर का मतलब होता है फुटकर व्यापारी। रिटेलर एक तरह से मिडल मैन होता है,जो खाद उत्पादक कंपनी और ग्राहकों के बीच कड़ी का काम करता है अर्थात उत्पादक कंपनी द्वारा बनाए गए खाद को ग्राहकों अर्थात किसानों को बेचने का काम करती है।


रिटेलर बनने के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। रिटेलर बनकर अच्छा खासा मुनाफा कमाया भी जा सकता है। यदि कोई भी व्यक्ति एक सामान्य बजट में कोई बिजनेस करना चाहता है तो रिटेलर लाइसेंस उसके लिए सबसे बढ़िया व्यवसाय है।

खाद बीज लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनवाएं

fertilizer retailer list –


भारत सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसमें खाद की कीमत, खाद दुकानों में खाद की उपलब्धता, खाद दुकान की संख्या, खाद दुकान का पता आसानी से पता किया जा सकता है। इसके लिए आपको खाद रिटेलर के पास जाने की आवश्यता नहीं है ,घर बैठे ही रिटेलर के मोबाइल नम्बर पर काल कर खाद की उपलब्धता पता कर सकते हैं और मोबाइल से ही बुक कर सकते हैं |

किसी भी खाद की कीमत कैसे पता करें


खाद (रिटेलर) दुकानों की संख्या /आईडी कैसे पता करें-


स्टेप 1- आपके जिले में कितने खाद भंडार है और उसके पता क्या क्या है जाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करना है ऑफिस के सर्च बॉक्स में kisan suvidha टाइप कर सर्च करना है। सर चेक करते ही भारत सरकार किसान सुविधा का ऑफिशल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।


स्टेप 2- अब किसान सुविधा पोर्टल का होमपेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, यहां पर आप अपने सुविधा अनुसार पोर्टल में भाषा का माध्यम बदल सकते हैं। खास भंडारों का नाम सहित पता की जानकारी प्राप्त करने के लिए दूसरे नंबर के इंटरफ़ेस उर्वरक पर क्लिक करना है।


स्टेप 3- अब पुनः तीन तरह का ऑप्शन स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा-


उर्वरक स्टाक की स्थिति- रिसेप्शन में जाकर आप अपने आसपास के ख्वाब भंडारों में उपलब्ध खाद की मात्रा पता कर सकते हैं।


उर्वरक मूल्य- रिसेप्शन में जाकर आप विभिन्न उर्वरकों का कीमत पता कर सकते हैं।


fertilizer retailers – अपने जिले में उपलब्ध खाद दुकानों की संख्या और पते की जानकारी के लिए आपको तीसरे नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।


स्टेप 4- अब जो पेज ओपन होगा उसमें आपको अपने राज्य और जिले का चयन करना है, उसके बाद submit पर क्लिक कर देना है। इस तरह आपके जिले के सभी खाद दुकानों का नाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा ,इसमें दिए गए मोबाइल नंबर के मदद से आप संबंधित खाद दुकान में खाद की स्थिति पता कर सकते हैं और आवश्यकता अनुसार खाद प्राप्त कर सकते हैं।

खाद रिटेलर से खाद की उपलब्धता ,रिटेलर आईडी ,मोबाइल नम्बर पे लिए यहाँ क्लिक करें

उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ,यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट जरुर करें ,साथ ही हमारे किसान भाइयों को इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें ताकि वे आवश्यकता अनुसार किसी भी रिटेलर के पास खाद की उपलब्धता घर बैठे पता कर सकें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-



रिटेलर का मतलब क्या होता है?

रिटेलर को हिंदी में फुटकर व्यापारी बोला जाता है |


रिटेलर कितने प्रकार के होते हैं?

स्टोर रिटेलर और नानस्टोर रिटेलर



मोबाइल रिटेलर का मतलब क्या होता है?

फुटकर व्यापारी को ही मोबाइल रिटेलर कहते हैं |

फर्टिलाइजर का मतलब क्या होता है?

खाद को फ़र्टिलाइज़र बोला जाता है |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

Leave a Comment