हेलो दोस्तों, एक बार फिर से छत्तीसगढ़ का आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है। आज हम जानेंगे कि आप ऑनलाइन साहूकारी लाइसेंस कैसे बनवाएं सकते हैं? या अपने साहूकारी लाइसेंस को ऑनलाइन नवीनीकरण कैसे करा सकते हैं ? यदि आप भी साहूकारी लाइसेंस बनवाकर कर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए।
आपने देखा होगा, कि गांव हो या शहर हो लोग आवश्यकतानुसार बैंक या किसी प्राइवेट कंपनी से 2%,3%,5%, 7% 10% या 12% तक ब्याज पर ऋण लेते हैं। तय समय-सीमा के अंदर ऋण लेने वाले व्यक्ति को ब्याज के साथ राशि वापस करना होता है। इस तरह संबंधित बैंक या प्राइवेट कंपनी जिससे आपने ऋण लिया है, मूलधन के साथ ब्याज की राशि मुनाफे के रूप में प्राप्त होता है।
गांवों में भी आपने देखा होगा, कि जो गांव के धनवान लोग हैं वे लोगों को ब्याज पर पैसे देते हैं, ब्याज पर पैसे लेने वाले व्यक्ति को कोरे कागज में लिखकर देना होता है, कि उक्त राशि ब्याज सहित इतने दिनों के अंदर वापस करेंगे या फिर कोई कीमती सामग्री को गिरवी के रूप में रखना पड़ता है ,पर यह सहीं तरीका नहीं है ,यदि वह व्यक्ति पैसा नहीं लौटाता है तो कानूनी एक्शन नहीं ले सके |
साहूकारी लाइसेंस के लिए आपके पास 5 से 10 लाख रूपये हो यह जरूरी नहीं है आप एक लाख उससे कम राशि में भी साहूकारीता शुरू कर सकते हैं, यह एक अच्छा स्वरोजगार हो सकता है। तो चलिए आज हम जानते हैं कि आप सहकारिता लाइसेंस कैसे बना सकते हैं और इससे क्या-क्या फायदे हो सकते हैं |
साहूकारी लाइसेंस क्या है-
साहूकारी लाइसेंस क्या है ? हम आसान से शब्दों में समझाने का प्रयास करते हैं। साहूकारी लाइसेंस एक ऐसा लाइसेंस है ,जो लीगल तरीके से आपको ब्याज पर पैसा देने या गिरवी रखने का अनुमति प्रदान करता है। यदि आप साहूकारी लाइसेंस बनवाकर ब्याज पर पैसा देते हैं और कोई व्यक्ति उसे वापस करने से आनाकानी करता है, तो उस स्थिति में आप लीगल तरीके से कानूनी एक्शन ले सकते हैं।
साहूकारी लाइसेंस के फायदे-
♦ साहूकारी लाइसेंस ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
♦ लीगल तरीके से ब्याज पर पैसे दे सकते हैं।
♦ बहुत ही कम रुपए से शुरुआत कर सकते हैं।
♦ स्वरोजगार का एक अच्छा तरीका हो सकता है।
♦ इसके लिए आपको किसी जमीन या मकान के लिए इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं होगी,छोटी सी जगह पर शुरुआत कर सकते हैं।
♦ जो व्यक्ति आपसे ऋण लिया है, उससे आप लीगल तरीके से पैसे वापस ले सकते हैं।
साहूकारी लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज-
♦ आवेदन पत्र
♦ शपथ पत्र
♦ चालान ( बैंक में चालान जमा करना है ,राशि की जानकारी आप ततहसील कार्यालय से ले सकते हैं )
♦ पैन कार्ड
♦ आधार कार्ड
♦ इनकम टैक्स रिटर्न्स
♦ नवीनीकरण की स्थिति में पुराना पंजीयन क्रमांक
(सभी दस्तावेजों का अलग -अलग पीडीऍफ़ फाइल बना लेना है ,और मोबाइल या लेपटॉप में सुक्षित रख लेना है |)
साहूकारी लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-
स्टेप 1- साहूकारी लाइसेंस हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ राजस्व न्यायालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करना है तथा उसके सर्च बार में cg revenue court या राजस्व न्यायलय छत्तीसगढ़ टाइप कर सर्च करना है। उसके बाद छत्तीसगढ़ राजस्व न्यायालय का अधिकारिक वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आप तो उस पर क्लिक करना है।
इस तरह आपका आवेदन सम्बन्धित जिले के राजस्व न्यायलय को प्रेषित हो जायेगा और आपको एक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा ,जिसे नोट कर रख लेना है | सम्बन्धित राजस्व न्यायलय में अनुमोदन के पश्चात् आपका साहूकारी लाइसेंस बन जायेगा |
👉साहूकारी लाइसेंस हेतु आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
साहूकारी लाइसेंस बना की नहीं ,ऑनलाइन चेक करें –
आपने जो साहूकारी लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हैं ,वह बना की नहीं चेक करने के लिए होम पेज पर महत्वपूर्ण सुविधाएँ /रिपोर्ट्स के इंटरफेस पर क्लिक करना है और आवेदन क्रमांक दर्ज कर सर्च करना है | इससे आपके आवेदन की स्थिति पता चल जाएगी |
👉साहूकारी लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें