जी हां! अब कोई वेंडर नहीं कह सकता ,आपके शाला का अनुदान राशि उनके एकाउंट पर नहीं आया है, दिखाएं पूरा प्रूफ। शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु जारी अनुदान राशि का pfms के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान लगभग सभी स्कूलों द्वारा पूर्ण कर लिया गया है, परंतु कुछ स्कूलों में pfms के माध्यम से भुगतान सफल हो पाया है या नहीं या स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण शिक्षक काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
आज हम pfms पोर्टल के माध्यम से किए गए आपके शाला अनुदान का भुगतान सफल हुआ या नहीं चेक करने से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं, यदि आपको लगता है कि आपके स्कूल में भी इसी तरह की समस्या है तो आपको इस जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए।
दरअसल स्कूलों को शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु जारी शाला अनुदान राशि का व्यय पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम से किया जाना था, चूंकि pfms के माध्यम से पहली बार शाला अनुदान राशि का व्यय भुगतान किया गया । भुगतान का यह तरीका स्कूलों के लिए नया होने के कारण कई तरह से परेशानी हो रही थी। जिसके कारण कई शिक्षक अभी तक स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि उनके द्वारा किया गया ऑनलाइन भुगतान सफल हुआ है या नहीं।
इसे भी पढ़ें – अपने pfms लॉग इन पर vendors कैसे ऐड करें
नए वित्तीय वर्ष शुरू होते ही अकाउंट हुआ जीरो-
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक जिले में कम से कम 10 से 20% स्कूल ऐसे हैं, जहां शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु जारी शाला अनुदान राशि का उपयोग 31 मार्च 2025 तक नहीं कर पाने के कारण राशि लैप्स हो गया है। हालांकि राज्य कार्यालय द्वारा स्पष्ट कर दिया गया था, कि 31 मार्च 2025 तक ही वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जारी राशि का व्यय भुगतान किया जा सकता है, परंतु ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया में कई तरह की तकनीकी दिक्कत आ रही थी ,जिसके कारण भुगतान सम्भव नहीं हो पाया।
इसे भी पढ़ें – bulk customization के माध्यम से एक से अधिक vendors को भुगतान कैसे करें
लॉगिन हेतु ध्यान रखने योग्य बातें-
जैसा की आपको विदित है प्रत्येक स्कूलों को दो तरह का लॉगइन आईडी और पासवर्ड जारी किया गया है। maker और checker दूसरे शब्दों में आप इसे approver और data operator के रूप में समझ सकते हैं। वेंडर्स को भुगतान प्रक्रिया सफल हुआ या नहीं जानने के लिए data operator के आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन होना है। इसके अतिरिक्त आपको आपके द्वारा प्रिंट किये गये print payment advice (PPA) में दिए गये payment advice no. की आवश्यकता होगी |
इसे भी पढ़ें – pfms पोर्टल पर वेंडर भुगतान वाउचर कैसे बनाएं
कैसे चेक करें वेंडर को किए गए भुगतान सफल हुआ है या नहीं-
स्टेप 2- pfms के वेबसाइट पर क्लिक करते ही उसका होम पेज प्रदर्शित होने लगेगा, यहां आपको दायीं ओर दिए गए login के इंटरफ़ेस पर क्लिक करना है, इस तरह आईडी और पासवर्ड दर्ज करने का पेज ओपन हो जाएगा आपको maker (कोषाध्यक्ष) के आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना है तथा login पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 – इस तरह आप pfms पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे, अब आपको बाई बांयी ओर दिए गए ऑप्शन में से reports पर क्लिक करना है, इसके पश्चात पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको ऊपर भाग में दिए गए विकल्पों में से E-paymemt पर क्लिक करना है। अब E-payment के अंतर्गत 5 तरह का इंटर फेस दिखाई देगा ,आपको पहले वाले इंटरफेस EP4- E-payment debit and credit status details पर क्लिक करना है।
स्टेप 4- अब ई पेमेंट डेबिट एंड क्रेडिट स्टेटस डीटेल्स का पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको जो जानकारी इंटर करना है या चयन करना है वह इस प्रकार है-
♦ search based on- advice no
सभी जानकारी फिल करने के बाद अंत में view report पर क्लिक करना है।
स्टेप 5- इस तरह शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु जारी अनुदान राशि से आपने जिस-जिस वंडर को भुगतान किए हैं उसकी पूरी डिटेल प्रदर्शित होने लगेगी। इसमें आप सीरियल नंबर, स्कूल का नाम, राज्य का नाम, एडवाइज जनरेशन डेट, टोटल नंबर ऑफ क्रेडिट, बैंक डेबिट ट्रांजैक्शन आईडी, डेबिट बेच नंबर आदि चेक कर सकते हैं। ( यहाँ हो सकता है एक से अधिक स्कूल /राज्य का डिटेल प्रदर्शित हो सकता है ,आपको अपने शाला जानकारी चयन करना है ) यदि आपने bulk payment किए हैं ,तो जितने vendors को आपने एक साथ भुगतान किये हैं, उसकी संख्या प्रदर्शित होने लगेगी आपको उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 6- इस तरह आपके द्वारा bulk expenditure के माध्यम से किए गए बिल भुगतान की vendor वाइज अमाउंट, एडवाइज जनरेशन डेट ,डेबिट अमाउंट , डेबिट /क्रेडिट बैंक ट्रांजैक्शन आईडी आदि प्रदर्शित होने लगेगी, यदि किसी वेंडर को किए गए भुगतान सफल नहीं हुआ है ,तो आप यहां से आसानी से उसके जानकारी चेक कर सकते हैं।