हेलो फ्रेंड्स, कर्मचारी हित से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है आज हम आपसे छत्तीसगढ़ शासन के घोषणा के अनुरूप 2004 तथा उसके बाद की नियुक्ति में पुरानी पेंशन बहाली के बाद PRAN नंबर के स्थान पर राज्य कार्यालय द्वारा जनरेट किए गए सामान्य भविष्य निधि खाता क्रमांक चेक करने से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं। इसलिए पूरी आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़ें।
2004 तथा उसके बाद वाली नियुक्ति में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा के बाद प्रान नंबर के स्थान पर जीपीएफ अकाउंट ओपन करने हेतु फॉर्म फिल अप करने की बात कही जा रही थी। इसके लिए बकायदा जीपीएफ ओपनिंग फॉर्म विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया जा रहा था ,परंतु इसमें संशोधन करते हुए राज्य कार्यालय द्वारा ऑटोमेटिक जीपीएफ अकाउंट जनरेट कर दिया गया है।
माह अप्रैल से एनपीएस कटौती बंद-
छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर द्वारा दिनांक 26 अप्रैल 2022 को शासन के समस्त विभागों को जारी निर्देश के अनुसार दिनांक 1 नवंबर 2004 एवं उसके पश्चात नीति राज्य शासन के कर्मचारी हेतु पुरानी पेंशन योजना लागू करने के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में नवीन अंशदाई पेंशन योजना के अंतर्गत की जा रही मासिक कटौती समाप्त कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – मेडिकल ,el ,gpf , रिम्बर्समेंट सहित कई परिपत्र
छत्तीसगढ़ वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार माह अप्रैल 2022 के वेतन से 01.11. 2004 तथा उसके बाद की नियुक्ति वाले कर्मचारियों के मूल वेतन से नवीन अंशदाई पेंशन योजना के स्थान पर सामान्य भविष्य निधि योजना के अंतर्गत मूल वेतन से न्यूनतम 12 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।
ऐसे चेक करें अपना gpf अकाउंट नम्बर –
स्टेप 1- 2004 तथा उसके बाद वाली नियुक्ति में राज्य कार्यालय द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा के परिणाम स्वरूप ऑटोमेटिक जनरेट किया गया जीपीएफ खाता क्रमांक देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करना है तथा उसके सर्च बार में ekosh cg टाइप कर सर्च करना है। सर्च करते ही छत्तीसगढ़ संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
इसे भी पढ़ें – बिल स्टेटस ऐसे चेक करें
स्टेप 2- इस तरह संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ के वेबसाइट का home पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में आप विभिन्न प्रकार के प्रपत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें el, मेडिकल लीव, मेडिकल रीइंबर्समेंट बिल ,TA ,GPF एडवांस आदि | प्रपत्र डाउनलोड करने की पूरी जानकारी हम अपने पिछली पोस्ट में साझा कर चुके हैं। आप वहां से डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं। GPF खाता क्रमांक के लिये आपको बायीं दिए गए online system के अंतर्गत Employee corner पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- अब ekosh cg में कर्मचारी लॉगिन हेतु आईडी और पासवर्ड दर्ज करने का इंटरफेस ओपन हो जाएगा। आईडी में आपको अपना कर्मचारी कोड दर्ज करना है, फिर पासवर्ड में न्यूनतम आठ अंकों का पासवर्ड दर्ज करने के पश्चात कैप्चा कोड को एंटर कर login पर क्लिक करना है।
यदि पासवर्ड गलत बताता है या फिर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं ,तब आपको पासवर्ड रिसेट करना होगा, जिसकी जानकारी आपको हमारे वेतन पर्ची डाउनलोड करने से जुड़ी आर्टिकल में मिलेगी । जिसका लिंक नीचे उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – ekosh पासवर्ड रिसेट तथा वेतन पर्ची डाउनलोड करने की पूरी प्रकिया
स्टेप 4- इस तरह आप ekosh में सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे , लॉगइन होने के पश्चात आपको 4 तरह का इंटरफेस दिखाई देगा। Employee detail report ,pay slip GPF/DPF/CPS/CGPF/schedule ,contribution report आपको उक्त विकल्पों में से Employee detail report पर क्लिक करना है।
स्टेप 5- अब पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको 5 तरह का इंटर फेस दिखाई देगा जो कि इस प्रकार है
* personal detail व्यक्तिगत विवरण
* contact /other detail संपर्क ,अन्य विवरण
* bank detail बैंक विवरण
* detail of the appointment under the state government राज्य शासन के अंतर्गत नियुक्ति का विवरण
* family /nominee detail परिवार/ नामांकन विवरण
आपको ऊपर दिए गए विकल्पों में से detail of the appointment under the state government राज्य शासन के अंतर्गत नियुक्ति का विवरण पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही राज्य शासन के अंतर्गत आपके नियुक्ति का पूरा विवरण प्रदर्शित होने लगेगा। आप छत्तीसगढ़ सामान्य निधि खाता क्रमांक में जाकर आप अपना जीपीएफ खाता क्रमांक चेक कर सकते हैं।
👉अपना gpf अकाउंट नम्बर चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर भेजें साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें ताकि पुरानी पेंशन बहाली के बाद कर्मचारियों को शासन द्वारा जनरेट किये गये gpf अकाउंट नम्बर को चेक कर सकें | इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजित जरुर करते रहें |
Thank you🙂
Very nice
शिक्षक(L.B) संवर्ग 1998-99जिनकी नियुक्ति है और पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है उनके लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जा रही है इ कोष में इनकी की प्रथम नियुक्ति 2018 दिखा रहा है जबकि इनकी प्रथम नियुक्ति 1998 की है ऐसे में इनको पेंशन बहुत कम मिलेगा कृपया करके हमें हमारी प्रथम नियुक्ति 1998 से पेंशन की गणना किया जाए।
विभाग ही जानकारी दे पायेगा सर जी