हेलो फ्रेंड्स, भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 2024-25 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं , इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से बारहवीं तक प्रतिमाह 1000 रूपये छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है।
राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2024- 25 हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय /शासकीय अनुदान प्राप्त /स्थानीय निकाय के विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्र निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा प्रत्येक विकास खंड में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
👉परीक्षा केंद्र की सूची यहाँ से डाउनलोड करें
आवेदन कब, कहां और कैसे-
♦ राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य परीक्षा 2024-25 हेतु कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को 31 अगस्त 2022 तक पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन सह प्रवेश पत्र में आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर अध्ययनरत विद्यालय में प्राचार्य के पास जमा करना होगा।
♦ 5 सितंबर 2025 तक संबंधित प्राचार्य को प्राप्त आवेदन पत्र एवं सूची विकासखंड के निर्धारित परीक्षा केंद्र में जमा करना है , परीक्षा केंद्र की सूची आप नीचे दिए गए पीडीएफ को डाउनलोड कर देख सकते हैं।
♦ 9 सितंबर 2025 तक परीक्षा केंद्र अध्यक्ष द्वारा रोल नंबर आवंटित नॉमिनल रोल एवं सीडी एससीईआरटी छत्तीसगढ़ रायपुर में जमा करना होगा।
♦ 6 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 दो पाली में होगा जिसमें पेपर एक प्रातः 10:00 बजे से 11:30 बजे तक, पेपर दो दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक।
👉आवेदन का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें
राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 हेतु पात्रता-
♦ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय विद्यालय, शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विद्यालय के कक्षा आठ में अध्ययनरत विद्यार्थी जो पिछली कक्षा (सातवीं) में 55 प्रतिशत (sc/st हेतु 5% छूट ) अंक के उत्तरण होना आवश्यक है जनरल प्रमोशन की स्थिति में प्रतिशत की बाध्यता नहीं है।
♦ चयनित विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से बारहवीं तक प्रतिमाह ₹1000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
♦ विद्यार्थी के पिता/पालक का वार्षिक ₹350000 से अधिक नहीं होना चाहिए।
♦ शासन द्वारा प्रदत छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थी को किसी एक छात्रवृत्ति का ही लाभ मिल सकेगा।
इसके अलावा जैसा कि हम ऊपर बता ही चुके हैं केंद्रीय विद्यालय/ नवोदय विद्यालय /आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र इसके लिए पात्र नहीं है।
आवश्यक दस्तावेज जो ऑफलाइन आवेदन के साथ सबमिट करना है-
♦ आवेदन पत्र
♦ कक्षा सातवीं उत्तीर्ण अंकसूची( जनरल प्रमोशन की स्थिति में अंकसूची की बाध्यता नहीं है)।
♦ पिता पालक की सभी स्रोतों से सत्र 2021-22 का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वार्षिक आय प्रमाण पत्र।
♦ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र।
♦ यदि विद्यार्थी के पिता या पालक शासकीय/ अर्ध शासकीय कर्मचारी हैं तो उनके विभागीय सक्षम अधिकारी द्वारा जारी सत्र 2021-22 का वार्षिक आय प्रमाण पत्र।
👉अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
9th में पढ़ रहे छात्र क्या इस फार्म को भर सकते हैं।
11 th class vale bhi dal sakte hai
8 me adhyayanrat hona jaruri hai
8 me adhyayanrat hona jaruri hai